Tuesday, November 19, 2019

'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में चौंका देगा विकी कौशल का लुक: आदित्य धर

की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर एक बार फिर उनके साथ काम करने जा रहे हैं। इस बार बनने वाली वाली का नाम '' होगा जो आधुनिक समय पर बनने वाली एक सुपरहीरो फिल्म होगी। इस फिल्म को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ही प्रड्यूस कर रहे हैं। पिछले काफी समय से आदित्य अमेरिका में इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फि्लम के बारे में आदित्य ने बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म को एक ही शेड्यूल में शूट किया जाएगा। इसकी शूटिंग ग्रीनलैंड, तोक्यो, न्यू जीलैंड और नमीबिया की लोकेशंस पर होगी। फिल्म में अलग-अलग देशों की टीमें काम करेंगी और पोस्ट प्रॉडक्शन के अलावा वीएफएक्स का पूरा काम अमेरिका में होगा।' फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच शुरू होगी। उन्होंने बताया, 'फिल्म उरी की तरह विकी को इस फिल्म के लिए भी काफी वजन बढ़ाना होगा लेकिन इस बार उन्हें शूटिंग के दौरान ही इसे काफी घटाना भी होगा। विकी का लुक इस बार ऑडियंस को पूरी तरह चौंका देगा।' आदित्य ने बताया कि उन्होंने विकी और रॉनी को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की रिलीज से पहले ही इश फिल्म का नरेशन दिया था और दोनों तुरंत इसके लिए राजी हो गए थे। बता दें कि अश्वत्थामा को हिंदू पौराणिक कथाओं में महाभारत के सबसे शक्तिशाली योद्धा के तौर पर जाना जाता है। महाभारत के मुताबिक, द्रोणाचार्य और कृपि के पुत्र अश्वत्थामा को अमर माना जाता है और कलियुग के अंत तक वह जीवित रहेंगे। कहा जाता है कि अश्वत्थामा के माथे पर एक मणि भी है जो उन्हें इंसानों के अलावा सभी जीवित प्राणियों को कंट्रोल करने की शक्ति देती हैं और इसके कारण उन्हें भूख, प्यास या थकान नहीं होती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ra5nUq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment