आज 26 जनवरी 2020 को पूरा देश 71वां मना रहा है। इस मौके पर पूरे देशवासियों के साथ ही बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज भी गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैन्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए विडियो शेयर किया है। बॉलिवुड के बादशाह ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'संघर्ष के बगैर कुछ भी अच्छा नहीं मिलता। चलिए, उस संघर्ष को याद करें जिसने हमें यह खूबसूरत दिन दिया है। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।' इसके अलावा बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर ने भी विडियो शेयर कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे भारतवासियों। हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। भारत माता की जय। जय हिंद।' ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लिखा, 'मेरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। चलो आज कुछ समय निकाल के संविधान के कुछ पन्ने पढ़ ही लें। जय हिंद।' पिछली लोकसभा में बीजेपी सांसद रहे ऐक्टर परेश रावल ट्वीट कर कहा, 'पूरी दुनिया में बसे मेरे भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। वंदेमातरम।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30StkxD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment