Sunday, March 1, 2020

आखिरकार प्रीति जिंटा का इंतजार हुआ पूरा, ऐक्ट्रेस ने मनाई अपनी वेडिंग एनिवर्सरी

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भले ही इस समय फिल्मों से दूरी बनाए हों लेकिन उन्होंने 'क्या कहना', 'मिशन कश्मीर', 'वीर जारा', 'कल हो ना हो', 'सलाम नमस्ते' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। प्रीति जिंटा पर्दे पर जरूर काफी समय से नजर नहीं आई हैं लेकिन अपने फैंस को अपडेट करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं, अब ऐक्ट्रेस ने अपनी चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रीति ने शेयर की पति के साथ की सेल्फी प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति जीन गुडइनफ के साथ की एक सेल्फी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैपी एनिवर्सरी डार्लिंग। चार साल बीत गए, ऐसा लग रहा है कि जैसे कल की बात हो।' प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में हैशटैग के साथ पति परमेश्वर और लीप इयर ऐनिवर्सरी का जिक्र किया है। 29 फरवरी 2016 को हुई थी शादी बताते चलें कि प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। ऐसे में वेडिंग एनिवर्सरी के लिए 4 साल का इंतजार करना पड़ा। पिछले साल प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा था, उन्हें शादी की सालगिरह मनाने के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थी ऐक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा आखिरी बार फिल्म 'भइयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी थे। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PAWixB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment