Sunday, March 1, 2020

ट्रांसजेंडर्स के लिए अक्षय कुमार का बड़ा कदम, शेल्‍टर के लिए डोनेट कर रहे डेढ़ करोड़ रुपये

'लक्ष्‍मी बम' के ऐक्‍टर अक्षय कुमार और डायरेक्‍टर राघव लॉरेंस चेन्‍नै में पहली बार ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनवाने जा रहे हैं। राघव ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। डायरेक्‍टर ने अपने नए प्रॉजेक्‍ट के बारे में बताया कि वह कैसे ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी बदलने के लिए कदम उठा रहे हैं। उन्‍होंने अक्षय का भी धन्‍यवाद दिया जो कि इसके लिए 1.5 करोड़ का डोनेशन दे रहे हैं। बिल्डिंग के लिए इकट्ठा कर रहे फंड राघव ने लिखा, 'मैं एक गुड न्‍यूज शेयर करना चाहता हूं। भारत में पहली बार ट्रांसजेडर्स के लिए घर बनाया जाएगा और इसके लिए अक्षय कुमार सर 1.5 करोड़ रुपये डोनेट कर रहे हैं। सभी को मालूम है कि लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्‍ट एजुकेशन, बच्‍चों के लिए घर, मेडिकल और फिजिकली एबल्‍ड डांसरों की मदद जैसे अलग-अलग प्रॉजेक्‍ट्स से जुड़ा है। हमारे ट्रस्‍ट को 15 साल हो रहे हैं और इसे हम नए प्रॉजेक्‍ट की शुरुआत के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे। हमारे ट्रस्‍ट ने जमीन प्रोवाइड कराई और अब हम बिल्डिंग के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। अक्षय सर हुए तुरंत तैयार राघव के मुताबिक, 'लक्ष्‍मी बम की शूटिंग के दौरान मैं अक्षय सर से ट्रस्‍ट के प्रॉजेक्‍ट्स और ट्रांसजेंडर्स के लिए घर पर बात कर रहा था। यह सुनने के बाद उन्‍होंने तुरंत मुझसे कहा कि वह ट्रांसजेंडर्स के घर के लिए 1.5 करोड़ डोनेट करेंगे।' अक्षय सर भगवान की तरह लॉरेंस ने आगे कहा, 'जो भगवान की तरह मदद करे, मैं उसपर विचार करता हूं। अब अक्षय सर हमारे लिए भगवान की तरह हैं। मैं उन्‍हें इस सपॉर्ट के लिए धन्‍यवाद करता हूं। मैं उन्‍हें सभी ट्रांसजेंडर्स की तरफ से धन्‍यवाद देता हूं। जल्‍द ही भूमि पूजन की डेट का भी अनाउंसमेंट होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VxjFf0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment