Monday, November 25, 2019

सलमान खान की फिल्मों के बारे में बोले रणदीप हुड्डा

ऐक्टर रणदीप हुड्डा के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में का कहना है कि सुपरस्टार सलमान की फिल्म खुद में ही एक शैली है। रणदीप हुड्डा ने बताया कि फिल्म 'किक' में मैंने सलमान खान को बदला। फिल्म 'सुल्तान' में मैंने सलमान खान को प्रशिक्षण दिया। अब फिल्म 'राधे' में हम एक-दूसरे का आमना-सामना करते नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा ने कहा कि सलमान खान की फिल्म खुद में ही एक शैली है और मुझे लगता है कि यह एक अलग तरह का माहौल है। एक कलाकार के तौर पर मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि कलाकार को सभी माहौल और काम करने के स्टाइल को अपनाना चाहिए और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। रणदीप हुड्डा ने कहा कि सलमान खान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में उनके साथ काम करना मुझे उत्साहित करता है। उनके जरिए मेरा काम काफी लोगों तक पहुंचता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2OKa4MP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment