अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर आते दर्शकों के दिलों में उतर गया। ट्रेलर रिलीज़ से पहले फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें काजोल भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर लॉन्च पर ऐसा लग रहा था कि काजोल भी दिखेंगी, लेकिन इवेंट में उनकी गैरमौजूदगी फैन्स को अखर गई। हालांकि, इस इवेंट के बाद ही काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं, जिससे साफ हो गया कि वह ट्रेलर लॉन्च पर क्यों नहीं मौजूद थीं। काजोल ऑरेंज प्रिंटेड पंजाबी सूट में काफी यंग दिख रही थीं, लेकिन जो सबका ध्यान आकर्षित कर रही थी वह थी न्यासा। दरअसल, अपने टोन्ड ऐब्स की वजह से वह आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। न्यासा यहां अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। लो वेस्ट जीन्स के साथ क्रॉप टॉप में काफी जंच रही थीं न्यासा। वह एयरपोर्ट से काजोल के साथ अपनी मां के साथ जा रही थीं। न्यासा यहां नो मेकअप लुक में काफी प्यारी दिख रही हैं और उनका लुक व अंदाज़ उनकी मां काजोल की यंग लुक की याद दिला रही थी। न्यासा फिलहाल सिंगापुर से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए यहां आाती रहती हैं। खबरें यह भी थीं कि न्यासा बहुत जल्द बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं, जबकि उनके पिता अजय देवगन ने यह स्पष्ट कहा है कि वह फिलहाल अपनी पढ़ाई खत्म कर रही हैं और बॉलिवुड में एंट्री का न्यासा का फिलहाल कोई मूड नहीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35oDnLX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment