Tuesday, April 14, 2020

39 साल की हुईं अनीता हसनंदानी, लॉकडाउन में वीडियो कॉल के जरिए सबके सामने की केक कटिंग 

एक्ट्रेस अनीताहसनंदानी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। लॉकडाउन ने जहां लोगों के बीच दूरियां बना दी हैं वहीं अनीता के दोस्त वीडियो कॉल के जरिए उनका बर्थडे स्पेशल मना रहे हैं।अनीता ने लॉकडाउन के बीच सेलिब्रेशन की कुछ झलक शेयर की हैं जिनमें वो वीडियो कॉल के जरिए सबके सामने केक कटिंग कर रही हैं।

अनीता के पति रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ वीडियोज शेयर की हैं जिनमें अनीता के करीबी लोग और इंडस्ट्री के कुछ दोस्त उनसे फेसटाइम कर रहे हैं। इस सेलिब्रेशन में एकता कपूर, करण पटेल, पर्ल वी पुरी, नीना कुलकर्णी और क्रिस्टल डिसूजा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए हैं।

रोहित रेड्डी की इंस्टाग्राम स्टोरी।

पति ने बनाई स्पेशल खीर

इस खास मौके पर अनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें पति रोहित रेड्डी उनके दिन को स्पेशल बनाने के लिए खीर बना रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता लिखती हैं, ‘आज मेरा बर्थडे है और मिस्टर हसबैंड मेरे लिए दुनिया की सबसे अच्छी खीर बना रहे हैं’।

20 सालों से कर रही हैं एंटरटेन

अनीता हसनंदानी लगभग 20 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म ‘ताल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था जिसके बाद वो फिल्म ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘कुछ तो है’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अनीता ने फिल्मों के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘हरे कांच की चूड़ियां’ से डेब्यू करने के बाद ‘सौतन कभी सहेली’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ समेत कई हिट शो में नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anita Hassanandani turn 39 today, in lockdown actress cut cake in front of everyone through video call


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V4CEwV

No comments:

Post a Comment