बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर अली अब्बास जफर शुक्रवार (17 जनवरी) को 38 साल के हो गए। हालांकि अपनी बर्थडे पार्टी उन्होंने एक रात पहले ही कर ली। जिसमें शाहरुख खान, कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, विकी कौशल और अनन्या पांडे समेत कई बड़े फिल्म स्टार्स शामिल हुए। बर्थडे के वायरल फोटोज और वीडियोज में कटरीना केक काटने के दौरान अब्बास की मदद करते नजर आईं।
गुरुवार की रात हुई इस पार्टी में शाहरुख फॉर्मल सूट पहनकर पहुंचे थे। वे अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस के साथ मंच शेयर करने के बाद यहां पहुंचे थे। वहीं कटरीना पूरी तरह से पार्टी के मूड में थीं और पीले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। उनके साथ उनकी छोटी बहन इसाबेल कैफ भी यहां नजर आईं।
जफर की अगली फिल्म का नाम'खाली-पीली'
जफर ने अपने फिल्मी करियर में अबतक पांच फिल्मों मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत का निर्देशन किया है। स्वतंत्र रूप से निर्देशन शुरू करने से पहले उन्होंने यशराज बैनर की कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था। उनके डायरेक्शन में बन रही अगली फिल्म 'खाली-पीली' है, जिसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की जोड़ी नजर आएगी। ये तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला का रिमेक है, जिसमें विजय देवरकोंडा, प्रियंका जवालकर और मालविका नायर ने काम किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3afUbaZ
No comments:
Post a Comment