रविवार यानी 26 जनवरी को पूरा देश 71वां मना रहा है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। यह एक ऐसा दिन है जो हर भारतवासी के दिल में देशभक्ति की भावना को जगा देता है। बॉलिवुड फिल्मों में भी समय-समय पर हमें इसकी झलक देखने को मिली है। अब तक तमाम ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिन्हें देख गर्व होता है कि हम और आप भारतीय हैं। इन फिल्मों में बोले गए ऐक्टर्स के डायलॉग ने ऐसी छाप छोड़ी है कि वह आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। यहां हम कुछ ऐसी ही फिल्मों और उनमें बोले गए ऐक्टर्स के फेमस डायलॉग के बारे में बता रहे हैं... 1. फिल्म- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, ऐक्टर- विकी कौशल 'ये नए जमाने का हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी' 2. फिल्म- चक दे इंडिया, ऐक्टर- शाहरुख खान 'मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है वह है I-N-D-I-A' 3. फिल्म- गदर एक प्रेम कथा, ऐक्टर- सनी देओल 'हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' 4. फिल्म- इंडियन, ऐक्टर- सनी देओल 'चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पे कपडे़ न हों, सर पे छत न हो लेकिन जब देश की आन की बात आती है, तब हम जान की बाजी लगा देते हैं' 5. फिल्म- मां तुझे सलाम, ऐक्टर- अरबाज खान 'तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे' 6. फिल्म- हॉलिडे, ऐक्टर- अक्षय कुमार 'तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं' 7. फिल्म- बेबी, ऐक्टर- अक्षय कुमार 'रिलीजन वाला जो कॉलम होता है न, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं' 8. फिल्म- जय हो, ऐक्टर- सुनील शेट्टी 'एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं' 9. फिल्म- शौर्य, ऐक्टर- के के मेनन 'बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है' 10. फिल्म- सरफरोश, ऐक्टर- आमिर खान 'मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37EwvLC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment