
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। घरों पर रहते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताना शुरू कर दिया है। बॉलिवुड सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस की बहन रंगोली ने भी ऐसा ही कुछ किया है। रंगोली और कंगना दोनों इस समय अपने परिवार के साथ हिमाचल के मनाली में वक्त बिता रही हैं। हाल में रंगोली ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रंगोली शादी के लाल जोड़े में दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर में रंगोली अपने पति के साथ सात फेरे लगाती दिख रही हैं। रंगोली ने एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की है और खासतौर पर इस दूसरी तस्वीर पर ही सबका ध्यान जा रहा है। दरअसल यह दूसरी तस्वीर क्लोजअप से ली गई है और इसमें रंगोली बिल्कुल अपनी बहन कंगना जैसी दिख रही हैं। बता दें कि रंगोली की शादी साल 2011 में अजय चंदेल से हुई थी और इन दोनों का एक बेटा पृथ्वी भी है। कंगना की बात करें तो वह लॉकडाउन से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग में बिजी थी। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इस फिल्म के अलावा कंगना ने फिल्म 'तेजस' भी साइन की है जिसमें वह इंडियन एयरफोर्स की पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3esTA8f
via IFTTT
No comments:
Post a Comment