Tuesday, June 30, 2020

Sushant Singh Rajput Death Probe: विसरा रिपोर्ट में नहीं मिला कोई जहरीला या नशीला पदार्थ

बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के बाद से ही ऐसा शक जताया जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है। हालांकि के आधार पर पुलिस ने कहा था कि यह आत्महत्या ही है। अब इस मामले में सुशांत की भी आ गई है। विसरा रिपोर्ट में मृतक के पेट के भीतर से सैंपल लिए जाते हैं ताकि पता चल सके कि उसमें कोई नशीला या जहरीला पदार्थ तो नहीं है। क्या है विसरा रिपोर्ट में? सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा के सैंपल मुंबई के जेजे हॉस्पिटल भेजे गए थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के शरीर में कोई भी नशीला या जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। इससे पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कहा गया था कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है और उनके शरीर पर कहीं भी कोई स्ट्रगल के मार्क्स नहीं हैं। इसी आधार पर मुंबई पुलिस ने भी माना है कि यह पूरी तरह एक आत्महत्या का मामला है। प्रफेशनल राइवलरी के ऐंगल से पुलिस कर रही है जांच बता दें कि 14 जून को सुशांत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलिवुड के कुछ लोग और उनके फैन्स इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री में खेमेबाजी और नेपोटिजम का शिकार हुए और इसीलिए वह डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कई लोगों से पूछताछ की है और जांच अभी जारी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ePAOrk
via IFTTT

Video: क्‍या बॉलिवुड में जरूरी है कोई गॉडफादर? सुशांत सिंह राजपूत ने द‍िया था खूबसूरत जवाब

के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिजम और इनसाइडर, आउटसाइडर की बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सुशांत को खेमेबाजी के चलते साइडलाइन किया जा रहा था। इसी बीच सुशांत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह गॉडफादर के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। इंडस्ट्री में गॉडफादर पर बोले थे सुशांत सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। इस दुनिया से जाने के साथ वह अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए। इंडस्ट्री में नेपोटिजम और गॉडफादर जैसे शब्द हमेशा चर्चा में रहे हैं। सुशांत के इस वीडियो में उनसे इसी बारे में सवाल किया गया है। सुशांत से पूछा गया, जिस ऊंचाई पर आप हैं वहां तक पहुंचने के लिए गॉड फादर की जरूरत है? इस पर सुशांत जवाब देते हैं, बिल्कुल नहीं है, होती तो हम वहां पर होते ही नहीं। फादर होता है और गॉड होता है, गॉडफादर मिलाने का काम इंसानों का है। हमारी लाइफ में गॉड भी है और फादर भी हैं। जो बड़े सीख देते है उनसे हम सीखते हैं। नहीं पता चल सकी डिप्रेशन की वजह सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन का ट्रीटमेंट ले रहे थे। उनके डिप्रेशन की वजह क्या था। किन हालातों में उन्होंने ऐसा कदम उठाया पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZoD3eB
via IFTTT

बेटी इरा के लाइव वर्कआउट में पीछे से आ गए आमिर खान, ट्रेनर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

बॉलिवुड के बेहद टैलंटेड ऐक्टर हैं। 'दंगल' हो या 'गजनी' फिल्मों में बॉडी ट्रांजिशन के लिए उन्हें जबरदस्त मेहनत करते देखा गया है। उनकी बेटी भी फिटनेस के मामले में काफी अलर्ट हैं। रीसेंटली इरा के लाइव वर्कआउट सेशन के दौरान आमिर खान भी पहुंच गए। आमिर की सरप्राइज एंट्री लॉकडाउन के बीच सिलेब्स जिम नहीं जा पा रहे। ऐसे में ऑनलाइन वर्कआउट फॉलो कर रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव जिम सेशन अटेंड कर रही थीं। इसी बीच उनके पापा आमिर खान भी आ धमके। इरा फिटनेस ट्रेनिस डेविड पॉजनिक के साथ सेशन ले रही थीं। डेविड ने 'धूम 3' और 'पीके' जैसी फिल्मों में आमिर को ट्रेनिंग दी है। आमिर को एक्सर्साइज के लिए बुलाया इरा की ट्रेनिंग के दौरान आमिर डेविड से हाय बोलते हैं। तभी डेविड उनसे भी एक्सर्साइज करने के लिए कहते हैं। आमिर जवाब देते हैं कि वह अभी नहीं कर पाएंगे। तभी उनकी बेटी इरा जवाब देती हैं कि नेक्स्ट टाइम करेंगे, वह उन्हें जबरदस्ती करवाएंगी। पहले भाग जाती थीं इरा डेविड ने अपने इंस्टा पेज पर पूरा वर्कआउट सेशन पोस्ट किया है। साथ में लिखा है कि जब वह आमिर को 'पीके' और 'धूम 3' की ट्रेनिंग दे रहे थे तो इरा साथ में खूब घूमती थीं लेकिन वर्कआउट के लिए कहता तो भाग जाती थीं। इतने साल बीत गए और अब हम वीकली वर्कआउट करते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि अब उल्टा हो गया है, इरा वर्कआउट कर रही हैं और आमिर हाय कहकर निकल गए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ePLMge
via IFTTT

फिल्म 'आत्मनिर्भर' में खुद का रोल निभाएंगी पिता को 1200 KM साइकल पर लाने वाली बिहार की बेटी

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया समेत भारत ने भी लंबे समय तक लॉकडाउन झेला है। इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी है। इसी बीच एक बिहार की बेटी अपने घायल पिता को एक सेकंड हैंड साइकल पर गुड़गांव से बिहार तक 1200 किलोमीटर लेकर आई थीं और खबरों की सुर्खियों में छा गईं। अब ज्योति पर फिल्म बन रही है जिसमें अपना किरदार वह खुद निभाएंगी। बेहद खुश हैं ज्योति रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 'वीमेकफिल्म्स' नाम की एक 20 साल पुरानी कंपनी बनाने वाली है जिसे 4 दोस्त मिलकर चलाते हैं। उन्होंने इसके राइट्स खरीद लिए हैं और ज्योति को लीड रोल में लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है। ज्योति कुमारी खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें फिल्म बनने और उसमें किरदार निभाने के बारे में पता चला तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। '' होगा फिल्म का नाम इस फिल्म का नाम 'आत्मनिर्भर' होगा। फिल्म में ज्योति की पूरी कहानी के साथ ही लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी विपदा को भी दिखाया जाएगा। फिल्म को उस पूरे रास्ते पर फिल्माया जाएगा जो ज्योति ने अपने घायल पिता के साथ साइकल पर तय किया था। इसी में उन्होंने क्या-क्या परेशानियां झेलीं, यही फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म को शाइन कृष्णा डायरेक्ट करेंगे। भी ज्योति के प्रयास पर हैरत में थीं बताया जा रहा है कि यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश के साथ ही मैथिली भाषा में भी बनाई जाएगी। ज्योति तो अपना किरदार ही निभाएंगी लेकिन उनके पिता का किरदार कौन निभाएगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। इंग्लिश में इस फिल्म का टाइटल 'अ जर्नी ऑफ अ माइग्रैंट' होगा और 20 भाषाओं में इसके सबटाइटल्स होंगे। बता दें कि ज्योति की कहानी इतनी भावुक और मजबूत इरादों वाली थी कि अमेरिका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी उनके बारे में ट्वीट किया था


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ihGNHt
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत स्वर्ग के दरवाजे पर भगवान से क्या सुनना चाहेंगे? ऐक्टर ने दिया था ये जवाब...

अगर आपने को कभी इंटरव्यूज देते या बात करते सुना होगा तो जानते होंगे कि वह काफी हंसमुख और नॉलेज वाले थे। उनके निधन के बाद उनके कई इंटरव्यूज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि स्वर्ग के दरवाजे पर आप ईश्वर के मुंह से क्या सुनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने बहुत खूबसूरत जवाब दिया था। सोशल मीडिया पर छाई हैं सुशांत से जुड़ी यादें सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं। यह बात उनके फैन्स के लिए सदमे से कम नहीं। उनसे जुड़ी कई यादें उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक न्यूज पोर्टल को दिए पुराने इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया कि अगर स्वर्ग होता है तो इसके गेट पर पहुंचकर आप ईश्वर के मुंह से क्या सुनना चाहेंगे? इस पर सुशांत ने जवाब दिया था कि वह चाहते हैं कि भगवान उनसे कहें, 'यह सब एक सपना था।' जल्द शादी का था प्लान सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में सूइसाइड कर लिया था। इस घटना के बाद पूरा देश सदमे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द शादी करने का प्लान बना रहे थे। हालांकि लड़की का नाम कन्फर्म नहीं पता चला। उनकी अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' है। यह 24 जुलाई को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ig4T5n
via IFTTT

कार्तिक आर्यन ने पूछा- क्यों ट्रेंड हो रहा है उनका नाम, ममी को हो गई टेंशन

लॉकडाउन के बीच काफी ऐक्टिव हैं। और इस दौरान वह अपने मजेदार पोस्ट से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। अब उनका एक पोस्ट सामने आया है। मंगलवार को ट्विटर पर #KartikAaryan ट्रेंड होने लगा तो उनकी मम्मी को टेंशन हो गई। उन्होंने पोस्ट ट्रेंड होने की वजह पूछी है। कार्तिक की ममी हुईं परेशान? आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना भी किसी खतरे से कम नहीं। अब कार्तिक आर्यन ही ट्रेंड्स में अपना नाम देखकर परेशान हो गए। कार्तिक ने ट्वीट किया, यार प्लीज कोई बता दो शाम से ट्रेंड क्यों हो रहा है #KartikAaryan अब मम्मी को टेंशन हो रही है। फॉलोअर्स ने दिया जवाब इस पर उनके फॉलोअर्स ने जवाब दिया है कि उन्होंने को फॉलो किया है और उनके कॉमेंट पर पोस्ट किया है इसलिए। मजेदार बात ये है कि शाम को कार्तिक ने पोस्ट किया था कि कुछ भी बोलो #KartikAaryan ट्रेडिंग देखकर मजा बड़ा आता है। ये था मामला दरअसल 'बिग ब़स 13' की कॉन्टेस्टेंट शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, सबका रिस्पेक्ट करो। इस पर कार्तिक आर्यन ने फनी कॉमेंट किया था। उन्होंने लिखा था, उसको भी जिसने सबसे पहले बैट खाया था? इसके बाद से शहनाज के फैन्स ने उनका और कार्तिक का नाम ट्रेंड कराना शुरू कर दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2BrsPSD
via IFTTT

4500 करोड़ के घाटे के बाद अगस्त से सिनेमाघर खुलने की उम्मीद, दिवाली-क्रिसमस के लिए दो बड़ी फिल्मों का ऐलान

पिछले तीन महीने से लॉकडाउन के कारण सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स पर ताला लगा है। इसके चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री को करीब 4500 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह जानकारी मल्टीप्लेक्स चैन आइनॉक्स के अधिकारियों ने दी।

Mark your calendars!

We are getting ready to bring you Rohit Shetty’s Sooryavanshi on Diwali and Kabir Khan’s 83 on Christmas THIS YEAR!! pic.twitter.com/bzPh8w4aqS

— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) June 30, 2020

दरअसल, मंगलवार को दो बड़ी फिल्मों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' और कबीर खान निर्देशित रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ। दोनों फिल्में क्रमशः दिवाली और क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएंगी। दैनिक भास्कर ने इसे लेकर कार्निवल, पीवीआर और आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स चैन से रिएक्शन मांगा था।

रिलीज डेट के ऐलान का आइडिया धर्मा और रिलायंस का

कार्निवल और पीवीआर के अधिकारियों ने बताया कि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करने के पीछे का आइडिया धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट का था। उन्होंने कहा, "धर्मा और रिलायंस क्रमशः इन दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने दो दिन पहले मल्टीप्लेक्स के मालिकों को इस आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए कहा था।" रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

आइनॉक्स ने समझाया घाटे का गणित

आइनॉक्स मूवीज के अधिकारियों ने पिछले तीन महीनों से सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स बंद होने के कारण हुए घाटे का आंकड़ा बताया। मल्टीप्लेक्स चैन के प्रमोटर सिद्धार्थ जैन के कहा- सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स वालों को टिकट्स से हर महीने करीब 1000 करोड़ रुपए की आय होती है। 500 करोड़ फूड और बेवरेज से आ जाते हैं। इस तरह पूरी इंडस्ट्री को देखा जाए तो इन तीन महीनों में लगभग 4500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। लेकिन उम्मीद करते हैं कि आगे ऐसा न हो।

दरअसल, अनलॉक फेज 2 की घोषणा हुई है। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अगस्त में सिनेमाघर खुलने शुरू हो जाएंगे। दिवाली और क्रिसमस तक सभी सिनेमा हॉल्स फुल स्ट्रेंथ के साथ खुलने लगेंगे।

अगर अगस्त में सिनेमाघर खुलते हैं तो हिंदी की बजाय हॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इनमें क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेंट' और डिज्नी वालों की 'मुलान' शामिल हैं। मुलान की रिलीज डेट 12 अगस्त है, यह ऐलान हो चुका है। यह बड़े बजट की फिल्म है। इन दो बड़ी फिल्मों से उन्हें बहुत बड़ा पिकअप मिलेगा।

सभी मूवीज ओटीटी पर नहीं गई हैं

वे आगे कहते हैं- अभी भी सभीमूवीज ओटीटी पर नहीं गई हैं। उनके प्रोड्यूसर्स अगस्त-सितंबर से रिलीज शुरू करते हैं तो अक्टूबर नवंबर से सिनेमाघरों के लिए फिल्मों की आमद अच्छी रहेगी। थोड़ा बहुत पैटर्न फिजी और ऑस्ट्रेलिया वाला भी रहेगा। वहां जैसे 'गोलमाल अगेन' और 'सिम्बा' फिर से रिलीज हुई हैं, ठीक उसी तरह यहां 'बागी 3' फिर से रिलीज हो सकती है। क्योंकि उसने सिनेमाघरों में पूरा समय नहीं ले सकी थी।

'अंग्रेजी मीडियम' फिर से रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योंकि वह हॉटस्टार पर चली गई थी। जाने को 'बागी 3' भी हॉटस्टार पर आ चुकी है, लेकिन सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बीच रिलीज के 8 हफ्तों का जो गैप होता है, वह उसने पूरा किया था। जबकि अंग्रेजी मीडियम का गैप पूरा नहीं हुआ था। क्योंकि वह सिनेमाघर में रिलीज होने के महज 2 हफ्तों में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई थी। मगर 'बागी 3' ने ऐसा नहीं किया था।

अगस्त से दिसंबर के बीच सिनेमाघरों के लिए कई फिल्में और हैं। उनमें यशराज के बैनर की अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप पिंकी फरार' है। राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर 'छलांग' ओटीटी पर नहीं गई है। मनोज बाजपेयी की 'सूरज पर मंगल भारी' भी तमाम अफवाहों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं गई है।

जॉन अब्राहम स्टारर 'मुंबई सागा' की बस 5-10 दिनों की शूटिंग बाकी है। उसका पोस्ट प्रोडक्शन भी बहुत हद तक संजय गुप्ता कर चुके हैं । ऐसे में वह भी सिनेमाघरों की रिलीज के लिए तैयार है। रणबीर कपूर की 'शेरशाह' और परिणीति चोपड़ा की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' भी सिनेमाघरों के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।

सलमान खान की 'राधे' भी अभी कहीं जाने को बाकी है। 'लाल सिंह चड्ढा' जनवरी रिपब्लिक डे पर पुश होती नजर आ रही है। ऐसे में इस साल अगस्त के बाद से सिनेमाघरों में रौनक लौट सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को 'सूर्यवंशी' और '83' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया, जो पहले क्रमशः 24 मार्च और 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थीं। लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VA3XiC

बहनों के साथ सुशांत सिंह राजपूत की हंसी-ठिठोली, वायरल हो रही यह पुरानी तस्वीर

ऐक्टर की मौत के बाद से उनके चाहने वाले उनकी पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आए दिन उनके फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। अब, उनकी बहनों के साथ की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरें पर टिक जाएंगी नजरें सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें वह अपनी बहनों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। भाई-बहनों की इस तस्वीर पर आपकी नजरें टिकना तय है। सुशांत की यह तस्वीर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों से हो चुकी पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पुलिस लगातार छानबीन में लगी है और मंगलवार को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी को थाने में तलब किया गया और उनसे सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ की गई। बता दें कि इस मामले में पुलिस उनके परिवार के अलावा उनके करीब रहने वाले इंडस्ट्री के कुछ लोगों का बयान ले चुकी है, जिनमें ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, रोहिनी अय्यर जैसे लोग शामिल हैं। फैंस कर रहे सीबीआई जांच की मांग सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है, उसमें उनकी मौत का कारण Asphyxia due to hanging बताया गया है। वहीं, सुशांत के फैंस सीबीआई जांच की मां कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Vx4r9a
via IFTTT

करीना और अभिषेक ने सोशल मीडिया पर डेब्यू फिल्म को याद किया, एक्ट्रेस बोलीं- सुबह चार बजे उठकर खुद से एक बात कही

जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिफ्यूजी' को रिलीज हुए मंगलवार (30 जून) को 20 साल पूरे हो गए। ये अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की डेब्यू फिल्म भी थी और इन दोनों ने भी बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए अपनी भावनाएं फैंस को बताईं। करीना के मुताबिक फिल्मों में आने का उनका फैसला उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला रहा।

करीना कपूर ने अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरा पहला शॉट सुबह 4 बजे था.... आज सुबह भी मैं 4 बजे उठी, फिर आईना देखा और अपने आप से कहा कि ये मेरा अब तक का लिया सबसे अच्छा फैसला रहा। कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के 20 साल... आप सभी से मिले प्यार, समर्थन और शक्ति के लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों की बेहद आभारी हूं।'

'फिल्मों में मुझे जीवन देने के लिए जेपी दत्ता का... सबसे प्यारे सह-कलाकार होने के लिए अभिषेक बच्चन का... और इस फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति का धन्यवाद। दोबारा उसी समय में जाना चाहती हूं... #20YearsAndNotGivingUp' अपनी पोस्ट के साथ करीना ने फिल्म में अपने पहले शॉट का फोटो भी शेयर किया।

अभिषेक बच्चन बोले- वक्त का पता नहीं चलता जब आप खुश रहते हैं

रिफ्यूजी को याद करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'वक्त का पता भी नहीं चलता जब आप मौज में होते हैं... #रोडटू20। आज से 20 साल पहले जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई थी। फिल्मों की दुनिया में सही मायनों में अपना और करीना कपूर खान का परिचय अंकित कर रहा हूं।

'एक न्यूकमर को कुछ और नहीं चाहिए'

अभिषेक ने लिखा, 'आपकी पहली फिल्म आपको हमेशा सबसे प्रिय और विशेष होती है। रिफ्यूजी भी अलग नहीं थी। एक अद्भुत अनुभव। एक न्यूकमर कुछ और नहीं मांगता। जेपी साहब सबसे बेहतरीन शिक्षक थे। वे मेरे लिए देखभाल, पोषण और मार्गदर्शन करने वाली शक्ति रहे हैं। कास्ट और क्रू की पूरी टीम काफी धैर्यवान, सहायक और उत्साहवर्धक थी। उन सभी के लिए मेरा प्यार और सम्मान असीम है। धन्यवाद।'

'20 साल तक बचे रहना अकल्पनीय सा है'

आगे उन्होंने बताया, 'पीछे मुड़कर देखना और बीते 20 सालों को दोबारा गिनने में सक्षम होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। कोई भी अभिनेता आपको बता देगा, कि फिल्म बनाने का मौका मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है। 20 साल तक बचे रहना अकल्पनीय सा लगता है। सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि मुझे अब भी लगता है जैसे मैं शुरू ही कर रहा हूं। मेरे पास साबित करने के लिए अभी काफी कुछ है। साथ ही बहुत कुछ करना भी बाकी है, जिसके लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता... हालांकि यह मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था।'

'परिवार पीछे देखेगा तो मुझ पर गर्व करेगा'

परिवार को लेकर अभिषेक ने लिखा, 'वे मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत, मेरे मौन समर्थक और मेरे अस्तित्व का कारण हैं। उन्होंने बिना किसी दबाव और किसी उम्मीद के बोझ के बिना मुझे इतनी आजादी दी कि मैं उस चीज का पता लगाऊं, जिस चीज को मुझे करने की जरूरत है। जब उन्हें मेरी कोई परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई तो उन्होंने मुझे बताया और जब पसंद आई तो मुझ पर प्यार भी बरसाया। मैं उनकी वजह से हूं और मुझे उम्मीद है, किसी दिन जब वे मुड़कर देखेंगे और यादें ताजा करेंगे तो मुझ पर गर्व करेंगे।'

'मुझे अभी बहुत दूर तक जाना है...'

'लेकिन, अब यह अंत की तरह लग रहा है... इसके आसपास कहीं नहीं। जैसा कि मैंने कहा, 'मैं अभी शुरू ही कर रहा हूं। और सोने से पहले मुझे बहुत दूर तक जाना है। जैसे कि महान सिनात्रा ने कहा था, रिकॉर्ड से पता चलता है, मैंने कितने वार और झटके सहे हैं, लेकिन फिर भी मैं रुका नहीं और अपनी तरह से करता रहा।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'रिफ्यूजी' 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रिफ्यूजी लोगों के दर्द को बताने की कोशिश की गई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YMc4um

करिश्मा कपूर की 'कुली नं. 1' के 25 साल पूरे, ऐक्ट्रेस ने कहा- मेरे दिल के सबसे करीब फिल्मों में से एक

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भले बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया लगातार ऐक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान ऐक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपने बारे में अपडेट्स देती रही हैं। करिश्मा कपूर ने इडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उन्होंने के साथ कई हिट फिल्में की हैं। करिश्मा कपूर और गोविंदा ने नंबर 1 सीरीज की कई फिल्मों में किया काम 30 जून 1995 को रिलीज हुई करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म 'कुली नं.' 1 ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। करिश्मा कपूर ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, 'वो मस्ती भरे पल हमेशा के लिए रहेंगे। मेरे दिल के सबसे करीब फिल्मों में से एक नंबर 1 सीरीज की शुरुआत। को 25 साल। गोविंदा, डेविड धवन, वासु भगनानी इस खूबसूरत जर्नी के लिए शुक्रिया।' डेविड धवन ने फिर बनाई 'कुली नं. 1'करिश्मा कपूर ने अपनी पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसमें गोविंदा ने करिश्मा को कंधे पर बैठा रखा है। बैकग्राउंड में 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' गाना बज रहा है। बता दें कि डेविड धवन एक बार फिर अब इसी नाम से 'कुली नं. 1' फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में हैं। डिजिटल शो में नजर आई थीं करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर अक्सर अपनी बहन करीना कपूर और उनकी बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में एक डिजिटल शो में नजर आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31tlGMf
via IFTTT

वायरल वीडियो पर भड़कीं ऋचा चड्ढा- ऑफिस में महिला को रॉड से पीटता रहा शख्स, मूक बने देखते रहे लोग

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए हमेशा सराही जाती रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के लेकर भी वह खूब सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपने पिछले साल के एक 'बायपोलर जोक' (मेंटल डिसऑर्डर से जुड़ा जोक) के लिए माफी मांगी और फैन्स उनकी इस ईमानदारी के कायल हो गए। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें एक शख्स ऑफिस में काम कर रही एक महिला को पीटता नजर आ रहा है। अब उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो फिर से शेयर किया है, जिसमें एक शख्स साथ काम करने वाली महिला को रॉड से ऑफिस के अंदर ही बेरहमी से पीट रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा है कि इस वीडियो में पीटते नजर आ रहे शख्स जेल की सजा मिलनी चाहिए ताकि इनकी बाकी की पूरी जिंदगी अपने इस काम को लेकर अफसोस के साथ ही बीते। इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो को लेकर कुछ और बातें कही हैं। ऐक्ट्रेस ने वहां खड़े उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है, जो वहां उस शख्स के साथ आगे तो बढ़ते हैं लेकिन फिर महिला की मदद करने के बजाय उसे पिटने के लिए छोड़ देते हैं। ऋचा ने कहा है कि यही हमारी सोसायटी है। इसके साथ ही उन्होंने #BhaskarTuToGaya #UncleaPleaseSit जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि पिछले दिनों अपने साल भर पुराने जोक को लेकर माफी मांगते हुए ऋचा ने लिखा था, 'मुझे लगता है कि पिछले साल मैंने किसी के बाइपोलर होने का मजाक उड़ाया था, जैसा कि अब मैं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समझने लगी हूं, मैं बस माफी मांगना चाहती हूं।' बता दें कि ऋचा ने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से की थी। वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में भी नज़र आ चुकी हैं। हाल के दिनों में ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर भी काफी चर्चा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gofHwL
via IFTTT

विद्युत जामवाल के बाद कुणाल खेमू ने भी कसा तंज, लिखा- खेलने के लिए मैदान तो बराबर दे दो

29 जून को हॉट स्टार प्लस डिज्नी ने 7 बड़ी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की घोषणा की। इस अनाउंसमेंट में विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की भी फिल्में शामिल थीं, लेकिन उन्हें लाइव शो में नहीं बुलाया गया। विद्युत के बाद कुणाल ने भी अपनी इस उपेक्षा को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है, जिसमें उन्होंने आउटसाइडर्स के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में लिखा। ओटीटी रिलीज लिस्ट में कुणाल की फिल्म लूटकेस भी शामिल है।

कुणाल बोले - खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो

कुणाल ने लिखा- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लाग सकते हैं। इस बात का सीधा अर्थ लाइव अनाउंसमेंट में उनकी फिल्म लूटकेस को कम तवज्जोह मिलने और उन्हें न बुलाने से जुड़ा था।

##

विद्युत ने भी उठाई थी आवाज

विद्युत ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा था- निश्चित तौर पर बड़ा अनाउंसमेंट है।7 फिल्में रिलीज की जा रही हैं और केवल 5 ही फिल्मों को प्रमोशन के लायक समझा गया। दो फिल्मों की इसमें कोई जानकारी ही नहीं है। आगे बहुत लम्बा रास्ता है और ये चीजें लगातार चल रहीहैं। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और केवल कुछ लोगों के इशारों पर इंडस्ट्री चलाए जाने के आरोप लग रहे हैं। विद्युत के ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये हैं रिलीज होने वाली फिल्में

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब एक साथ इतने बड़े नामों की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।आलिया भट्ट की सड़क 2, अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', विद्युत जामवाल की खुदाहाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस शामिलहैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Vidyut Jammwal Kunal Kemmu also raised voice for ignoring his film lootcase


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31vJ4Zy

जब ऐश्‍वर्या राय को श्रीदेवी ने द‍िया था बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड, मंच पर कही थी ये बड़ी बात

यह वीडियो 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद आयोजित अवॉर्ड शो का का है जब श्रीदेवी ने स्टेज पर खड़ी होकर ऐश्वर्या राय का नाम पुकारा था। ऐश्वर्या के लिए यह पहला बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड था जो उन्हें श्रीदेवी से मिला था। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा श्रीदेवी ने की और ऐश्वर्या मंच पर पहुंचीं। हालांकि, उन्होंने मंच पर पहुंचकर बताया कि उनके साथ एक हादसा हो गया था, लेकिन वह एक खास वजह से यहां आने से खुद को रोक न सकीं। इस वीडियो में ऐश्वर्या अवॉर्ड पाने के लिए मंच पर पहुंचती हैं और इसके लिए अपने पैरंट्स, मेकर्स और ऑडियंस का शुक्रिया अदा करती हैं। इसी दौरान ऐश्वर्या बताती हैं कि लोगों ने उन्हें मना किया था इस फंक्शन में आने के लिए। दरअसल, उन्होंने कहा कि वह घर के बाहर सीढ़ियों से गिर गई थीं, हालांकि उन्होंने बताया कि हड्डियां नहीं टूटी और ज्यादा चोट नहीं लगी। ऐक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं- लोगों ने कहा कि आज तुम ये रूप लेकर फंक्शन में क्यों जा रही हो? ऐश्वर्या इस वीडियो में आगे कहती नजर आ रही हैं कि चोट लगने के बाद भी वह यहां इसलिए आईं क्योंकि वह अपने ऑडियंस और इंडस्ट्री को थैंक्स कहने का मौका नहीं छोड़ना चाहती थीं, जिनकी वजह से वह यहां हैं। इसके बाद इसी मंच पर अभिषेक बच्चन और करीना कपूर संजय लीला भंसाली को अवॉर्ड देते नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या साल 2018 में राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं। ऐश्वर्या की अगली फिल्म तमिल भाषा में है, जिसका नाम Ponniyin Selvan है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YIEfuf
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत ने 'केदारनाथ' के कोरियॉग्रफर पवन शेट्टी से शेयर की थी अपने स्ट्रगल की बात!

ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। कोरियॉग्रफर ने उनके साथ काम किया और उन्हें करीबी से देखा था। दोनों ने साथ में 'केदारनाथ' फिल्म का गाना 'स्वीटहार्ट' किया था। उन्होंने सुशांत के साथ के बारे में कई बातें बताई हैं। धीरे-धीरे दोस्त बन गए सुशांत सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी यादें सामने आ रही हैं। उनके साथ काम कर चुके कोरियॉग्रफर पवन शेट्टी ने ईटाइम्स को बताया, पहली बार जब मैंने सुशांत को बताया कि मैं कोरियॉग्रफर हूं तो उन्होंने बहुत अच्छी तरह से बात की और धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए। उनके कोई नखरे नहीं थे, वह सबसे बड़ी विनम्रता से बात करते थे। वह बहुत बढ़िया और अच्छे दिल वाले इंसान थे। शूटिंग के वक्त भी वह पूछते थे कि शॉट सही रहा या कोई गलती हुई। मैं जब भी सुशांत भाई को कोई चेंज बताता तो वह इसे पॉजिटिवली लेते थे। वह री-टेक्स से भी कभी मना नहीं करते थे। वह बहुत जमीन से जुड़े थे और घमंड जरा भी नहीं था। अचीवमेंट्स पर खुश थे सुशांत पवन ने सुशांत के स्ट्रगल के बारे में भी बात की थी। वह बताते हैं, मैंने हमेशा उनसे टीवी से फिल्मों में जाने के स्ट्रगल के बारे में पूछता था। एक बार बातचीत के दौरान सुशांत ने बताया था, 'मैंने बहुत संघर्ष किया है लेकिन मैं खुश हूं कि आज इस पोजिशन पर हूं।' वह अपने अचीवमेंट्स पर खुश थे। उन्होंने कभी कुछ नेगेटिव नहीं बताया।' एक दिन में सीख लिए थे स्टेप्स पवन ने पर्सनली सुशांत को स्टेप्स सिखाए थे जिसमें उन्हें सारा अली खान से रोमांस करना था। उन्होंने 'स्वीहार्ट' गाने पर लगातार 4 दिन रिहर्सल की थी। पवन बताते हैं, 'सुशांत बहुत अच्छे डांसर थे। 'स्वीटहार्ट' गाने के स्टेप्स ज्यादा कठिन नहीं थे और सुशांत ने पूरा गाना एक दिन में ही सीख लिया था। वह स्टेप्स पिक करने में काफी तेज थे लेकिन परफेक्शनिस्ट भी थे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VxqBrR
via IFTTT

मूवी माफिया पर अध्ययन सुमन का खुलासा- 9 साल तक क‍िसी ने बात नहीं की, मैंने ड्रग्स और पागलपन देखा

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिजम पर बहस छिड़ गई है। कई सिलेब्स अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं। अब ने इंडस्ट्री के कई राज खोले हैं। 2008 में 'हाल-ए-दिल' से डेब्यू करने वाले अध्ययन सुमन ने 'राज' फिल्म में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान अपने पर्सनल स्ट्रगल, अपनी जर्नी, नेपोटिजम और बॉलिवुड में कैम्पबाजी पर बात की है। अध्ययन ने माना कि बॉलिवुड में मूवी माफिया मौजूद हैं। स्टारकिड्स के साथ भी खेमेबाजी अध्ययन सुमन बताते हैं कि अपने देश में कोई असल कारण नहीं समझता बस भीड़ को फॉलो करते हैं। नेपोटिजम हर जगह होता है, मुझे समझ नहीं आता कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को ही दोष क्यों दिया जा रहा है। हम लोग चर्चा किस पर कर रहे हैं जबकि मुद्दा है माफियागीरी, ग्रुपों का बनना जहां हम लोगों को नहीं आने दिया जाता। सिर्फ आउटसाइडर्स ही नहीं स्टारकिड्स के साथ भी है। मैं नेपोटिजम का सबसे बड़ा उदाहरण मैं नेपोटिजम का सबसे बड़ा उदाहरण हूं जिसने इंडस्ट्री में कुछ बड़ा नहीं कर पाया। पता नहीं लोग क्यों पूछते हैं कि मेरे लिए ये आसान रहा होगा क्योंकि मैं स्टारकिड हूं। हमारे पैरंट्स जानते हैं कि यह इंडस्ट्री कितनी कठोर है, खासकर यह ग्लैमर से जुड़ी है। 9 साल तक किसी ने नहीं की बात कहीं न कहीं दर्शकों को भी दोष देना चाहिए क्योंकि एक ऐक्टर दर्शक के बिना कुछ नहीं है। सच तो ये है कि दर्शकों ने इन लोगों तहेदिल से लिया है जिसकी वजह से ये बड़े और माफिया बन गए। मैं भी इसका शिकार बन चुका हूं। मैं उस इंसान का नाम नहीं लूंगा लेकिन मुझे अपना पर्सनल नंबर देने के बाद भी उस व्यक्ति ने मेरा फोन कभी नहीं उठाया। इसलिए सिर्फ आउटसाइडर्स के साथ ही ऐसा नहीं होता। मेरे पिता ने जीवन में बहुत कुछ अचीव किया लेकिन मेरा फोन 9 साल तक नहीं उठाया गया। आउटसाइडर्स पर नहीं होता प्रेशर लोग कहते हैं कि आउटसाइडर्स को उनका क्रेडिट नहीं मिलता, गलत है। सुशांत आउटसाइडर थे लेकिन बड़े स्टार थे। उन्होंने कुछ बहुत बड़ी फिल्में कीं। राजकुमार राव, कृति सैनन ने बड़ी फिल्में कीं। शाहरुख खान बड़े स्टार हैं। आउटसाइडर्स पर प्रेशर नहीं होता लेकिन स्टारकिड्स पर होता है। नेपोटिजम है लेकिन आप रणबीर कपूर का टैलंट किनारे नहीं कर सकते। आयुष्मान ने भी स्ट्रगल किया लेकिन उन्होंने नए डायरेक्टर्स के साथ 9 हिट फिल्में दीं। इससे साबित होता है कि आउटसाइडर्स को मौके मिल रहे हैं। मैंने यहां ड्रग्स और पागलपन देखा है मुझे इस एक-दो बार इस माफिया सर्कल में इन्वाइट किया गया है और मैंने यहां ड्रग्स और पागलपन देखा तो दूर रहने का फैसला ले लिया। मेरी दूसरी फिल्म न चलने के बाद मुझे किसी ने नहीं बुलाया। यही मेरी कहानी है। इंडस्ट्री तब तक आपका परिवार है जब तक आप चल रहे हैं, जिस दिन फ्लॉप हो जाते हैं वो आपको किनारे कर देंगे। क्योंकि सब पैसे और लालच का खेल है। मेरी पहली फिल्म तक मुझे 'बेटा' कहकर बुलाया जाता रहा और दो फिल्में फ्लॉप होते ही किसी ने मेरा फोन नहीं उठाया। मैं आज भी वही लड़का हूं। अध्ययन ने यह भी बताया कि वह 2011 से 2015 तक उनके पास काम नहीं था और उनके पिता ने उन्हें डिप्रेस्ड देखा है। उनका डिप्रेशन इतना सीरियस नहीं था लेकिन बॉर्डरलाइन था। अध्ययन ने बताया कि उन्हें आत्महत्या के खयाल आते थे। मूवी माफिया ने मेरी फिल्म 'हार्टलेस' की रिलीज शिफ्ट की मेरी 14 फिल्में बंद हो गईं, जो कि काफी बड़ी थीं लेकिन क्या मैं अब रोना शुरू करूं जब ये डिबेट शुरू हुई है? कोई मेरा भरोसा नहीं करेगा। कहेंगे कि फ्लॉप हो गया तो बकवास कर रहा है। मेरे पिता ने 'हार्टलेस' बनाने के लिए अपना काफी सारा पैसा खर्च कर दिया था। लेकिन मूवी माफिया की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। हमने इस पर 15 करोड़ रुपये लगा दिए थे। हमें स्क्रीन नहीं मिले जिस वजह से फिल्म ऑडिएंस तक नहीं पहुंची। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बड़ी फिल्में रिलीज हो रही थीं। माफिया की वजह से मुझसे जबरदस्ती फिल्म की रिलीज बढ़वाई गई। कोई फेयर सिस्टम है ही नहीं क्योंकि वो स्टार्स हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZfIzju
via IFTTT

एक्टर के फैन्स और परिवार के सपोर्ट में दिलजीत दोसांझ , बोले- यह फिल्म थिएटर में रिलीज होनी चाहिए

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, अभिनेता के फैन और फैमिली मेंबर्स चाहते हैं कि इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए। अब पंजाबी सिनेमा से बॉलीवुड में आए एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी यही इच्छा जाहिर की है।

दिलजीत ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने इसका कैप्शन पंजाबी में दिया है, जिसका हिंदी अनुवाद है- यह तो थिएटर में रिलीज होनी चाहिए। मैं भाई से दो बार मिला था। जानदार बंदा था यार। मैं हॉटस्टार पर यह फिल्म जरूर देखूंगा।

विकास गुप्ता ने भी जताई थी यही इच्छा

इससे पहले सुशांत के दोस्त और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा था कि फिल्म पहले थिएटर्स में आनी चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम परफिल्म की प्रोडक्शन कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो को टैग करते हुए लिखा था- निवेदन है क्या आप सिनेमा हॉल ओपन होने के बाद 'दिल बेचारा' को वहां रिलीज कर सकते हैं। यह सुशांत की आखिरी फिल्म है और इसे थिएटर्स में न देखना दिल टूटने जैसा होगा। पूरा देश इसे वहीं देखना चाहता है।

##

सबसे पहले परिवार ने जताई थी आपत्ति

25 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'दिल बेचारा' की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया था। दैनिक भास्कर ने जब सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू की प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने इसे अभिनेता के खिलाफ साजिश बताया था। उन्होंने कहा था- यह सुशांत की आत्मा के साथ गलत किया जा रहा है। डिजिटल रिलीज करने से जाहिर है कि अभी भी उनके खिलाफ साजिश चालू है।

हम इस फिल्म के निर्माताओं का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। पता चलता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी? क्या रिकॉर्ड कायम किया? डिजिटल पर तो वह पता भी नहीं चलता है। हमारी गुजारिश है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए। इस फिल्म को सिनेमा घर में ही रिलीज किया जाए।

हॉटस्टार ने लिखा था- सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न

हॉटस्टार प्लस डिज्नी ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा था- एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। 'दिल बेचारा' सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।

##

2018 में अनाउंस हुई थी फिल्म

कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा ने अपनी डेब्यू फिल्म के रूप में 'दिल बेचारा' का ऐलान मार्च 2018 में किया था। 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी को कास्ट किया गया था और जुलाई 2018 में इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी।

एक बार नाम बदला तो दो बार रिलीज डेट टली

पहले यह फिल्म 'कीजी और मैनी' नाम से बनाई जा रही थी। लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया था। इतना ही नहीं दो बार फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी।

पहले यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन किसी कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई 2020 कर दी गई। हालांकि, इस बार कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन घोषित हुआ और सिनेमाहॉल बंद हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Last Film: Diljit Dosanjh Says This Film Should Be Release in Theatres Instead Of Digital Platform


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdulqs

अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन के साथ हाथ मिलाते फोटो शेयर की, कहानी बताते हुए बोले- उस दिन बॉडीगार्ड्स मेरे पीछे दौड़ पड़े थे

अनुपम खेर ने हाल ही में मशहूर अमेरिकी सिंगर और 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन के साथ अपनाएक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें वे उनके साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखी पोस्ट में अनुपम ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए इस मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया। अनुपम ने बताया कि हमारी ये मुलाकात 24 साल पहले हुई थी, जब वे भारत आए थे।

अनुपम ने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस फोटो की कहानी: 1996 में जब माइकल जैक्सन भारत आए थे, तब चुनिंदा लोगों के एक समूह को उनसे मिलने के लिए ओबेरॉय होटल के गार्डन में एक्सक्लूसिवली आमंत्रित किया गया था। मैं भी उन भाग्यशाली में से एक था। इसके लिए भरत भाई शाह का आभार। वहां बगीचे में विशेष मेहमानों के लिए बैरिकेड्स के साथ एक छोटा सा मंच बनाया गया था।'

'मैं उस जादूगर को देख रहा था'

आगे अनुपम ने लिखा, 'माइकल जैक्सन अपने सुईट से निकलकर नीचे आए और अपने अंगरक्षकों के साथ तात्कालिक मंच पर खड़े हो गए। वहां मौजूद चुनिंदा मेहमान शांति से बैठे हुए थे और हैरानी वाली मुद्रा में थे। मैं इस जादूगर को देख रहा था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंसेस से पूरे ब्रह्मांड को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर रहा था।

'मैं बैरिकेड तोड़कर स्टेज पर कूद गया'

आगे उन्होंने बताया,'वो मुझसे सिर्फ कुछ ही फीट दूर थे। मैं इस पल को कैद करना चाहता था। इसलिए मैं बैरिकेड तोड़कर स्टेज पर कूद गया और माइकल जैक्सन को लगभग गले लगा लिया। तभी अंगरक्षक मेरी ओर दौड़ पड़े और इससे पहले कि वो मुझे पकड़कर उठाते, भरत भाई शाह ने घबराहट में मेरा परिचय उनसे कराया।'

शाह की बात सुन वो झुक गए

'शाह ने मेरा परिचय भारत के सबसे बड़े एक्टर के रूप में माइकल जैक्सन से कराया। इतना सुनते ही वे तुरंत विनम्रता के साथ झुके और मेरे साथ प्रफुल्लित कर देने वाला हाथ मिलाया और मेरा इतिहास इस फोटो में कैद हो गया। कुछ भी हो सकता है क्षण बनाने के लिए कभी-कभी आपको भी कोशिश करना होती है। जय हो। फोटो आभार- मेरे दोस्त आंद्रे टिमिन्स। #माइकल जैक्सन #अभिभूत'

पिछली पोस्ट में 102 साल पुराने फोटो सेमहामारी का प्रकोप दिखाया था

इससे पिछली पोस्ट में अनुपम ने 102 साल पुराने फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि 1918 में जब स्पेनिश फ्लू नाम की महामारी फैली थी, तब भी लोगों ने मास्क पहने थे और सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन किया था। तब और अब में वाई-फाई को छोड़कर पूरे हालात एक जैसे हैं। इसलिए ये वक्त भी गुजर जाएगा।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के साथ अनुपम खेर की 24 साल पुरानी फोटो, जब वे भारत आए थे। (फोटो/वीडियो अनुपम की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BUCiBL

Sushant Singh Rajput Case: 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी पूछताछ के ल‍िए पुल‍िस थाने पहुंची

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौक के मामले में पुलिस लगातार छानबीन में लगी है और अब उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी को थाने में तलब किया गया है। संजना बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं। पुलिस उनसे सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि सुशांत की आत्महत्या मामले में पुलिस उनके परिवार के अलावा उनके करीब रहने वाले इंडस्ट्री के कुछ लोगों का बयान ले चुकी है, जिनमें ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, मुकेश छाबड़ा, रोहिनी अय्यर जैसे लोग शामिल हैं। बता दें, संजना और सुशांत आने वाली फिल्‍म 'दिल बेचारा' में नजर आने वाले थे। संजना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत? आपने मुझे कुछ दिनों में ही बहुत कुछ दिया है। इसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।' ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैंने अपना वेब पेज करीब 100 बार रिफ्रेश किया क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि मैं कोई बहुत खराब जोक पढ़ रही हूं। हम आखिरकार अपनी फिल्म देखने वाले थे, मेरी पहली फिल्म और आपने मुझसे कहा था कि आपको भरोसा है कि यह सबसे बेस्ट फिल्म होगी। अपनी यात्रा के बीच आपको किसी तरह एक रास्ता मिला और आपने सेट के दूसरी साइड से चिल्लाना शुरू किया- रॉकस्टार, इतनी अच्छी ऐक्टिंग थोड़ी न करते हैं पागल।' फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलिवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशल हिंदी रीमेक है। बता दें कि अगले महीने इसे डिजिटल प्लैटफार्म पर रिलीज की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को नॉन सब्सक्राइबर व्यूअर्स भी देख पाएंगे ताकि यह फिल्म सुशांत के हर चाहने वालों के दिल तक पहुंच सके। हालांकि, यहां बता दें कि साल 2018 में संजना सुशांत पर अपने आरोपों को लेकर भी चर्चा में रही थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद इसका खंडन भी किया था। बात साल 2018 में उन दिनों की है जब #MeToo को लेकर इंडस्ट्री में काफी हवा चली थी। तब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि सुशांत सिंह राजपूत को-स्टार संजना सांघी से जबरन ओवर-फ्रेंडली होने की कोशिश करते थे, जिस वजह से ऐक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ने तक का मन बना लिया था। यह भी खबरें थीं कि इस वजह से शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी। हालांकि, इस बारे में न ही संजना की ओर से कुछ नहीं कहा गया था और स्टूडियो ने भी इन बातों का खंडन किया था। इसके बाद ऐक्ट्रेस ने खुद इस मामले में बयान देते हुए इन आरोपों को गलत बताते हुए कोरी कल्पना करार दिया था। संजना सांघी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे पर स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने लिखा था, 'मैं यूएस की लॉन्ग ट्रिप से वापस लौटी जिसके बाद मैंने फिल्म किजी और मैनी के सेट पर गलत व्यवहार और शोषण से जुड़ी कई निराधार रिपोर्ट्स पढ़ीं। मैं यह साफ करना चाहूंगी कि मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। कृपया इन कल्पनाओं पर अब रोक लगाएं।' इन आरोपों के सामने आने के बाद सुशांत ने खुद उनके और संजना के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्होंने सभी आरोपों को नकारा था। उन्होंने कहा था कि यह सब उनके नाम को खराब करने के लिए किया जा रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2CXLeXX
via IFTTT

फनी वीडियो बनाने वाली शिल्पा के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, लिस्ट में रितेश, नेहा, दीपिका भी शामिल

भारत सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया। इन सभी ऐप्स में वीडियो टिकटॉक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह लोगों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ फेम और कमाई का जरिया भी बन गया था। आम लोगों के साथ-साथ यह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी पॉपुलर हो चुका था।

शिल्पा शेट्टी टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कभी पति, कभी अपनी अन्य फैमिली मेंबर्स तो कभी काम वाली बाई के साथ फनी वीडियो बनाकर साझा करती आई हैं।

बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर और एक्ट्रेसेस इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैन्स से सीधे जुड़ गए थे। इनमें से अधिकतर फनी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। कुछ के लिए यह फिल्म/गाने के प्रमोशन का जरिया था तो वहीं कुछ डांस, सिंगिंग और अपनी रेसिपी का हुनर दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले 10 सेलेब्स

#1. शिल्पा शेट्टी (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 19.6 मिलियन

शिल्पा ज्यादातर पति राज कुंद्रा के साथ फनी वीडियो बनाती थीं। ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं और फिटनेस से जुड़े संदेश देती थीं। अपने योग सेशन के वीडियो भी साझा करती थीं।

#2. नेहा कक्कड़ (प्लेबैक सिंगर)

फॉलोअर्स: 17.2 मिलियन

नेहा अपने गानों को प्रमोट करती थीं। फैन्स के लिए गानों पर लिपसिंक, इमोशनल और फनी एक्टिंग करती थीं। साथ ही डांस वीडियो भी साझा करती थीं।

#3. रितेश देशमुख (बॉलीवुड एक्टर)

फॉलोअर्स : 15.9 मिलियन

रितेश ज्यादातर फनी वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन करते थे।

#4. जैकलीन फर्नांडीज (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 13.6 मिलियन

जैकलीन ब्रांड्स को प्रमोट करने के साथ-साथ अपनी एक्टिविटीज साझा करती थीं। साथ बॉलीवुड फिल्मों के सीन पर लिपसिंक भी करती थीं।

#5.भारती सिंह (कॉमेडियन)

फॉलोअर्स : 13.5 मिलियन

भारती सिंह फनी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करती थीं।

#6.दीपिका पादुकोण (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 6.8 मिलियन

दीपिका अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थीं और डांस वीडियो भी साझा करती रहती थीं।

#7. टाइगर श्रॉफ (बॉलीवुड एक्टर)

फॉलोअर्स : 6.8 मिलियन

टाइगर ब्रांड्स के साथ फिल्म प्रमोशन और अपने डांस और जिम्नास्टिक हुनर को फैन्स तक पहुंचाने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल करते थे।

#8.सनी लियोनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 6.6 मिलियन

सनी ज्यादातर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कॉस्मेटिक ब्रांड्स के प्रमोशन के लिए करती थीं। हालांकि, कई बार वे फनी और फैमिली से जुड़े वीडियो भी साझा करती थीं।

#9. जेनेलिया डिसूजा देशमुख (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 5.4 मिलियन

पति रितेश देशमुख की तरह जेनेलिया भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फनी वीडियो बनाने के लिए करती थीं। साथ ही अपने फैन मोमेंट्स और फनी एक्टिविटीज से जुड़े वीडियो भी साझा करती थीं।

#10.दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स: 4 मिलियन

दिशा पाटनी टिकटॉक पर अपने डांस और जिम सेशन के वीडियो साझा करती थीं। साथ ही दोस्तों के साथ बिताए पल और कभी-कभी फनी वीडियो भी उनके अकाउंट पर देखने को मिलते थे।

इनके अलावाबादशाह,कपिल शर्मा, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित , श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, यामी गौतम, रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन, ईशा गुप्ता, कुणाल खेमू और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी टिकटॉक के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थे।

हालांकि, ज्यादातर सुपरस्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, आमिर खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह इस प्लेटफॉर्म से दूर ही रहे।

इंडिया के टॉप 10 टिकटॉक स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ शिल्पा शेट्टी

अगर पूरे भारत के टॉप 10 टिकटॉक स्टार्स की बात करें तो बॉलीवुड से सिर्फ शिल्पा शेट्टी इस लिस्ट में नजर आती हैं। जबकि टीवी से दो एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी औरअवनीत कौर हैं, जिनके फॉलोअर्स शिल्पा से भी ज्यादा हैं।

पूरी लिस्ट

#1. रियाज अली

फॉलोअर्स:42.9 मिलियन

#2.आरिशफा खान

फॉलोअर्स:28.9 मिलियन

#3.निशा गुरगैन

फॉलोअर्स:27.9 मिलियन

#4.जन्नत जुबैर रहमानी ('भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' फेम टीवी एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स:27.9 मिलियन

#5.ओवेज दरबार (मुंबई बेस्ड डांसर)

फॉलोअर्स:25. 8 मिलियन

#6.समीक्षा सूद

फॉलोअर्स:24.3 मिलियन

#7.अवनीत कौर ('अलादीन नाम तो सुना ही होगा' फेम टीवी एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स:22.3 मिलियन

#8.गरिमा चौरसिया

फॉलोअर्स:21.2 मिलियन

#9.लकी डांसर

फॉलोअर्स:18 मिलियन

#10.आशिका भाटिया ('परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' फेम टीवी एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स:15.9 मिलियन

नोट: अगर शिल्पा शेट्टी को इस लिस्ट में शामिल किया जाए तो वे 9वें नंबर पर आती हैं। ऐसी स्थिति में आशिका भाटिया टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिल्पा शेट्टी को 19.6 मिलियन लोग टिकटॉक पर फॉलो कर रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31tnBAt

अनुपम खेर ने सुनाई कहानी- बैरिकेड्स तोड़ वह माइकल जैक्सन के पास दौड़े और बॉडीगार्ड्स उनकी तरफ

क्या आपने कभी सुना है कि कोई स्टार अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए बैरिकेड तोड़कर स्टेज तक पहुंच जाए? अनुपम खेर ने ऐसा किया है और ये बात उन्होंने खुद बताई है। अनुपम खेर फेमस पॉप स्टार माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेडेस को पार करते हुए मंच पर पहुंच गए थे। यह कहानी उस समय की है, जब माइल जैक्सन इंडिया दौरे पर थे। अनुपम खेर ने इस मौके की दो तस्वीर शेयर की है और इसी के साथ इस घटना की कहानी भी सुनाई है। उन्होंने लिखा है, 'इस तस्वीर की कहानी- जब माइकल जैक्सन साल 1996 में इंडिया आए थे तब कुछ सेलेक्टेड लोगों को उनसे खास मुलाकात के लिए ओबेरॉय होटल गार्डन में बुलाया गया था। मैं भी उनमें से एक था और इसके लिए भरत भाई साहब का शुक्रिया। वहां गार्डन मे छोटा सा स्टेज सेटअप था, जहां स्पेशल मेहमानों के लिए बैरिकेड लगा था। माइकल जैक्सन होटेल के कमरे से आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ उस स्टेज पर खड़े हो गए। वहां काफी शांति छाई थी।' उन्होंने आगे लिखा है, ''मैं उनकी तरफ देख रहा था जिन्होंने अपने जादुई परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया को मन मोह लिया था। वह केवल कुछ फीट मुझसे दूर थे और मैं इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता था। इसलिए मैंने बैरिकेड को जंप किया और माइकल जैक्सन को लगभग गले लगा ही लिया था। उनके बॉडीगार्ड्स मेरी तरफ बढ़े और इससे पहले कि वे मुझे पकड़कर अलग कर पाते भरत भाई शाह ने उनसे यह कहते हुए मिलवाया कि यह इंडिया के बहुत बड़े ऐक्टर हैं। वह फौरन झुके और बड़ी ही विनम्रता और खुशी से मुझसे हाथ मिलाया और वह पल इस तस्वीर में कैद हो गया।' उन्होंने आगे कहा, 'कई बार आप कुछ भी हो सकता है वाले मोमेंट की कोशिश में जुटे रहते हैं। जय हो।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NIVnd8
via IFTTT

आमिर खान के स्टाफ मेंबर्स को कोरोना, कहा- मेरी मां के लिए दुआ करें

ने एक स्टेटमेंट के जरिये सूचना दी है कि उनके कुछ स्टाफ मेंबर्स को कोरोना पाया गया है। BMC उन्हें इलाज के लिए ले गई है। आमिर ने अपने घरवालों की रिपोर्ट के बारे में भी बताया है। आमिर के घर पहुंचा कोरोना कोरोना को अभी भी हल्के में लेना किसी खतरे से कम नहीं। बॉलिवुड सिलेब्स तक इस वायरस के कहर से बच नहीं पा रहे। अब हाल ही में आमिर खान के स्टाफ मेंबर्स तक कोरोना पहुंच गया है और इसकी जानकारी खुद आमिर खान ने दी है। आमिर खान ने नोट में लिखा है, मेरे कुछ स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया गया है बीएमसी के अधिकारी उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गए। मैं उनकी अच्छी देखभाल करने और सोसायटी को फ्यूमिगेट और स्टरलाइज करने के लिए बीएमसी का धन्यवाद कहना चाहूंगा। मां का टेस्ट बाकी आमिर ने यह भी बताया कि उनके घर के बाकी लोगों का Covid-19 टेस्ट नेगेटिव आया है लेकिन मां जीनत हुसैन की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने लिखा, बाकी हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है। अभी मैं अपनी मां का टेस्ट करवाने जा रहा हूं। वही आखिरी बची हैं। प्लीज प्रार्थना करें कि वह नेगेटिव आएं। मैं एक बार फिर से बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत ही जल्दी, बहुत ही प्रफेशनल और केयरिंग तरीके से हमारी मदद की। बोनी कपूर का स्टाफ भी निकला था पॉजिटिव बता दें कि इससे पहले बोनी कपूर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके परिवार के लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया था। बाद में बोनी ने स्टाफ मेंबर्स के ठीक होने की खबर दी थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NDHf4I
via IFTTT

आमिर खान का हाउस स्टाफ पॉजिटिव; परिवार में सभी की रिपोर्ट निगेटिव, लेकिन मां जीनत की जांच होना बाकी

कोरोना वायरस की चपेट में अब आमिर खान का घर भी आ गया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात को कन्फर्म कियाकि उनकाहाउस स्टाफ कोरोनावायरसपॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उनके परिवार की जांच हुई। इस जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया। लेकिन उनकी मां जीनत हुसैनकी जांच अभी तक नहीं हुई। आमिर ने फैन्स से मां के लिएदुआ करने की अपील की है।

बीएमसी को किया शुक्रिया

आमिर खान ने पोस्ट में स्टाफ के पॉजीटिव पाए जाने के बाद बीमएसी द्वारा लिए गए एक्शन के बारे में भी लिखा। आमिर कीपोस्ट में संख्या तो पता नहीं चलीलेकिन वे एक से ज्यादा स्टाफ की बात कर रहे हैं। सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। आमिर ने बीमएसी द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल सहायत की भी तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को भी शुक्रिया कहा।

बीते महीनेप्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर के स्टाफ के दो मेंबर्स में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गयाथा। करण ने खुद इस बात की जानकारी बीएमसी को दे दी थी। इसके बाद संक्रमितों को घर के एक सेक्शन में क्वारैंटाइन कर दिया गया था और करण का पूरा परिवार भी होम आइसोलशन में रहा था।

इन तक पहुंच चुका कोरोना

इससे पहले बोनी कपूर के स्टॉफ में कोरोना संक्रमण हो चुका है। मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित की जा चुकी है। अन्य सेलेब्स में जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, कनिका कपूर और मोहेना सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति

कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र मेंसोमवार को 5257 संक्रमित मिले और 181 लोगों की मौत हुई। मुंबई में 1226 मामले बढ़े, यहां अब 76 हजार 765 मरीज हो गए। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 69 हजार 883 हो गई है, इनमें से 73 हजार 298 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 7610 ने जान गंवाई है। इन हालातों को देखते हुएमहाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीचे बैठे बाएं से- फैसल खान, बीच में मां और आमिर खान। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YJw1ln

मलाइका अरोड़ा, निया शर्मा, कुशल टंडन और रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स ने खुशी जताई, काम्या पंजाबी बोलीं- शानदार खबर

भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान इलाके में हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार ने टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर सोमवार को बैन लगा दिया। जिसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है।मलाइका अरोड़ा, काम्या पंजाबी, निया शर्मा, कुशल टंडन और अन्य कई सितारों ने इस बैन को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा।

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ाने टीवी पर चल रही इस खबर का फोटो लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन के दौरान मुझे मिली सबसे अच्छी खबर... आखिरकार अब हमें लोगों के हास्यास्पद वीडियो नहीं देखने पड़ेंगे।'

सीरियल 'नागिन' की एक्ट्रेस निया शर्मा ने ट्विटर पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे देश को बचाने के लिए आपका धन्यवाद। टिक टॉक नाम के इस वायरस को दोबारा कभी अनुमति नहीं मिलना चाहिए।'

काम्या पंजाबी ने इस खबर के बारे में एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'शानदार प्रधानमंत्री कार्यालय। जबरदस्त खबर। #जय हिंद #बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स# बायकॉट चाइनीज ऐप्स'

कुशल टंडन ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार...

रश्मि देसाई ने इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार के फैसले का समर्थन किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'कृपया एकजुट रहें। क्या हम जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं और केवल दोष देने का खेल खेलने और एक-दूसरे को ट्रोल करने की बजाए क्या वर्तमान हालात में सरकार का समर्थन कर सकते हैं। #चलिए एकजुट बनें #भारत #सपोर्ट भारत #ये वक्त भी गुजर जाएगा।'

##

सुरक्षा का हवाला देकर लगाया बैन

इससे पहले सोमवार को सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर सोमवार को बैन लगा दिया। इस लिस्ट में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। सरकार ने कहा कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं। इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था। इसी वजह से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मलाइका अरोरा, निया शर्मा और रश्मि देसाई (बाएं से दाएं)। (फोटो/वीडियो सेलेब्स की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gc8P5s