Sunday, March 1, 2020

Tiger Shroff Birthday: दिशा पाटनी और मां आयशा श्रॉफ ने बर्थडे बॉय पर लुटाया प्‍यार

बॉलिवुड के ऐक्शन और डांस स्टार टाइगर श्रॉफ आज अपनी 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने जरा हटकर वाले अंदाज़ में विश किया है। दिशा ने टाइगर को बर्थडे विश करते हुए एक खूबसूरत डांस विडियो शेयर किया है। दिशा के अलावा टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी अपने बेटे को खूबसूरत अंदाज़ में विश किया है। टाइगर श्रॉफ को बर्थडे विश करते हुए दिशा ने अपना डांस विडियो शेयर किया है और प्यार से उन्हें बाघ कहा है। उन्होंने लिखा है, 'यह हमारा पहला डांस है, जो हमने साथ किया था। मैं तुम्हारे सामने डांस करने में काफी नर्वस थी (यकीनन मैंने बहुत अच्छा काम नहीं किया था- जो कि सही बहाना था) । इसी के साथ उन्होंने टाइगर को उनकी आनेवाली 'बागी 3' के बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड धमाल मचाने की भी बात कही है। बता दें कि दिशा और टाइगर की नजदीकियों के चर्चे लगातार आते रहते हैं। हालांकि टाइगर और दिशा ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर खामोशी बरती हैं और एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताते रहे हैं।हालांकि, टाइगर ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन दिशा अक्सर कहती रही हैं कि यह प्यार उनका एकतरफा है। दिशा ने कहा भी था कि वह पिछले काफी सालों से टाइगर को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाई हैं। दिशा ने कहा था कि वे साथ में खाना खाने जाते हैं, घूमते-फिरते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टाइगर उनसे इम्प्रेस हो गए हैं। दिशा ने यह भी कहा था कि टाइगर और वह, दोनों बेहद शर्मीले हैं और इसीलिए इन दोनों के बीच बात आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। दिशा के अलावा टाइगर को उनकी मां आयशा श्रॉफ ने भी बर्थडे विश किया है। उन्होंने लिखा है, 'यह मेरे लिए यकीनन सबसे चैलेंजिंग जर्नी में से एक रहा है। मैंने खुद को कभी इतनी दूर तक नहीं पुश किया, लेकिन मुझे लगता है इसीलिए हमने बागी फ्रैंचाइजी शुरू की। यह रही बागी की थीम कुछ अनदेखे विजुअल के साथ। उम्मीद है आपलोगों को यह पसंद आएगी।' बता दें कि 'बागी 3' की टीम के साथ सार्बिया की ठंड में शूटिंग के दौरान वहां टाइगर के साथ उनकी मां आयशा भी मौजूद रहीं। अपने बेटे के लिए इससे पहले अपने पोस्ट में वह लिख तुकी हैं, 'डेडिकेशन, मेहनत, अनुशासन, विल पावर और परफेक्शन के साथ वह अपने सभी काम करता है और यही वजह है कि मैं उसकी फैन हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32In8Ja
via IFTTT

No comments:

Post a Comment