Wednesday, April 15, 2020

साथ आए बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर्स , फाइट के जरिए दिया घरों में रहने का संदेश

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक अपनी तरह से अपना योगदान दे रहा है। इनमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर्स ने जागरूकता फैलाने के लिए 45 सेकंड की फिल्म बनाई है, जिसमें वे फाइट के जरिए लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहे हैं।

वीडियो एक्शन डायरेक्टर्स बब्बू खन्ना, अब्बास अली मुगल, श्याम कौशल, सुनील रोड्रिग्स, एजाज गुलाब और रवि दीवान पर फिल्माया गया है। सभी बिना डायलॉग बोले पंच मारते दिखाई दे रहे हैं। अंत में अभिनेता सुनील शेट्टी बता रहे हैं कि ये सभी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर्स हैं और अपने घर में ही रहकर कोरोना से फाइट कर रहे हैं। शेट्टी ने अपने प्रशंसकों से उम्मीद जताई है कि वे भी अपने घर रहकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग दे रहे होंगे।

बब्बू खन्ना ने 'सुहाग'(1979), 'भारत भाग्य विधाता' (2002), अब्बास अली मुगल ने 'लगान' (2001), 'बेबी' (2015), श्याम कौशल ने 'बाजीराव मस्तानी'(2015), 'दंगल' (2016), सुनील रोड्रिग्स ने 'सिम्बा' (2018), 'सूर्यवंशी' (2020), एजाज गुलाब ने 'जज्बा' (2015), 'नोटबुक' (2018) और रवि दीवान ने 'जोधा अकबर' (2008) और 'चिंटू 2: खाजिन्याची चित्रकथा' (2013) जैसी फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fight Against Coronavirus: Bollywood action directors came together to give a message about living in homes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K3bKPQ

No comments:

Post a Comment