Saturday, January 25, 2020

रणवीर सिंह के फोटो पर मजेदार है दीपिका पादुकोण का कॉमेंट, की है टिपिकल बीवी वाली फरमाइश

रणवीर सिंह और दीपिका पादुको बॉलिवुड के सबसे सक्सेसफुल स्टार्स हैं और पावर कपल्स हैं लेकिन अगर उनकी शादीशुदा जिंदगी को देखें तो वे बिलकुल हमारी तरह हैं। खासकर उनके सोशल मीडिया हैंडल्स देखकर तो ऐसा ही लगता है। रणवीर सिंह '' के पोस्टर लॉन्च के लिए चेन्नई में हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी की तरफ से एक स्पेशल रिक्वेस्ट मिली है। रणवीर ने अपने को-स्टार्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है। दोनों एक-दूसरे के पोस्ट्स पर क्यूट कॉमेंट्स करते रहते हैं और एक बार फिर से ऐसा ही कुछ दिखाई दिया है। इसमें दीपिका ने उनसे कुछ सामान मंगवाया है। दीपिका ने तस्वीर के कॉमेंट सेक्शन में लिखा है, 'श्री कृष्णा से 1 किलो मैसूर पाक और हॉट चिप्स से 21/2 किलो स्पाइसी पटैटो चिप्स लिए बिना वापस मत आना।' दीपिका के इस कॉमेंट पर कई फैंस ने रिऐक्ट किया है। एक फॉलोअर ने लिखा है, आप बहुत फनी हैं। अब रणवीर के जवाब का इंतजार है या हो सकता है जब वह यह सारा सामान लेकर लौटें तो दीपिका इंस्टा पर तस्वीर पोस्ट करें। बता दें कि '83' में के ऑपोजिट रोमी देव का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे हैं। फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर बनी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36rsp8j
via IFTTT

No comments:

Post a Comment