टीवी डेस्क.डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में डांसरियलिटी शो 'डांस प्लस5' में एक स्पेशल अपीयरेंस दिया। शूटिंग के दौरान डांसर्स ने बहुत अलग–अलग स्टाइल का डांस पेश किया, जिससे मिथुन दा बेहद प्रभावित हुए। वर्सेटाइल मिथुन दा ने जब प्रतियोगियों के संघर्ष की अलग-अलग कहानियां सुनीं, तो उन्हें भी पहली बार मुंबई आने के बाद के अपने संघर्ष के दिनों की याद आ गई।
अपने जीवन के कठिन दिनों के बारे में अनसुनी बातें शेयर करते हुए मिथुन दा सेट पर भावुक हो गए। उन्होंने बताया- “मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का सामना किया। जब मैं मुंबई आया था, मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वे ऐसे दिन थे जब मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था ताकि सिक्योरिटी गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें।
भावुक हो गए थे सभी : जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने की शुरुवात की, तभी मेरे रंग के वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया। तभी मैंने ये सोच लिया की में अपने डांस के बलबूते सबको दिखाऊंगा जिस के कारन लोग मेरे रंग के जगह मेरे डांस पे ध्यान दे।”मिथुन दा की इस कहानी को सुनने के बाद, सेट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/343MEIJ
No comments:
Post a Comment