Tuesday, November 19, 2019

'शकुंतला देवी' के शूटिंग रैप अप पर विद्या ने काटा केक, हिना की फिल्म 'हैक्ड' की रिलीज डेट फाइनल

बॉलीवुड डेस्क. मानव कम्प्यूटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी की बायोपिक की शूटिंंग पूरी हो गई है। विद्या बालन ने शूटिंग रैप अप के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी टीम केक काटते हुए नजर आ रही है।वहीं हिना खान और विक्रम भट्‌ट की फिल्म 'हैक्ड' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

2020 में होगी रिलीज :फिल्म में विद्या के अलावाशकुंतला देवी के दामाद अजय के रोल में अमित साध नजर आएंगे। वहीं सान्या मल्होत्रा शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जीका रोल निभा रही हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं की है लेकिन यह अगले साल मई-जून तक रिलीज हो सकती है।

  1. विक्रम भट्ट और हिना खान की फिल्म हैक्ड की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। हैक्ड में हिना खान, रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिद मक्कड़ नजर आएंगे। फिल्म का प्रोडक्शन अमर पी ठक्कर और कृष्णा भट्‌ट ने किया है।

    ##


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Shakuntala Devi biopic shooting wrap up and Release date final hina khan upcoming Hacked


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ortare

No comments:

Post a Comment