Monday, March 2, 2020

हर बात में 'स्‍वैग' है, सलमान खान बोले- अरे मेरी शादी करवा दे...

बॉलिवुड के सबसे बड़े स्वैग स्टार सलमान खान का एक विडियो सोशल मीडिया पर फिर सुर्खियों में छाया है। इस विडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं, 'मेरी शादी करवा दे' और इस विडियो को उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। यह विडियो एक शूट का है, जिसमें सलमान अपनी शादी के बारे में बात करते दिख रहे हैं। 'स्वैग से सोलो' गाने के बाद इस ब्रैंड का दूसरा ऐड सलमान ने लॉन्च किया है, जिसमें वह कॉलेज के लड़कों को सीख देते नजर आ रहे हैं, लेकिन अपने स्वैग वाले अंदाज़ में। दरअसल इस विडियो में कुछ लड़के एक कपल को कॉलेज कैंटीन में चिढ़ाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सलमान खान की एंट्री होती है और फिर वह उस कपल का सपॉर्ट करते हैं। इस विडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं 'अबे शादी कराने का इतना ही शौक है तो मेरी करवा दे, इनकी पढ़ाई क्यों बिगाड़ रहा है।' बता दें कि इससे पहले वैलंटाइंस डे पर इस ब्रैंड का एक एंथम सॉन्ग 'स्वैग से सोलो' (Swag Se Solo) लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस गाने को यूट्यूब पर अब 12 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और सलमान के अंदाज को पसंद कर रहे हैं। इस एंथम को जहां तनिष्क बागची ने कम्पोज किया था वहीं रेमो डिसूजा ने इसे कोरियोग्राफ किया है। दरअसल चर्चा इसे लेकर भी खूब रही कि 'हर घूंट में स्वैग' उन युवाओं को समर्पित है जो अपनी मर्जी से सिंगल रहना पसंद करते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32FEhU9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment