
मीडिया में ऐसी खबरें चल रहीं थी कि 'कहानी' के प्रीक्वल में निगेटिव रोल प्ले करेंगे। फिल्म की प्रॉडक्शन टीम और ऐक्टर ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर इस स्पष्ट कर दिया है। बताते चलें कि अब फिल्म का नाम 'बॉब बिस्वास' होगा और और गौरी खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इसको प्रड्यूस करेगा। इस थ्रिलर ड्रामा का निर्माण शाहरुख खान करेंगे और अभिषेक बच्चन लीड रोल निभाएंगे। हम सभी जानते हैं कि फिल्म 'कहानी' में बॉब बिस्वास रहस्यमय पात्रों में से एक थे और यह फिल्म इस पर आधारित हो सकती है। अभिषेक बच्चन बहुत समय के बाद बड़ी स्क्रीन में नजर आएंगे। वह आखिरी बार डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' में देखा गया था। अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म 'बॉब बिस्वास' की घोषणा की है। उन्होंने लिखा, 'अपनी अगली फिल्म 'बॉब बिस्वास' के लिए उत्साहित हूं!! इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। अपने इस प्रॉजेक्ट में अपने फेवरिट के साथ काम कर रहे हैं।' वहीं शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखे, बॉब बिस्वास आ रही है! इसके साथ जुड़कर खुश हूं। फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल प्ले करेंगे और दिया घोष डायरेक्ट करेंगी।' इस फिल्म से फेमस डायरेक्टर सुजॉय घोष की बेटी दिया घोष डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगी। अभी तक फिल्म के टाइटल, स्टोरी लाइन और लीडिंग कैरेक्टर के बारे में तो स्पष्ट है लेकिन अभी यह निश्चित नहीं है कि विद्या बालन फिल्म में काम करेंगी या नहीं। फिल्म को लेकर उत्साहित सुजॉय घोष ने फिल्म की घोषणा होने पर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत... और आपके समय का एक मिनट।' वहीं, रितेश देशमुख ने इस फिल्म के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37DNHRV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment