Wednesday, September 30, 2020

राजघराने से ताल्‍लुक रखते थे SD Burman, चप्‍पल चोरी न हो इसलिए अपनाते थे ये उपाय

सचिन देव बर्मन। भारतीय म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का वो नाम जिसकी तरह बनना हर किसी का सपना रहा है। त्र‍िपुरा राजघराने से ताल्‍लुक रखने वाले एसडी बर्मन साहब ने 1937 में शुरुआत तो बंगाली फिल्‍मों से की थी, लेकिन हिंदी फिल्‍मों में संगीत को उन्‍होंने नया मुकाम दिया। 100 से ज्‍यादा फिल्‍मों के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एसडी बर्मन साहब ने लता मंगेशकर से लेकर मोहम्‍मद रफी, किशोर कुमार से लेकर मुकेश तक हर किसी के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचाया। बर्मन साहब जितने बेहतरीन संगीतकार थे, उससे कहीं ज्‍यादा दिलचस्‍प इंसान थे। उनके बारे में ऐसे कई किस्‍से हैं, जो आज भी फिल्‍मी दुनिया की हर शाम को खुशनुमा बना देते हैं।

Birthday Special: Untold Stories of Music music maestro Sachin Dev Burman सचिन देव बर्मन ने भारतीय फिल्‍मों में संगीत को एक नई ऊंचाई दी थी। 100 से ज्‍यादा फिल्‍मों में उन्‍होंने संगीत दिया। उनकी विरासत को पंचम दा ने आगे बढ़ाया। लेकिन करियर के इतर असल जिंदगी में भी एसडी बर्मन साहब बड़े मजेदार इंसान थे। सुनिए उनके कुछ मजेदार किस्‍से।


राजघराने से ताल्‍लुक रखते थे SD Burman, चप्‍पल चोरी न हो इसलिए अपनाते थे ये उपाय

सचिन देव बर्मन। भारतीय म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का वो नाम जिसकी तरह बनना हर किसी का सपना रहा है। त्र‍िपुरा राजघराने से ताल्‍लुक रखने वाले एसडी बर्मन साहब ने 1937 में शुरुआत तो बंगाली फिल्‍मों से की थी, लेकिन हिंदी फिल्‍मों में संगीत को उन्‍होंने नया मुकाम दिया। 100 से ज्‍यादा फिल्‍मों के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एसडी बर्मन साहब ने लता मंगेशकर से लेकर मोहम्‍मद रफी, किशोर कुमार से लेकर मुकेश तक हर किसी के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचाया। बर्मन साहब जितने बेहतरीन संगीतकार थे, उससे कहीं ज्‍यादा दिलचस्‍प इंसान थे। उनके बारे में ऐसे कई किस्‍से हैं, जो आज भी फिल्‍मी दुनिया की हर शाम को खुशनुमा बना देते हैं।



इंडस्‍ट्री में मशहूर हैं कंजूसी के क‍िस्‍से
इंडस्‍ट्री में मशहूर हैं कंजूसी के क‍िस्‍से

बंगाल प्रेजिडेंसी में 1 अक्‍टूबर 1906 को पैदा हुए एसडी बर्मन की मां राजकुमारी निर्मला देवी थीं। वह मण‍िपुर की राजकुारी थीं, जबकि उनके पिता एमआरएन देव बर्मन त्रिपुरा के महाराज के बेटे थे। सचिन देव बर्मन 9 भाई-बहन थे। पांच भाइयों में वह सबसे छोटे थे। यह दिलचस्‍प है कि राजघराने से ताल्‍लुक रखने के बावजूद सचिन देव बर्मन के कंजूसी के किस्‍से पूरी इंडस्‍ट्री में मशहूर हैं। यही नहीं, वह नाराज भी जल्‍दी हो जाते थे और पलभर में ही नाराजगी दूर भी हो जाती थी।



फुटबॉल के शौकीन थे, टीम हारती तो नहीं बनाते थे खुशनुमा गीत
फुटबॉल के शौकीन थे, टीम हारती तो नहीं बनाते थे खुशनुमा गीत

एसडी बर्मन खर्च नहीं करते थे। इसलिए उन्‍हें इंडस्‍ट्री में बहुत से लोग कंजूस कहते थे। लेकिन उन्‍हें खाने-पीने का भी उतना ही शौक था। फुटबॉल उन्‍हें बहुत पसंद था। बताया जाता है कि एक बार जब मोहन बगान की टीम हार गई तो उन्होंने गुरुदत्त से कहा कि आज वह खुशी का गीत नहीं बना सकते हैं। कोई दुख वाला गीत है तो बनवा लो।



रेडियो स्‍टेशन से की थी शुरुआत
रेडियो स्‍टेशन से की थी शुरुआत

अभिमान, ज्वेल थीफ, गाइड, प्यासा, बंदनी, सुजाता, टैक्सी ड्राइवर जैसी फिल्‍मों में ऐतिहासिक संगीत देने वाले एसडी बर्मन ने म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में स‍ितारवादन के साथ कदम रखा था। कोलकाता यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद वह 1932 में कलकत्ता रेडियो स्टेशन पर गायक के तौर जुड़े।



चप्‍पल चोरी का डर और तरकीब
चप्‍पल चोरी का डर और तरकीब

एसडी बर्मन साहब का मजाकिया अंदाज खास मशहूर रहा है। उनके बेटे आरडी बर्मन की बायोग्राफी में खगेश देव बर्मन ने लिखा है, 'मंदिर में घुसने से पहले सचिन देव बर्मन साहब जूते या चप्‍पल की जोड़ी एकसाथ नहीं रखते थे। वह एक चप्‍पल कहीं तो दूसरी चप्‍पल कहीं और रखते थे। जब उनसे किसी ने इसके बारे में पूछा तो उन्‍होंने जवाब दिया- आजकल चप्‍पल चोरी की वारदात बढ़ गई हैं। इस पर उनके साथी ने पूछा कि यदि चोर ने चप्‍पल के ढेर में से दूसरी चप्‍पी भी निकाल ली तो? इस पर एसडी बर्मन ने जवाब दिया कि यदि चोर इतनी मेहनत करता है, तो वह वाकई इसे पाने का हकदार है।'



साहिर लुध‍ियानी से 1 रुपये का झगड़ा
साहिर लुध‍ियानी से 1 रुपये का झगड़ा

एसडी बर्मन और साहिर लुधियानवी के बीच हुई अनबन भी इंडस्‍ट्री में बहुत मशहूर है। गुरु दत्त अपनी फिल्‍म 'प्यासा' बना रहे थे। इस अनबन की वजह थी गाने का क्रेडिट किसे मिले। एसडी बर्मन के जीवन पर किताब लिखने वाली लेखिका सत्या सरन ने एक इंटरव्‍यू में बताया, 'यह मामला इतना बढ़ गया था कि साहिर लुध‍ियानवी ने सचिनदेव बर्मन से कहा कि वह एक रुपये अधिक फीस चाहते हैं। इस जिद के पीछे साहिर का तर्क यह था कि एसडी के संगीत की लोकप्रियता में उनका बराबर का हाथ था। एसडी बर्म ने शर्त को मानने से इनकार कर दिया और फिर दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया।'



लता मंगेशकर से भी हुई थी अनबन
लता मंगेशकर से भी हुई थी अनबन

एसडी बर्मन साहब का लता मंगेशकर से भी झगड़ा हुआ था। एक बार रेडियो इंटरव्यू में लता जी ने कहा, 'हमारी अनबन 1958 की फिल्म 'सितारों से आगे' के एक गीत को लेकर हुई थी। मैंने 'पग ठुमक चलत...' गीत रिकॉर्ड किया तो पंचम दा बहुत खुश हुए और इसे ओके कर दिया। लेकिन बर्मन साहब परफेक्शनिस्ट थे। उन्होंने मुझे फोन किया कि वो इस गीत की दोबारा रिकॉर्डिग करना चाहते हैं। मैं कहीं बाहर जा रही थी, इसलिए मैंने मना कर दिया। बर्मन साहब इस पर नाराज हो गए। इसके बाद कई साल तक हम दोनों ने साथ में काम नहीं किया।'



...तब पंचम दा ने प‍िता को मनाया
...तब पंचम दा ने प‍िता को मनाया

लता और सचिन देव बर्मन की इस अनबन को उनके बेटे आरडी बर्मन यानी पंचम दा ने ही सुलझाया था। चार साल बाद 1962 में जब राहुल देव बर्मन अपनी फिल्म 'छोटे नवाब' का म्‍यूजिक कंपोज कर रहे थे, तब उन्होंने पिता एसडी बर्मन से कहा कि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर के तौर पर वह अपनी पहली फिल्म में लता दीदी से गाना गवाना चाहते हैं। इसके बाद दोनों बाप-बेटे में काफी देर बातचीत हुई और आख‍िरकार एसडी बर्मन मान गए।



सचिन देव बर्मन और सचिन तेंदुलकर का कनेक्‍शन
सचिन देव बर्मन और सचिन तेंदुलकर का कनेक्‍शन

यह बात भी दिलचस्‍प है कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी एसडी बर्मन के ही कारण पड़ा है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर के दादा सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे। उन्‍होंने ही प्रेरित होकर अपने पोते का नाम सचिन तेंदुलकर रखा था। सचिन देव बर्मन की याद में त्र‍िपुरा सरकार हर साल सचिन देव बर्मन मेमोरियल अवॉर्ड भी देती है। 31 अक्‍टूबर 1975 को एसडीबर्मन साहब का निधन हो गया। साल 2007 में एसडी बर्मन की याद में सरकार ने डाक टिकट भी जारी किया।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GeKBLp
via IFTTT

महेन्द्र सिंह धोनी और साक्षी ओटीटी पर लेकर आ रहे हैं वेब सीरीज़, बताया-कैसी है इसकी कहानी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी फिलहाल ओटीटी प्लैटफॉर्म को लेकर खबरों में छाए हैं। जी हां, खबर है कि धोनी और साक्षी मिलकर बहुत जल्द एक ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज लेकर हाजिर हो रहे हैं। बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 में डॉक्युमेंट्री 'Roar Of The Lion' के साथ 'धोनी एंटरटेनमेंट' नाम की प्रॉडक्शन कंपनी बनाई थी। अब यही प्रॉडक्शन कंपनी अपनी वेब सीरीज की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज एक नए लेखक की उस किताब की अडॉप्शन होगी, जो अब तक रिलीज़ नहीं हुई है। आईएएनएस से हुई बातचीत में अपने प्रॉडक्शन हाउस की इस वेब सीरीज़ को लेकर साक्षी ने कई बातें बताई। साक्षी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम बढ़ाने के धोनी के फैसले पर आईएएनएस से बातचीत की। साक्षी ने कहा, 'मैंने क्रिएटिव ऐक्शन को लेकर अपने विचार और सोच की तरफ काफी ध्यान दिया है।' उन्होंने कहा कि जब हम 'रोर ऑफ द लॉयन' बना रहे थे, तभी हमें लगा था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने का यह सही मौका है। साक्षी ने बताया कि यह पौराणिक साइंस फिक्शन पर बेस्ट स्टोरी है, जिसमें एक रहस्यमय अघोड़ी की कहानी होगी। बता दें कि इस प्रॉडक्शन हाउस का ज्यादातर काम साक्षी खुद देखती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस कंपनी से जुड़ा किसी भी तरह का फैसला माही और वह साथ में मिलकर करती हैं, जिसमें टीम से भी सलाह लिया जाता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30mPYPk
via IFTTT

वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे अनुराग कश्‍यप, यौन शोषण मामले में पूछताछ शुरू

यौन शोषण के आरोप झेल रहे फिल्‍ममेकर अनुरागर कश्‍यप गुरुवार को पूछताछ के लिए मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने पहुंच गए हैं। ऐक्‍ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप के ख‍िलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए श‍िकायत दर्ज करवाई हैं, जिसके बाद अनुराग कश्‍यप को मुंबई पुलिस ने बुधवार को समन जारी किया था। अनुराग कश्‍यप को 11 बजे बुलाया गया था, जबकि वह समय से पहले सुबह 10 बजे ही थाने पहुंच गए हैं। दर्ज किया जाएगा अनुराग का बयान वर्सोवा पुलिस थाने में अनुराग कश्‍यप से पूछताछ की जाएगी और उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। अनुराग के साथ उनके वकील भी थाने पहुंचे हैं। पायल घोष जहां एक ओर अनुराग कश्‍यप की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, वहीं अनुराग ने वकील के जरिए बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है। सोशल मीडिया पर जारी किया था वीडियो बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि अनुराग और उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई। इसके बाद वह अनुराग से मिलीं। ऐक्ट्रेस ने बताया था कि तीसरी मुलाकात पर अनुराग ने उन्हें घर बुलाया था और वहां उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। अनुराग कश्‍यप ने घर बुलाने के लिए ऐक्‍ट्रेसे को कई मेसेज भी किए थे। राज्यपाल से भी मिल चुकी हैं पायल ऐक्ट्रेस पायल घोष मामले में महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी से भी मिल चुकी हैं। उनके साथ आरपीआई नेता रामदास आठवले भी थे। आठवले ऐक्‍ट्रेस का समर्थन कर रहे हैं और दोनों ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी की थी। राज्‍यपाल से मिलने के बाद पायल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महामहिम ने उन्‍हें सहयोग का आश्‍वासन दिया है। ऐक्‍ट्रेस ने मामले में राज्‍यपाल से अपील की थी कि अनुराग कश्‍यप को गिरफ्तार करवाया जाए। गिरफ्तारी नहीं हुई तो भूख हड़ताल पायल घोष ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस ने ऐलान किया है कि यदि अनुराग कश्‍यप की ग‍िरफ्तारी नहीं होती है तो वह भूख हड़ताल करेंगी। यही नहीं, ऐक्‍ट्रेस का यह भी कहना है कि उनकी जान को खतरा है। लिहाजा, उन्‍होंने केंद्र सरकार से Y कैट‍िगरी की सुरक्षा की मांग की है। अनुराग के समर्थन में कई ऐक्‍ट्रेसेस दूसरी ओर, अनुराग कश्‍यप को बॉलिवुड से समर्थन मिल रहा है। अनुराग कश्‍यप की दोनों पूर्व पत्‍न‍ियों आरती बजाज और कल्‍क‍ि केकला का अनुराग का सपोर्ट किया है। जबकि इंडस्‍ट्री से तापसी पन्‍नू, ऋचा चड्ढ़ा, माही गिल और हुमा कुरैशी समेत कई लोग अनुराग का समर्थन कर रहे हैं। इन सभी का कहना है कि अनुराग पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और वह ऐसा कुछ कभी नहीं कर सकते।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33jBHFb
via IFTTT

मल्टीप्लेक्स खुलने के ट्वीट पर ट्रोल ने किया अभिषेक बच्चन की जॉब पर कॉमेंट, मिला सॉलिड जवाब

अनलॉक 5 के तहत 15 अक्टूबर से थिअटर और मल्टीप्लेक्स खुलने की घोषणा हो चुकी है। इस अनाउंसमेंट के साथ ने खुशी जताई। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने उनका मजाक उड़ाया। अभिषेक ने बड़े धैर्य के साथ उस ट्रोल को तगड़ा जवाब दिया है। अभिषेक ने पॉजिटिव तरीके से दिया जवाब सिनेमाहॉल खुलने की खबर के साथ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, लेकिन क्या आप फिर भी जॉबलेस नहीं रहने वाले? इस पर अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया, दुख की बात है कि ये आपके (दर्शकों) के हाथ में हैं। अगर आपको हमारा काम पसंद नहीं आएगा, हमें हमारा अगला काम नहीं मिलेगा। इसलिए हम अपनी पूरी काबिलियत से बेहतरीन काम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सब बेहतरीन हो। जुलाई में हुआ था कोरोना, बॉब बिस्वास में आएंगे नजर यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन पर अक्सर इस तरह के कॉमेंट्स करते हैं और वह ऐसे ही पोलाइटली लोगों का मुंह बंद करवाने के लिए जाने जाते हैं। जुलाई में अभिषेक बच्चन को कोरोना हुआ था। ठीक हेने के बाद वह जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की सगाई में देखे गए थे। वर्कफ्रंट पर बात करें तो अभिषेक 'बॉब बिस्वास' में लीड रोल में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3in8FJ0
via IFTTT

फेवरेट गुलाबी शर्ट में नजर आए दिलीप कुमार, ट्विटर पर ऐक्टर ने लिखा मजेदार कैप्शन

दिलीप कुमार एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार अपनी गुलाबी शर्ट की वजह से। जी हां, सोशल मीडिया पर उनके गुलाबी टीशर्ट की खूब चर्चा हो रही है। दिलीप कुमार ने यह तस्वीर एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर की, जिसमें उनके साथ पत्नी सायरा बानो भी दिख रही हैं। दिलीप कुमार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह पिंक शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके साथ सायरा बानो भी दिख रही हैं और वह ऐक्टर का हाथ थामे नजर आ रही हैं। मजेदार यह है कि सायरा ने भी ठीक उसी गुलाबी शेड वाली सलवार सूट पहन रखी है, जैसी दिलीप कुमार की शर्ट है। दोनों फूलों से भरे खूबसूरत गार्डन का आनंद उठाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिलीप कुमार ने लिखा है, 'पिंक, फेवरेट शर्ट। ईश्वर की कृपा हम पर बनी रहे।' दिलीप कुमार की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर फैन्स खूब जमकर तारीफें कर रहे हैं। हाल ही में दिलीप कुमार पाकिस्तान में मौजूद अपनी हवेली को लेकर चर्चा में रहे थे। खबर थी कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने मशहूर अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार के पैतृक घरों को खरीदने का फैसला किया है। इन दोनों सुपर स्टार्स के पुश्तैनी घर पेशावर में जर्जर हालात में हैं और ध्वस्त किए जाने के खतरे का सामना कर रहे थे। खैबर-पख्तूनख्वा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गृहराज्य भी है। यहां की सरकार ने इन दोनों हवेलियों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया है। दिलीप कुमार का करीब 100 वर्ष पुराना पैतृक घर किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित में मौजूद है। यह घर जर्जर हालत में है और 2014 में तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। खान ने कहा कि इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों के मालिकों ने कई बार इसे तोड़कर कमर्शियल प्लाजा बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को रोक दिया गया क्योंकि पुरातत्व विभाग इनके ऐतिहासिक महत्व के कारण इन्हें संरक्षित करना चाहता था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36phwaK
via IFTTT

सुशांत केस: CBI सेक्शन 164 में दर्ज करेगी सिद्धार्थ पिठानी का स्टेटमेंट ताकि बदल न सके बयान

की मौत कैसे हुई इसकी जांच CBI कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के फ्लैटमेंट का बयान सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत दर्ज किया जाएगा। बता दें कि सुशांत की मौत के वक्त पिठानी वहां मौजूद थे। उनका बयान काफी महत्वपूर्ण है और सीबीआई का यह कदम काफी अहम माना जा रहा है। अब पलट नहीं सकेंगे सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत केस के सबसे अहम गवाह सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई काफी लंबे वक्त तक पूछताछ कर चुकी है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जांच एजेंसी ने पिठानी का बयान सेक्शन 164 के तहत दर्ज करने का फैसला लिया है ताकि इसे कोर्ट में पेश किया जा सके। बताया जा रहा है कि सीबीआई मजबूत केस तैयार करना चाहती है ताकि कोर्ट में केस खड़ा किया जा सके। रिपोर्ट्स थीं कि सिद्धार्थ पिठानी अपने बयान से कई बार पलट चुके हैं लेकिन सेक्शन 164 के तहत बयान दर्ज होने के बाद वह इससे पलट नहीं सकेंगे। इसलिए सीबीआई के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है। मौत के वक्त घर पर ही थे सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के रूम को लॉक देखकर सिद्धार्थ पिठानी ने ही चाबीवाले को बुलाया था और सुशांत की बहन को भी खबर दी थी। इस मामले में सिद्धार्थ पिठानी को भी शक के घेरे में रखा जा रहा है। सुशांत के परिवार ने भी आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ पहले परिवार के साथ थे फिर वह कहने लगे कि परिवार उन पर बयान देने के लिए दवाब बना रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ScEkSG
via IFTTT

कैलिफ़ोर्निया में चौराहे पर गूंजा 'Justice for Sushant', श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई के न्याय के लिए आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने लगातार वैसे अलग-अलग कई कैंपेन की झलकियां दिखाई हैं, जो देश से लेकर विदेश तक में अपने चहेते स्टार सुशांत के लिए लोगों ने शुरू किया। श्वेता ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैलिफोर्निया में लोग सुशांत के लिए नारेबाजी करते दिख रहे हैं। श्वेता ने कैलिफोर्निया में सुशांत के लिए न्याय की डिमांड करते दिख रहे कुछ लोगों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में किसी के हाथ में यूएस का झंडा है तो किसी के हाथ में इंडिया का। अन्य लोगों के हाथ में अलग-अलग प्लैकार्ड है, जिसपर सुशांत की तस्वीरें और जस्टिस फॉर सुशांत लिखा दिख रहा है। सभी एक स्वर में 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' कहते सुनाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने कैलिफोर्निया को धन्यवाद कहा है और लिखा है- जस्टिस फॉर सुशांत अब ग्लोबल डिमांड बन चुका है। इससे पहले श्वेता ने सोशल मीडिया पर फैन्स के एकजुट होने और एकता में ताकत की बात कही थी। बता दें कि केस की जांच में हो रही देरी पर परेशान परिवार पिछले दिनों बिहार के सीएम से मिलने पहुंचा था। कहा जा रहा है कि सुशांत की फैमिली उनके केस की जांच की धीमी गति से काफी दुखी है इसी सिलसिले में अब ऐक्टर के घरवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह, बहन और बहनोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। पिछले दिनों विकास सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था क‍ि सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं है। जांच की द‍िशा बदल गई है। मामला सुशांत की मौत का है, लेकिन अब ड्रग्‍स मामले की जांच ज्‍यादा हो रही है। सुशांत का परिवार ऐसे हालात में खुद को बेबस महसूस कर रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ifmysR
via IFTTT

क्षितिज प्रसाद ने मई से जुलाई तक 12 बार खरीदा था गांजा, घर के बाहर हुई थी डिलिवरी

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद जांच में NCB भी शामिल हो चुका है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के एक्स-एम्प्लॉयी को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। हालांकि क्षितिज का कहना था कि उन्हें फंसाया जा रहा है। अब IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी सोर्स ने खुलासा किया है कि क्षितिज प्रसाद ने 3 महीने में 12 बार गांजा खरीदा था। बिल्डिंग के बाहर ही डिलिवर हुआ था गांजा क्षितिज प्रसाद से करीब 24 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी सोर्स ने बताया है कि क्षितिज को बीते 3 महीने में करमजीत ने क्षितिज को कई बार गांजा दिया। हर बार 50 ग्राम गांजे के उन्होंने 3500 रुपये दिए और यह उनकी बिल्डिंग के बाहर ही डिलिवर किया गया था। सोर्स ने बताया, क्षितिज को मई से जुलाई तक कई बार गांजा दिया गया है। 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं क्षितिज प्रसाद रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने क्षितिज के घर से तलाशी ली तो उन्हें सिगरेट का एक बट मिला था। इसे गांजे के जॉइंट का हिस्सा माना जा रहा है। क्षितिज प्रसाद 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। ड्रग केस में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ हो चुकी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GeqZqL
via IFTTT

जूही चावला की फिल्में देख उनके बच्चों को होती है शर्मिंदगी, बेटे ने कहा था- हमें नहीं देखनी आपकी ऐसी फिल्में

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में कीं जो सिर्फ बच्चों और यंगर ऑडियंस के लिए थीं। बच्चों की फिल्म की वजह से से उन्होंने अपनी कुछ फिल्में अपने बच्चों को भी दिखानी चाही, लेकिन इसे देखने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिऐक्शन दिखाया उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।

Juhi Chawla says that her kids are very embarrassed to watch her films: जूही चावला ने बताया कि उनके बच्चे उनकी कोई भी फिल्म देखना नहीं चाहते। एक बार जब उनके हसबैंड ने बच्चों से 'हम हैं राही प्यार के' देखने की बात की तो बेटे ने मां से अजीब सवाल पूछा।


जूही चावला की फिल्में देख उनके बच्चों को होती है शर्मिंदगी, बेटे ने कहा था- हमें नहीं देखनी आपकी ऐसी फिल्में

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने बॉलिवुड में कई ऐसी फिल्में कीं जो सिर्फ बच्चों और यंगर ऑडियंस के लिए थीं। बच्चों की फिल्म की वजह से से उन्होंने अपनी कुछ फिल्में अपने बच्चों को भी दिखानी चाही, लेकिन इसे देखने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिऐक्शन दिखाया उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।



'मेरी फिल्में देखने में काफी शर्मिंदगी महसूस होती है मेरे बच्चों को'
'मेरी फिल्में देखने में काफी शर्मिंदगी महसूस होती है मेरे बच्चों को'

जूही ने कहा कि शायद ही उनकी किसी फिल्म को खासकर उनकी शुरुआती फिल्मों की बात करे तो उन्हें देखने में उनके बच्चों ने इंटरेस्ट लिया हो। जूही चावला ने बताया, 'दरअसल उन्हें मेरी फिल्में देखने में काफी शर्मिंदगी महसूस होती है, खासकर मेरी पुरानी फिल्में।'



'अर्जुन ने मुझसे पूछा कि मां, क्या इस फिल्म में रोमांस भी है?'
'अर्जुन ने मुझसे पूछा कि मां, क्या इस फिल्म में रोमांस भी है?'

उन्होंने बताया, 'इनफैक्ट मेरे पति जय मेहता ने बच्चों से कहा कि वे हम हैं राही प्यार के देखें, यह काफी क्यूट फिल्म है। इसके बाद अर्जुन ने मुझसे पूछा कि मां, क्या इस फिल्म में रोमांस भी है? और मैंने कहा कि हां, यह रोमांटिक कॉमिडी है।'



'बेटे ने कहा वो फिल्में देखना ही नहीं चाहता जिनमें आपका रोमांस हो'
'बेटे ने कहा वो फिल्में देखना ही नहीं चाहता जिनमें आपका रोमांस हो'

जूही ने आगे बताया, 'मेरी बातें सुनकर बेटे ने कहा मैं आपकी वो फिल्में देखना नहीं चाहता जिनमें रोमांस हो। यह बहुत अजीब लगता है। इसलिए मैं आपकी कोई भी फिल्में नहीं देख रहा, बस। वे मेरी कोई भी फिल्म देखना नहीं चाहते।'



'मैंने इस तरह के रिऐक्शन की उससे उम्मीद नहीं की थी'
'मैंने इस तरह के रिऐक्शन की उससे उम्मीद नहीं की थी'

जूही ने बताया कि बच्चों ने उनके काम की तारीफ केवल उनकी दो फिल्मों को देखकर की जिसमें 'मैं कृष्णा हूं' और 'चॉक ऐंड डस्टर' शामिल हैं। 'मैं कृष्णा हूं' प्यारी सी फिल्म है, जिसे दिखाने के लिए प्रिव्यू पर मैं बच्चों के क्लासमेट्स और उनके पैरंट्स को लेकर गई थी। उन्होंने वहां अच्छा समय बिताया। 'चॉक ऐंड डस्टर' देखने के बाद मेरे बेटे अर्जुन ने कहा कि यह अच्छी फिल्म थी औऱ इस फिल्म में मैंने वाकई अच्छा काम किया। मैं तो जैसे सातवें आसमान पर थी क्योंकि मैंने इस तरह के रिऐक्शन की उससे उम्मीद नहीं की थी।'





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3l6B2gt
via IFTTT

एसपी बाला सुब्रमण्यम के डॉक्टर ने याद किए वो 52 दिन, बताया- नेगेटिव आ चुका था उनका कोरोना...

महान गायक हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना से करीब 52 दिन तक संघर्ष करने के बाद वह जिंदगी की जंग हार गए। चेन्नई के MGM हॉस्पिटल में उनको ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। उस हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक सुब्रमण्यन ने मंगलवार को एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बाला सुब्रमण्यम के इलाज से जुड़ी बातें साझा की हैं। 'लेजंड के साथ 52 दिन' डॉक्टर ने एसपी बाला सुब्रमण्यम के साथ बिताए 52 दिनों को याद किया है। पोस्ट को टाइटल दिया है, 'इस लेजंड के साथ 52 दिन'। डॉक्टर दीपक ने बताया कि वह एसपी बाला सुब्रमण्यम के बड़े फैन रहे हैं और कई रातें उनके गाने सुनकर बिताई हैं। उन्होंने लिखा, हॉस्पिटल में रोजाना का रूटीन मेरे कमरे में भीड़भाड़ के बाद रातभर जो हुआ उसे डिसकस करना, राउंड लेना फिर ओटी जाना होता है। लेकिन बीते 52 दिन बहुत अलग थे। 4-5 घंटे मुझे उस इंसान के साथ बिताने होते थे जो मेरे दिल के बेहद करीब था। अचानक बिगड़ गई हालत लंबे लेटर में डॉक्टर दीपक ने बताया कि अगस्त में कोरोना होने के बाद जब बाला सुब्रमण्यम को आईसीयू ले जाना था तो वे लोग काफी झिझक रहे थे कि वह कैसे रिऐक्ट करेंगे। हालांकि उन्होंने तुरंत कहा, दीपक जो जरूरी हो वो करो। उन्होंने लिखा कि इस बीच कई तरह की अफवाहें चलती रहीं। वहीं उनके निधन के कुछ दिन पहले डॉक्टर्स उन्हें 20 मिनट तक बैठ पर बैठाने में सफल रहे। यह देखकर सभी बहुत खुश थे। लेकिन आखिरी के 48 घंटे में उनकी हेल्थ-कंडिशंस ने इतनी तेजी से यू-टर्न लिया कि किसी तरह के इलाज से मदद नहीं मिल सकी। डॉक्टर ने यह भी बताय कि एसपी बाला सुब्रमण्यम का कोरोना नेगेटिव हो चुका था लेकिन इस वायरस का उनकी हेल्थ पर बहुत खराब असर पड़ा था जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। डॉक्टर ने ये भी लिखा है कि उनके साथ बिताए 52 दिन उनके जीवन के सबसे यादगार पल रहेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SfiLkE
via IFTTT

अनुराग कश्यप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, एक्ट्रेस पायल घोष की एफआईआर पर आज पूछताछ के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया

मुंबई में रहने वाली साउथ की एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा लगाए रेप के आरोप में फंसे निर्माता अनुराग कश्यप से मुंबई पुलिस आज(गुरुवार को) सुबह 11 बजे पूछताछ करेगी। बुधवार को कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन से समन जारी हुआ है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि समन में उन्हें पुलिस ने बिना अनुमति मुंबई नहीं छोड़ने के लिए भी कहा है। हालांकि, एक्ट्रेस के आरोपों को कश्यप ने वकील के जरिए एक स्टेटमेंट जारी कर पूरी तरह से खारिज किया है और बेबुनियाद बताया गया है।

अनुराग कश्यप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
भारतीय दंड सहिता की धारा 376 (I)(महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप), 354(महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उसपर हमले), 341(किसी महिला को गलत तरीके से रोकना) और 342(किसी व्यक्ति को गलत ढंग से बंधक बनाना) के तहत अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें से 376 गैर जमानती धारा है, माना जा रहा है कि अगर कश्यप पर लगे आरोप में सच्चाई मिलती है तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।

पायल ने ट्वीट कर कहा-आशा करती हूं न्याय मिलेगा

मुंबई पुलिस के समन पर अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा,'अनुराग कश्यप को समन भेजने और कल वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाने के लिए धन्यवाद। आशा करती हूं न्याय मिलेगा... !!'

एक्ट्रेस ने शेयर किए कुछ पुराने ट्वीट
कश्यप को समन से पहले पायल घोष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि ये पोस्ट 'मीटू मूवमेंट' के वक्त के हैं। इसमें उन्होंने एक 'फेमस डायरेक्टर' का जिक्र किया है जिसने काम के बदले उन्हें 'फिजिकली फ्रेंडली' होने की सलाह दी थी। पायल ने ट्वीट करके कहा, मेरे कुछ पोस्ट जो #MeToo मूवमेंट के दौरान मेरे मैनेजर और मेरी फैमिली ने डिलीट करवा दिए थे। मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि #MeTooIndia का नाम कुछ और कर दूं क्योंकि #metooindia फेक है और प्रभावशाली लोगों का गुलाम है।

##

12 अक्टूबर 2018 के डिलीट ट्वीट में पायल ने लिखा है, '#MeToo तक ट्विटर को बाय कहने का वक्त है। #MeTooMovment आगे बढ़ता जा रहा है, यह मुझे गुस्सा दिला रहा है, मुझे कई बातें बताने का मन कर रहा है लेकिन मेरा परिवार मुझे इस पर कुछ कहने नहीं दे रहा और मेरे सारे ट्वीट्स डिलीट करवा दिए, नफरत को खत्म हो जाने दीजिए, फिर से प्यार फैलाने वापस आऊंगी।'

राज्यपाल से एक्ट्रेस ने की थी मुलाकात

इससे पहले मंगलवार को एक्ट्रेस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। इसमें उन्होंने अनुराग कश्यप से अपनी जान का खतरा बताया था। राजभवन से बाहर आकर एक्ट्रेस ने कहा था, 'रेप का आरोपी सड़क पर खुलेआम घूम रहा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।' राजभवन में एक्ट्रेस के साथ आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले भी मौजूद थे। एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर कश्यप को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। इसके ठीक एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ समन जारी किया है।

22 सितंबर को कश्यप पर दर्ज हुआ था रेप का केस

22 सितंबर को एक्ट्रेस ने फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक लोकेशन पर रेप किया था। अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्ट्रेस पायल घोष(दाएं) का आरोप है कि अनुराग कश्यप(बाएं) ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gon1vo

दीपिका, सारा और श्रद्धा की नहीं खत्म हुईं मुश्किलें, NCB ने कहा- नहीं दी है क्लीन चिट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन किया था। खबरें थीं कि ऐक्ट्रेसस को क्लीन चिट दे दी गई है। हालांकि एनसीबी ने बुधवार को इन दावों से इनकार कर दिया। क्लीनचिट मिलने की खबरें गलत एनसीबी अधिकारी का कहना है कि जो न्यूज आर्टिकल कह रहे हैं कि जिनसे पूछताछ हुई उन्हें क्लीनचिट दे दी गई है, इनका सच से कोई लेना-देना नहीं है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और करिश्मा से शनिवार को पूछताछ की थी। सारा ने सुशांत से रिलेशन पर दी थी जानकारी सारा अली खान जिन्होंने सुशांत के साथ 'केदारनाथ' में काम किया है, उनके साथ 5 घंटे पूछताछ चली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने इस बीच सुशांत और उनके रिलेशन के बारे में भी बात की थी। खबरें हैं कि सारा ने बताया कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। वहीं सारा ने सुशांत के रिलेशनशिप में लॉयल न होने की बात भी कही थी। उन्होंने बताया था कि वह ड्रग्स नहीं लेतीं। दीपिका ने बताए थे सिगरेट के कोड वर्ड्स वही दीपिका पादुकोण ने भी ड्रग्स लेने से इनकार किया था। दीपिका से जब चैट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आपस में दोस्तों के बीच उन्होंने अलग-अलग तरह की सिगरेट्स को कोड वर्ड्स दे रखे थे। वहीं दीपिका की मैनेजर करिश्मा ने भी यही बयान दिया था। रिपोर्ट्स हैं कि सभी के बयान इतने मैच कर रहे थे कि एनसीबी अधिकारी भी हैरत में थे। श्रद्धा ने कहा था ड्रग्स लेते थे सुशांत रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने भी सुशांत के ड्रग्स लेने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि वह 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थीं लेकिन वहां ड्रग्स नहीं ड्रिंक्स सर्व हुए थे। श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। वहीं रिपोर्ट्स थीं कि श्रद्धा ने बताया था कि सुशांत वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Gd9d7i
via IFTTT

कंगना रनौत ने शेयर की सेल्फी, कहा- आज का दिन है बहुत खास, चाहिए आप सबका आशीर्वाद

कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बाद अब सितारे या तो अपनी-अपनी शूटिंग पर लौट रह हैं या फिर अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन पर। कंगना रनौत जो लॉकडाउन के समय से अब तक अपने होमटाउन मनाली में रह रही थीं, वह भी अब साउथ इंडिया की ओर निकल रही हैं। कंगना रनौत ने खुद ट्वीट कर अपने रवाना होने की जानकारी दी है। कंगना ने ट्वीट कर कहा है, 'मेरे प्यारे दोस्तो, आज का दिन बहुत खास है। करीब 7 महीने बाद अपने काम पर वापस लौट रही हूं और अपनी सबसे महत्त्वाकांक्षी दो भाषाओं में बन रही फिल्म 'थलाइवी' के लिए साउथ रवाना हो रही हूं। महामारी के इस टेस्टिंग टाइम में आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है। ये सेल्फी आज सुबह ही ली हैं, उम्मीद है आपको पसंद आएगी।' अपनी इन सेल्फी में कंगना बेहद खुश दिख रही हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना ने फिल्म 'थलाइवी' के लिए डांस रिहर्सल की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थी। कंगना रनौत और कोरियॉग्रफर ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में कंगना कोरियॉग्रफर के साथ मुस्कुराते हुए खड़ी नजर आ रही थीं। तस्वीर देखकर लग रहा है लंबे ब्रेक के बाद वापस आने पर वह काफी उत्साहित हैं। वहीं, कोरियॉग्रफर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वही तस्वीरें शेयर की थीं। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक है। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट 'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। पहले यह फिल्म 26 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EOcMQL
via IFTTT

सांवले रंग की वजह से प्रियंका चोपड़ा के हाथ से गई थी कई फिल्में, बिपाशा बसु को रिश्तेदार कहते थे काली

महिलाओं की खूबसूरती को अक्सर उनके रंग से जोड़कर देखा जाता है। आमतौर पर गोरे रंग वाली लड़कियों को सुंदर माना जाता है और सांवली लड़कियों को समाज में दोयम दर्जे का समझा जाता है। हालांकि समय के साथ यह धारणा बदल गई है लेकिन कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी इस रंगभेद से गुजरना पड़ा है।

हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना को भी उनके सांवले रंग की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्हें काली और चुड़ैल तक कहा गया जिसका सुहाना ने करारा जवाब भी दिया। बॉलीवुड में और भी एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें अपने सांवले रंग की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन इससे घबराए बिना उन्होंने अपना मुकाम बनाया।

प्रियंका चोपड़ा

इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी अपने सांवले रंग की वजह से रंगभेद की शिकार हो चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था, मुझे रोल देने से इसलिए मना कर दिया गया था कि मैं कुछ ज्यादा ही ब्राउन हूं। रंगभेद से निपटने का तरीका एक ही है कि अपने काम से खुद को इतना प्रूफ कर दें कि सामने वाला आपके साथ टेबल पर बैठने को राजी हो जाए। मैं अपने देश में भी अपने काम के दम पर ही टिकी थी। मेरा काम बोलता है।

इसके अलावा बचपन में जब प्रियंका जब अमेरिका में पढ़ाई करने गई थीं तब भी उन्हें रंगभेद का शिकार होना पड़ा था। प्रियंका ने कहा था, 'जब मैं 12 साल की थी तो अमेरिका में स्कूली पढ़ाई के लिए गई थी। सब मुझे ब्राउनी कहकर बुलाते थे। मैंने जिंदगी में बहुत नस्लभेद सहा है। वो कहते थे कि हम भारतीय सिर हिलाकर बात करते हैं। हमारा मजाक उड़ाया जाता है। हम घर पर जो खाना बनाते हैं, उस खाने की महक का मजाक उड़ाया जाता है। इन्हीं तानों से तंग आकर मैंने अमेरिका छोड़ा और भारत आ गई।

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु को भी सांवले रंग की वजह से बचपन से ही ताने सुनने को मिले। इसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था। बिपाशा ने लिखा था, 'जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैंने अक्सर सुना कि मैं काली और सांवली हूं। जबकि मेरी मां भी डस्की ब्यूटी थीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह ही लगती थी। मुझे कभी पता नहीं चला कि मेरे रिश्तेदार इस बारे में चर्चा क्यों करते थे'।

जब में 15,16 साल की थी तब मॉडलिंग शुरू की। मैंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। हर न्यूजपेपर में खबर थी कि कोलकाता की सांवली लड़की विनर बनी। मैंने फिर सोचा कि मेरे नाम का पहला विश्लेषण सांवली क्यों है। फिर मैं न्यूयॉर्क और पेरिस गई मॉडलिंग करने के लिए और मुझे एहसास हुआ कि मेरे स्किन कलर के लिए मुझे यहां ज्यादा काम और ध्यान मिलता है। ये मेरी अलग खोज थी।

जब मैं वापस आई तो मुझे फिल्म के ऑफर मिलना शुरू हुए। आखिरकार मैंने अपनी पहली फिल्म की, मैं इंडस्ट्री से पूरी तरह अजनबी थी। अचानक ही मुझे अपना लिया गया और पसंद किया गया। मगर विश्लेषण जुड़ा रहा। सांवली लड़की ने अपनी डेब्यू फिल्म से ऑडियंस को इंप्रेस किया। मेरे ज्यादातर आर्टिकल में मैंने जितना काम किया उससे ज्यादा चर्चा मेरे रंग की थी। मैं इसे नहीं समझ पाई। मेरे ख्याल से सेक्सी एक पर्सनालिटी है ना कि रंग। क्यों मेरे सांवलेपन के चलते मुझे बाकी एक्ट्रेस से अलग समझा गया। मुझे ज्यादा फर्क नहीं समझ आता मगर लोग बनाते हैं।

यहां एक मानसिकता है खूबसूरती की और कैसे एक एक्ट्रेस को दिखना और बिहेव करना चाहिए। मगर मैं अलग थी। इसने मुझे कभी वो करने से नहीं रोका जो मुझे पसंद है। मैं कॉन्फिडेंट थी जो मैं बचपन से हूं। मेरा स्किन कलर मुझे डिफाइन नहीं करता। मुझे ये पसंद है और मैं इसे नहीं बदलना चाहती।

रेखा

रेखा शुरुआती दिनों में सांवली और मोटी हुआ करती थीं। बॉलीवुड में रेखा को 1970 में फिल्म 'सावन भादो ' में पहला ब्रेक मिला लेकिन उन्हें अपने सांवले रंग के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी जिसके बाद रेखा ने अपने लुक्स में जबरदस्त बदलाव किया। कहा जाता है कि इसके लिए उन्होंने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट लिया था। रेखा आज भी अपने समय की अभिनेत्रियों में सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आती हैं।

नंदिता दास

फायर जैसी बेहतरीन फिल्म में नजर आ चुकीं नंदिता भी अपने सांवले रंग के चलते परेशान रहीं। उन्हें इसी वजह से कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा।

नंदिता दास ने एक बार कहा था, 'हम अक्सर रंगभेद का शिकार होते रहते हैं। लोग कहते रहते हैं कि वह गोरी है। जैसे कि डार्क स्किन होना अच्छी बात नहीं है। फिल्मों और गानों में भी इसी बात को बढ़ावा दिया जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि गानों ने भी रंगभेद को बढ़ावा देने में अपना भरपूर योगदान दिया है। अक्सर गानों के बोल गोरे रंग की ओर ही इशारा करते हैं।

गानों में कलाइयां हमेशा गोरी ही रही हैं। गोरा रंग काला न पड़ जाए, गोरे रंग पर इतना गुमान कर, गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा जैसे गीतों से लेकर चिट्टियां कलाइयां वे, जैसे कई गाने हैं, जिसे सुनकर लोगों के जेहन में खूबसूरती की परिभाषा केवल गोरा रंग होकर रह गई है।

शहाणा गोस्वामी

'रॉक ऑन', 'रा.वन','हीरोइन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शहाणा गोस्वामी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था,'बॉलीवुड में मेरे जैसी सांवले रंग की लड़कियों की अपेक्षा गोरे रंग की लड़कियों को प्राथमिकता ज्यादा दी जाती है। मैं एक बार अपने सांवले रंग की वजह से एक फिल्म से बाहर निकाल दी गई थी।'

राधिका आप्टे

'पैडमैन','मांझी: द माउंटेन मैन','अंधाधुन' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रह चुकीं राधिका को भी अपने सांवले रंग की वजह इंडस्ट्री में लोगों के ताने सुनने पड़े थे। कई लोगों कहा कि वह इंडस्ट्री के लायक नहीं हैं, वह कभी अभिनेत्री नहीं बन सकतीं, लेकिन राधिका ने इन बातों की परवाह नहीं की। उन्होंने आलोचकों को अपने बेहतरीन काम के जरिए जवाब दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bollywood actresses who faced criticism for their dusky looks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ELwGvJ

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई कड़ी नाराजगी, जावेद अख्तर बोले- उन्होंने कैसे सोच लिया कि वे बच जाएंगे, कंगना बोलीं- मुझे योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है

यूपी पुलिस ने हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत के बाद उसके शव को मंगलवार रात के अंधेरे में जला दिया। इस दौरान उसके परिजनों तक को नहीं मौजूद रहने दिया गया। पुलिस की इस हरकत को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में काफी नाराजगी है और उन्होंने सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया है। हालांकि कंगना रनोट ने सरकार पर भरोसा जताते हुए उसी तरह का न्याय मांगा है।

इस घटना के विरोध में किए अपने ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा 'उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस की बलात्कार पीड़िता के शव की अंत्येष्टि रात में 2.30 बजे कर दी। ये काम बिना अनुमति और परिवार की गैर मौजूदगी में हुआ। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। उन्हें ये आत्मविश्वास क्यों है कि इस दुस्साहस के बाद भी वे बच जाएंगे। किसने उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया है।'

कंगना को सरकार पर है पूरा भरोसा

कंगना रनोट ने यूपी सरकार पर भरोसा जताते हुए लिखा, 'मुझे योगी आदित्यनाथ जी पर अटूट भरोसा है। जिस तरह प्रियंका रेड्डी के रेपिस्ट उसी जगह पर मारे गए थे, जहां उन्होंने उसका रेप किया था और उसे जिंदा जलाया था। हम भी उसी तरह का भावुक, स्वाभाविक और आवेग वाला न्याय चाहते हैं।'

##

प्रकाश राज बोले- यूपी पुलिस ने क्या कर डाला

एक्टर प्रकाश राज ने लिखा, 'आह.. बेहद निराशाजनक... हम किस चीज के गवाह बन रहे हैं, यूपी पुलिस ने क्या कर डाला... योगी आदित्यनाथ।'

##

फरहान ने बताया ना मिटने वाला धब्बा

फरहान अख्तर ने लिखा, '#हाथरस की घटना इस राष्ट्र के ताने-बाने पर हमेशा धब्बे की तरह रहेगी। उन सभी लोगों पर शर्म आती है जो ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों का बचाव करते हैं और इसे कवर करते हैं। पहले से ही टूटे और दुखी परिवार की बेटी को अंतिम संस्कार भी नहीं करने देना बिल्कुल बर्बर है। इंसानियत मर चुकी है।'

##

नगमा बोलीं- अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया

नगमा ने लिखा, 'उन्होंने परिवार पर अंत्येष्टि के लिए दबाव बनाया। योगी आदित्यनाथ ने पर्दा डालने की हर संभव कोशिश की। पुलिस से देर रात 2.45 बजे लड़की के शव को जलवा दिया। उन्होंने हमारे देश की बेटी का हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक एक सम्मानीय अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया।'

##

उर्मिला ने कहा ये अमानवीय है

उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, 'जब कोई महिलाओं के दुख को बेचकर सत्ता में आता है, और हाथरस की घटना पर पूरी तरह चुप रहता है। ये अमानवीयता से भी परे है। #मीडिया सर्कस चुप #वुमन राइट्स एक्टिविस्ट्स गायब नए भारत का चुनिंदा न्याय?'

##

प्रीति जिंटा ने कड़ी सजा देने की मांग की

##

गौहर खान ने इसे गुंडाराज बताया

##

ये है पूरा मामला

14 सितंबर को गैंगरेप की शिकार हुई दलित लड़की ने मंगलवार तड़के इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस लड़की का शव लेकर मंगलवार रात 12:50 बजे उसके पैतृक गांव पहुंची, लेकिन घरवालों को लाश नहीं सौंपी। आखिरी बार बेटी का चेहरा देखने के लिए माता-पिता और भाई तड़प उठे, लेकिन परिवार वालों की एक नहीं सुनी गई और रात 2:30 बजे शव जला दिया।

पुलिस पर आरोप है कि अंतिम संस्कार के दौरान पीड़ित परिवार के एक भी सदस्य को मौजूद नहीं रहने दिया, बल्कि पुलिस ने खुद ही लाश जला दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद अख्तर ने पुलिस की हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, वहीं कंगना ने यूपी सरकार पर भरोसा जताया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i9F0D6

सुहाना खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जब मैं 12 साल की थी, तब स्किन टोन की वजह से मुझे बदसूरत कहा गया था

शाहरुख खान की 20 साल की बेटी सुहाना खान ने उनके साथ हुए रंगभेद को लेकर दर्द बयां किया है। सुहाना के मुताबिक, जब वे 12 साल की थीं, तब उनकी स्किन टोन की वजह से उन्हें बदसूरत कहा गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लंबी पोस्ट लिखी है और कहा है कि बहुत जरूरी है कि रंगभेद के मुद्दे को फिक्स किया जाना चाहिए।

यह है सुहाना की पोस्ट

सुहाना ने अपनी पोस्ट में लिखा है- इस वक्त बहुत सी चीजें चल रही हैं और यह एक मुद्दा है, जिसे हमें फिक्स करने की जरूरत है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है, जो बिना किसी कारण हीन भावना से ग्रस्त होकर बड़े हुए हैं। यहां मेरे अपीयरेंस को लेकर सिर्फ कुछ कमेंट हैं।

जब मैं 12 साल की थी, तब मुझे मेरी स्किन टोन की वजह से पूरी तरह वयस्क हो चुके पुरुषों और महिलाओं द्वारा बदसूरत कहा गया था। बावजूद इसके कि वे असल में एडल्ट थे। दुखद यह है कि हम सभी भारतीय हैं, जो हमें ऑटोमैटिकली ब्राउन बनाता है।

जी हां हम अलग-अलग रंगों से आते हैं। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मेलानिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं। बस आप नहीं कर सकते। अपने ही लोगों से नफरत करने का यह मतलब है कि आप दर्द से असुरक्षित हैं।

मुझे खेद है, अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग और यहां तक कि आपके अपने परिवार वाले आपको कहते हैं कि अगर आपकी हाइट 5"7 नहीं है और आप फेयर नहीं हैं तो आप खूबसूरत नहीं हैं।
मुझे उम्मीद है कि यह जानने में आपको मदद मिलेगी कि मेरी हाइट 5"3 है और मेरा रंग ब्राउन है और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।

शॉर्ट फिल्म में दिख चुकीं सुहाना

सुहाना ने पिछले साल नवंबर में 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में काम किया था। अंग्रेजी में बनी इस 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म में सुहाना की परफॉरमेंस काफी सराही गई थी और उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्सुकता जाग गई थी।

हालांकि, शाहरुख ने कहा था कि फिल्मों में कदम रखने से पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें सुहाना अभी लंदन में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं। कोर्स पूरा होने के बाद वो एक्टिंग में करियर बनाएंगी। उन्होंने फिल्म 'जीरो' में अपने पिता शाहरुख खान को असिस्ट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स की मानें सुहाना अभी लंदन में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S8NAHJ

VIDEO: कोरोना ठीक होते ही सलॉन पहुंची मलाइका अरोड़ा, ट्रोल्स बोले- यहीं से हुआ था इनफेक्शन

ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है। बीते 7 सितंबर को वह COVID-19 पॉजिटिव हुई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी करके दी थी। मलाइका अरोड़ा रीसेंटली सलॉन सेशन के बाद देखा गया। उनका यह वीडियो सामने आते ही लोगों उनको ट्रोल किया है। सलॉन सेशन के लिए जाते वक्त कैमरे में कैद हुईं मलाइका मलाइका अरोड़ा को बीते दिनों कोरोना हुआ था। इस बीच वह सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत के बारे में अपडेट देती रही थीं। अब ठीक होने के बाद वह सड़क पर दिखाई दीं। दरअसल वह घर के पास एक सलॉन गई थीं। वहां मौजूद पपराजी ने उनको कैमरे में कैद किया। इस पर लोगों ने मलाइका को ट्रोल किया है। एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है, वह अभी ठीक हुई है, ऐसे फिर से बाहर नहीं घूम सकती। सलॉन सेशंस से हुआ था कोरोना एक ने लिखा है, इन्हीं सलॉन सेशंस से मलाइका को कोरोना हुआ था। इन सेशंस के बिना नहीं रह सकतीं। फैन्स के साथ शेयर की थी ठीक होने की जर्नी मलाइका ठीक होने के बाद अपनी जर्नी भी शेयर कर चुकी हैं। मलाइका ने कोरोना ठीक होने की खबर इंस्टाग्राम पर दी थी इसके साथ लिखा था कि कमरे से बाहर निकलना भी आउटिंग जैसा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jblmI6
via IFTTT

बेटे सुशांत के केस की जांच में देरी से काफी दुखी हैं पिता, परिवार बिहार सीएम से मिलने पहुंचा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच का एंगल अब बॉलिवुड में ड्रग्स वाले एंगल तक पहुंच चुका है और ऐसे में इस केस की जांच में हो रही देरी से ऐक्टर के घर वाले परेशान होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत की फैमिली उनके केस की जांच की धीमी गति से काफी दुखी है इसी सिलसिले में अब ऐक्टर के घरवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं। नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह, बहन और बहनोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि हाल ही में सुशांत के परिवार की ओर से लड़ रहे वकील विकास ने भी सीबीआई की जांत में हो रही देरी पर फ्रस्टेशन की बात कही थी। 'सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं ' पिछले दिनों विकास सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था क‍ि सुशांत केस में हो रही देरी से उनका परिवार खुश नहीं है। जांच की द‍िशा बदल गई है। मामला सुशांत की मौत का है, लेकिन अब ड्रग्‍स मामले की जांच ज्‍यादा हो रही है। सुशांत का परिवार ऐसे हालात में खुद को बेबस महसूस कर रहा है। सुशांत की हत्‍या का दावा विकास सिंह ने यह भी दावा किया था कि सुशांत की हत्‍या हुई है। विकास सिंह के मुताबिक, उनसे यह बात एम्‍स के डॉक्‍टरों ने कही थी, जो सुशांत केस की जांच कर रहे हैं। 'सुशांत की तस्वीर पर एम्स के डॉक्टर ने कहा था' रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह ने कहा था कि एम्स के डॉक्टर को उन्होंने सुशांत की तस्वीर भेजी थी जिसे देखकर उन्होंने कहा था कि यह मर्डर लग रहा है। यह बात कन्फर्म नहीं है कि एम्स के डॉक्टर की विकास सिंह से बात हुई या नहीं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह का दावा है कि उन्होंने काफी पहले सुशांत की तस्वीरें भेजी थीं, जिसको देखकर एम्स के डॉक्टर ने कहा था कि 200 फीसदी गला घोंटकर हत्या का मामला है न कि सूइसाइड। एम्स के डॉक्टर ने इन दावों को किया था खारिज एम्‍स के डॉ. सुधीर गुप्‍ता का कहना है कि वकील व‍िकास सिंह का बयान सही नहीं। हत्‍या या खुदकुशी के बारे में अभी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। गर्दन पर निशान से साफ नहीं कहा जा सकता क‍ि हत्‍या है या आत्‍महत्‍या। पहले आत्महत्या और फिर हत्या का आरोप शुरुआत में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने पर शक था लेकिन परिवार ने कुछ और परिस्थितियों को देखने के बाद इसे हत्या बताया। वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स इसे हत्या मान रहे हैं। एम्स ने सौंप दी सीबीआई को रिपोर्ट यहां बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी है। अब सीबीआई की टीम एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में जुट गई है और सीबीआई जो भी फैसला लेगी वह अंतिम होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34caUKg
via IFTTT

प्रियंका चोपड़ा ने अपने कई वीडियो शेयर किए, कैप्शन देख लगाए जा रहे उनकी प्रेग्नेंसी के कयास

प्रियंका चोपड़ा अचानक सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ऐक्टिव हो गई हैं और लगातार अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि फैन्स के लिए ऐक्ट्रेस के पास कुछ सरप्राइज़ है, जिसे बताने की तैयारी में लगी हैं प्रियंका। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले कुछ घंटों में अपने बचपन की तस्वीर से लेकर मिस वर्ल्ड वाली और अपनी टीनेज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अलग-अलग अनदेखी तस्वीरों का वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में 'अनफिनिश्ड' यानी 'अधूरा' लिखा है। प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो को देख यह अंदाज लगा पाना काफी मुश्किल है कि किस तरह के अधूरेपन की बात वह कर रही हैं और आगे कौन सी खबर इन तस्वीरों को पूरा करेगी। इससे पहले दो तस्वीरों एक और वीडियो 'अनफिनिश्ड' वाले कैप्शन के साथ ही प्रियंका ने शेयर किया है, जिसमें उनके बचपन की एक तस्वीर के बाद मिस वर्ल्ड वाली तस्वीर दिख रही है। इस पोस्ट पर कोई कह रहा कि उनकी बायॉपिक के लिए किताब रिलीज़ होने वाली है तो कोई कह रहा कि यह अफवाह है कि आप प्रेग्नेंट हैं, क्या यह सच है? बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उन्होंने अमेजन के साथ दो साल की 'मल्टीमिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील' को साइन किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HBDmxm
via IFTTT

समन भेजकर 1 अक्टूबर को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बुलाया गया, बिना आदेश के मुंबई छोड़ने से मना किया गया

मुंबई में रहने वाली साउथ की एक्ट्रेस द्वारा लगाए रेप के आरोप में फंसे निर्माता अनुराग कश्यप से मुंबई पुलिस एक अक्टूबर को पूछताछ करेगी। बुधवार को निर्माता के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन से समन जारी हुआ है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि समन में उन्हें पुलिस की बिना अनुमति के मुंबई नहीं छोड़ने को कहा गया है।

रेप के आरोपों को अनुराग कश्यप ने अपनी वकील के जरिए एक स्टेटमेंट जारी कर पूरी तरह से खारिज किया है और बेबुनियाद बताया है।

एक दिन पहले राज्यपाल से एक्ट्रेस ने की थी मुलाकात

इससे पहले एक्ट्रेस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अनुराग कश्यप से अपनी जान का खतरा बताया था। राजभवन से बाहर आकर एक्ट्रेस ने कहा था,'रेप का आरोपी सड़क पर खुलेआम घूम रहा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।' राजभवन में एक्ट्रेस के साथ आरपीआई(अ) के प्रमुख रामदास आठवले और उनके पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद थे। एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर कश्यप को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।

22 सितंबर को कश्यप पर दर्ज हुआ रेप का केस

22 सितंबर को दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक लोकेशन पर रेप किया था। अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्वरा भास्कर ने आठवले पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पर निशाना साधा है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें पायल घोष केंद्रीय मंत्री राठदास आठवले, वकील नितिन सतपुते और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ नजर अजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ स्वरा भास्कर ने लिखा, 'अच्छा होता अगर मंत्री आठवले जी यह समर्थन हाथरस सामूहिक बलात्कार की पीड़िता जिनका निधन हुआ- उसे और उसके परिवार को भी देते।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eal33

Tuesday, September 29, 2020

सेक्शुअल असॉल्ट केस में अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

फिल्ममेकर को सेक्शुअल हैरासमेंट केस में मुंबई पुलिस ने समन किया है। उन पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने रेप सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि अनुराग को गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचना है। अनुराग को पुलिस ने गुरुवार को बुलाया है ANI के ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को गुरुवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया है। उन पर ऐक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न का आरोप है। अनुराग को 11 बजे पहुंचना है। ऐक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके लगाया था आरोप बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने वीडियो जारी करके अनुराग कश्यप के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि अनुराग और उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई। इसके बाद वह अनुराग से मिलीं। ऐक्ट्रेस ने बताया था कि तीसरी मुलाकात पर अनुराग ने उन्हें घर बुलाया था और वहां उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। राज्यपाल से मिल चुकी हैं ऐक्ट्रेस ऐक्ट्रेस ने अनुराग के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था। ऐक्ट्रेस लगातार अनुराग की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं। साथ ही उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताया था। इस सिलसिले में वह रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मिली थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3480485
via IFTTT

उद्धव ठाकरे को ललकारने वाली कंगना रनौत ने हाथरस केस पर CM योगी के लिए कही ये बात

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर पूरे देश में उबाल है। 19 साल की युवती के साथ दरिंदगी के बाद उसकी मौत ने फिर से निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी हैं। बॉलिवुड सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रेपिस्ट को पब्लिकली शूट करने की बात कही थी। अब उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ट्वीट करके उन पर भरोसा जताया है। कंगना ने ट्वीट में लिखा, योगी आदित्यनाथ पर है भरोसा कंगना ने ट्वीट किया है, मुझे योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है, जैसे प्रियंका रेड्डी के रेपिस्ट उसी जगह पर मार गिराए गए थे जहां उन्होंने रेप किया था और उसे जिंदा जला दिया था, हम चाहते हैं वैसा ही भावनापूर्ण, स्वाभाविक और आवेशपूर्ण न्याय हाथरस घटना को मिले। कंगना ने की थी रेपिस्ट को सरेआम गोली मारने की मांग इससे पहले कंगना ने ट्वीट किया था कि रेप करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए, हर साल बढ़ने वाले इन गैंगरेप का आखिर क्या समाधान है? देश के लिए बहुत शर्म और दुख की बात है। हम शर्मिंदा हैं कि बच्चियों के लिए कुछ नहीं कर सके। स्वरा भास्कर ने यूपी के सीएम से की इस्तीफे की मांग वहीं स्वरा भास्कर ने इस मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। स्वरा ने ट्वीट किया है और लिखा है कि उत्तर प्रदेश में रेप की महामारी फैली है, हाथरस केस सिर्फ एक उदाहरण है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kZ4u7R
via IFTTT

वीडियो: अक्षय के लिए बोलीं ट्विंकल- इन्हें केवल मेरा दिमाग फ्राई करना और खून उबालना आता है

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में दोनों बच्चों के सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं और इसी दौरान उनके बीच नोकझोंक जमकर वायरल हो रही है। दरअसल इस सवाल जवाब के दौरान एक बच्ची सवाल करती है- मुझे कुक करना और खेलना काफी पसंद है, आपके घर में बेस्ट कुक कौन है? यह सवाल सुनते ही ट्विंकल खन्ना अपना चेहरे एक बुक से ढक लेती हैं। इसपर अक्षय झट से कहते हैं कि घर में सबसे अच्छे कुक वह खुद हैं, जिसे सुनकर ट्विंकल फौरन जवाब देती हैं- यह बहुत अच्छे कुक हैं, इन्हें पता है कि मेरा दिमाग कैसे फ्राई करना है, कैसे मेरा खूब को उबालना है। इसके बाद ट्विंकल कहती हैं कि उनकी फैमिली में बेस्ट शेफ उनका बेटा आरव है। ट्विंकल ने कहा- आरव राजमा से लेकर पिज़्जा तक कुछ भी बना सकता है, जिसपर अक्षय कहते हैं कि वह घर के सेकंड बेस्ट कुक हैं और ट्विंकल खाना नहीं बना सकती हैं। एक बच्चा अक्षय से पूछता है कि उनका फेवरेट सुपरहीरो कौन है? जिसपर अक्षय जवाब देते हैं- टार्जन, क्योंकि अपने बचपन से मैंने इसे ही देखा है। हालांकि, ट्विंकल उन्हें बीच में टोकते हुए कहती हैं कि बेहकर होगा कि हमारे बच्चे फिक्शनल स्टोरीज़ की हीरो की जगह रियल हीरोज़ को अपना रोल मॉडल समझें। एक बच्चे ने अपने मां के डराने वाला किस्सा सुनाया तो इसपर ट्विंकल ने बताया कि वह भी ऐसा करती थीं। जब उनका बेटा आरव छोटा था तब वह आरव से कहा करती थीं कि अगर उसने खाना नहीं खाया तो मटन लेडी आएगी और उसकी उंगली काटकर ले जाएगी और फिर वह उसे फ्राई करके जुहू मार्केट में बेचेगी। ट्विंकल ने बताया कि ये बातें सुनकर आरव काफी वक्त पर फ्रेंच फ्राइज नहीं खाते थे। इसपर अक्षय कुमार ने कहा कि यह गलत बात है और ऐसे आपको अपने बच्चों को डराना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान का शुक्र है कि मेरी बेटी नितारा काफी समझदार है और वह अपनी मां की ऐसी बातों को नहीं सुनती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कहा भी है कि वह मटल लेडी के किस्से से डराने के लिए खुद को अपराधी महसूस करती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jmizMw
via IFTTT

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा बोला- मीडिया में झूठी खबर चल रही, हम खंडन जारी कर रहे हैं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने उन खबरों खंडन किया है, जिनमें एजेंसी की ओर से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को क्लीन चिट देने की बात की जा रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मल्होत्रा ने कहा, "नहीं यह गलत खबर है और हम इसका खंडन जारी कर रहे हैं।"

क्या है रिपोर्ट्स का दावा

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने एनसीबी के एक अधिकारी (नाम नहीं दिया है) के हवाले से लिखा है कि एनसीबी ने दीपिका और करिश्मा के बयानों के आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

कथित तौर पर शनिवार को दीपिका और करिश्मा ने एनसीबी को बताया कि 2017 में अपनी वॉट्सऐप चैट में उन्होंने माल, वीड, हैश और डूब का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की सिगरेट के लिए किया था।

कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच तीन आल पहले हुई वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हुई थी। इसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था, 'माल है क्या?' इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था किवे वीड नहीं, हैश चाहती हैं।

दोनों लो क्वालिटी की सिगरेट को माल, स्लिम और बेहतर क्वालिटी की सिगरेट को सिगरेट को हैश और वीड कहती थीं। वहीं, मोटी सिगरेट को उन्होंने डूब कोड वर्ड दिया था।

यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों से अलग-अलग कमरे में बैठाकर एक जैसे सवाल पूछे गए और दोनों ने ही कोड वर्ड्स वाली बात का जिक्र किया। जांच एजेंसी को उनके जवाब संतोषजनक लगे थे।

श्रद्धा-सारा को लेकर यह दावा

क्वान कंपनी से ताल्लुक रखने वाली टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर के बीच की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई थी। इसमें श्रद्धा ने जया से CBD ऑयल की मांग की थी। एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने CBD ऑयल मंगवाने की बात स्वीकार की। लेकिन उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक्सटर्नल यूज के लिए था। इसी तरह सारा अली खान ने भी एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है।

तीनों एक्ट्रेस का ड्रग पैडलर से संपर्क नहीं: रिपोर्ट

रिपोर्ट में एनसीबी के अधिकारी के हवाले से यह भी लिखा है, "फिलहाल हम तकनीकी सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं। किसी तरह की जब्ती नहीं हुई है। इन एक्ट्रेसेस की किसी भी ड्रग पैडलर से कोई लिंक नहीं मिली है। उनके बयान कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीन चिट दिए जाने की खबर का एनसीबी ने खंडन किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sdlzii