Wednesday, April 1, 2020

रामायण की सीता दीपिका चिलखिया अब बड़े पर्दे पर बनेंगी सरोजिनी नायडू, पूरी जानकारी यहां है

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉडाउन है। लोग घरों पर हैं तो सरकार ने धारावाहिक और महाभारत को शुरू कर दिया है। रामायण में सीता का रोल निभाने वाली अब पर्दे पर पहली महिला गवर्नर की भूमिका निभाने जा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर धीरज मिश्रा हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में दीपिका ने कहा, 'हां मैं यह रोल करने जा रही हूं। यह किरदार सबसे चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसा इसलिए भी है कि माता सीता को तो किसी ने देखा नहीं था। उसे पर्दे पर मैंने जीवंत कर दिया। पर, सरोजिनी नायडू से लोग परिचित हैं। ऐसे में गेटअप से लेकर संवाद तक मुझे कड़ी मेहनत करनी है।' इस तरह इस आइडिया पर हुआ काम शुरू यह रोल कैसे मिला, इस पर दीपिका कहती हैं, 'मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर बन रही एक फिल्म में भूमिका निभा रही थी। इसके अलावा एक फिल्म गालिब है, उसमें भी काम कर रही हूं। इन दोनों फिल्मों के राइटर धीरज मिश्रा हैं। फिल्म के दौरान ही उनसे इस आइडिया पर बात हुई। बात में मुझे भी लगा कि यह किरदार मेरे लिए परफेक्ट है।' पटकथा पर काम शुरू है फिल्म के राइटर धीरज मिश्रा कहते हैं, 'जब मैंने पहली बार सरोजिनी नायडू की जीवनी पर काम शुरू किया तो जेहन में दीपिका का ही चेहरा था। मैंने उनसे बात की और वह तैयार भी हो गईं। मैंने पटकथा पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यह फिल्म फ्लोर पर होगी।' आतंकवादी की पत्नी भी बनी हैं उधर, फिल्म गालिब की बात करें तो इसमें दीपिका एक आतंकवादी की पत्नी बनी हैं। आतंकवादी के मरने के बाद उसके परिवार पर क्या गुजरता है, यह दिलचस्प कहानी इस फिल्म में देखने को मिलेगी। बता दें कि इससे पहले वह फिल्म 'बाला' में दिखी थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WXaZiL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment