Monday, November 25, 2019

कंगना रनौत को 'थलाइवी' लुक में ढलने के लिए लेनी पड़ी हॉर्मोन की गोलियां

पिछले दिनों कंगना रनौत की अगली फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र जारी हुआ, जिसमें वह दिवंगत सीएम और ऐक्ट्रेस जयललिता के रोल में नजर आ रही हैं। टीज़र आते ही बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ ने कंगना के लुक की तारीफें की और उन्हें बधाई देने लगे। देखते ही देखते उनका यह फर्स्ट लुक वायरल हो गया और फैन्स ने भी जमकर तारीफें की। कंगना उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपना ऐक्टिंग का दम दर्शकों के सामने साबित किया है। वह उन कलाकारों में से हैं जो अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए एक्स्ट्रा माइल्स तय करने में यकीन रखती हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। यकीनन कंगना ने अपनी इस फिल्म के लिए, अपने इस किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत की है। कंगना ने मीडिया से बातचीत में अपने इस ट्रांसफॉर्मेंशन और स्ट्रगल को लेकर कुछ बातें भी कीं। कंगना ने बताया कि उन्होंने अपने इस रोल के लिए 6 किलो वजन बढ़ाया है। उन्होंने अचानक अपने वजन बढ़ने की वजह पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए भरी हुई सी दिखने की जरूरत थी और खासकर बेली और थाई के आसपास और चूंकि कंगना लंबी और काफी दुबली हैं इसलिए उन्होंने हॉर्मोन की दवाइयों की हल्की डोज़ लीं ताकि वह डिफरेंट दिख सकें। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए वजन बढ़ाने वाली चीजें भी खाना शुरू कर दिया। कंगना ने इसके आगे बताया कि उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप करने वाले जैसन कॉलिन्स से मदद भी ली ताकि उनका चेहरा भरा सा दिखे। शरीर के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग पैड्स का इस्तेमाल किया गया। विजय द्वारा निर्देशित 'थलाइवी' एक साथ तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिन्दी में तैयार हो रही है। यह अगले साल 26 जून को रिलीज़ होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KSNkcv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment