कराची. बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके पाकिस्तानी कलाकार अली जफर पर लगे मीटू मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। अली को बेस्ट एक्टर पुरस्कार मिलने पर में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने कार्यक्रम को बहिष्कार करने का फैसला किया है। हाल ही में आयोजित पाकिस्तान लक्स स्टाइल अवॉर्ड में अली के नोमिनेशन के बाद सेलेब्स कार्यक्रम से बाहर चले गए। इतना ही नहीं फिल्म निर्देशक जमी ने विरोध जताते हुए तीन अवॉर्ड्स घर के बाहर सड़क पर फेंक दिए।
-
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में मीटू का आरोप झेल रहे अली जफर का जमकर विरोध देखा गया। प्रोग्राम के दौरान अली को बेस्ट एक्टर बनाए जाने पर कई बड़े सितारे कार्यक्रम छोड़कर चले गए। हालांकि शो के आयोजनकर्ताओं ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान में मीटू के आरोपों से कोई लेना देना नहीं है।
-
अली को पुरस्कार दिए जाने से नाराज डायरेक्टर ने भी विरोध दर्ज कराया। मुल्क के मशहूर निर्देशक जमी ने फिल्म बेस्ट फिल्म अवॉर्ड को सड़क पर फेंक दिया। उनके अलावा मॉडल इमान सुलेमान ने भी इंस्टा पर वीडियो अपलोड कर विरोध जताया था।
## ## -
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने बीते साल अप्रैल में ट्विटर पर नोट जारी करते हुए अली जफर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। हालांकि जवाब में अली ने भी आरोपों का खंडन किया था। एक्टर ने ट्विटर पर लिखा कि इस मामले को कायदे से अदालत में जाकर निपटाया जाए। साथ ही एक्टर ने मीशा पर बदला लेने के आरोप भी लगाए।
## ##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/379yesN
No comments:
Post a Comment