Tuesday, November 19, 2019

मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची जया बच्चन ने मीडिया को लगाई डांट, कहा- आप लोगों में जरा भी लिहाज नहीं है

बॉलीवुड डेस्क. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंची जया बच्चन मीडिया को लताड़ लगातेहुए देखी गईं। लगातार फोटो खींचे जाने पर उन्होंने समझाया कि हालात को देखकर काम कीजिए। जया के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंची थी। इससे पहले भी एक्टर ऋषि कपूर फोटोग्राफर्स पर नाराज होते देखे गए थे। बता दें कि 90 वर्षीय सूरज मल्होत्रा का बीते सोमवार को निधन हो गया था।

मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन होने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने श्रद्धांजली दी। करण जौहर, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई हस्तियों ने डिजाइनर के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान जैसे ही अपनी बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ बाहर आईं जया बच्चन मीडिया पर बिफर गईं। उन्होंने कहा कि आप स्थिति को तो देखिए, आपको बिल्कुल भी लिहाज नहीं है कि क्या मौका है क्या है। इतना हीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके घर पर ऐसा हो तो।

ऋषि कपूर ने भी खोया था आपा
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि पत्नी नीतू के साथ पहुंचे थे। पार्टी के बाद जब वे घर लौटने लगे तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। सभी उनसे फोटो खिंचाने की गुहार लगाने लगे। पैपराजी का यह शोर सुन ऋषि को गुस्सा आ गया और वे सख्त हो गए।

ऋषि ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "शोर मत मचाओ। यहां लोग सो रहे हैं। हमें भी अपनी इज्जत बचानी होती है। लोगों को यह कहने के लिए नहीं होना चाहिए कि फिल्म वाले कितना धमाल करते हैं।" ऋषि ने यह भी कहा कि वे अक्सर मीडिया के कैमरा पर्सन्स को शोर मचाते देखते हैं, जो सही नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jaya Bachchan reached Manish Malhotra's house, rebuked the media, said - you guys have no manners at all


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CWedb8

No comments:

Post a Comment