Wednesday, April 1, 2020

आनंद आहूजा ने घर में ही काटे छोटे भाई अनंत के बाल, सोनम कपूर बोलीं- मैं इम्प्रेस हूं

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के मद्देनजर देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसके चलते दूध, किराने और मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी तरह की दुकानें बंद हैं। यहां तक कि सैलून भी नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने अपने छोटे भाई अनंत के बाल घर में ही काटे। उन्होंने इसके लिए हेयरस्टाइलिस्ट रोड एंकर से वीडियो कॉल पर वाकायदा ट्रेनिंग भी ली।

सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनके पति आनंद आहूजा एंकर से पहले मशीन की ब्लेड लगाना सीख रहे हैं और फिर उनके निर्देशों का पालन करते हुए अनंत के बाल काट रहे हैं। बीच में सोनम की आवाज भी सुनाई देती है, जो आनंद से कहती हैं, "मैं इम्प्रेस हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम यह कर रहे हो।"

अनंत ने भी की आनंद की तारीफ

कटिंग के बाद अनंत ने आनंद की तारीफ की। उन्होंने एक वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सब कुछ हो गया। हीरो की तरह दिख रहा हूं आनंद आहूजा। रोड एंकर उन्हें तुम्हारा जॉब ले लेना चाहिए और कपड़े बेचना बंद कर देना चाहिए।" गौरतलब है कि आनंद का भाने नाम से क्लॉदिंग ब्रांड है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2012 में की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Lockdown: Sonam Kapoor Husband Anand Ahuja Trims His Brother's Hair At Home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dGZ1jv

No comments:

Post a Comment