Wednesday, April 15, 2020

कुणाल खेमू की ‘अभय 2’ का प्रोमो हुआ रिलीज, जबरदस्त सस्पेंस से भरी है वेब सीरीज

'अभय' के पहले कामयाब सीजन के बाद कुणाल खेमू जल्द ही ‘अभय 2’ में ऑफिसर अभय प्रताभ सिंह का किरदारनिभाते नजर आने वाले हैं। जी 5 प्रीमियम की इस वेब सीरीज का प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है। केन घोष के निर्देशन में बनी इस वेबसीरीज को जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है। इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था

कुणाल खेमू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से ‘अभय 2’ के प्रोमो रिलीज की जानकारी दी है। प्रोमो शेयर करते हुए कुणाल लिखते हैं, ‘ये है अभय 2 का एनाउंसमेंट प्रोमो। इस बार खेल अलग है। अगर ये हैवान अपनी सोच को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है तो हम भी इंसाफ करने के लिए उन्हीं के खेल में उन्हें मात दे सकते हैं। अभय 2, जी 5 प्रीमियम’।

प्रोमो में कुणाल पिछले सीजन की तरह इसमें भी ऑफिसर अभय प्रताप सिंह का दमदार किरदार निभा रहे हैंजो अपराधिक मानसिकता को बखूबी समझते हैं। इस सीजन को कई सारे सस्पेंस और एक्शन के साथ बनाया गया है। केन घोष के निर्देशन में बनी ‘अभय 2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 प्रीमियर पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसके पहले सीजन को साल 2019 में रिलीज किया गया था जिसमें संदीपा धर, एलनाज नरोजी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिकाओं में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kunal Khemu's 'Abhay 2' promo released, ZEE 5 premium's web series full is of tremendous suspense


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3civSJO

No comments:

Post a Comment