Monday, November 18, 2019

अनु मलिक के खिलाफ तनुश्री का सपॉर्ट मिलने पर सोना महापात्रा ने जताई खुशी

सिंगर मीटू मूवमेंट में का सपॉर्ट मिलने से काफी खुश हैं। सोना महापात्रा ने म्यूजिक कंपोजर पर हरैसमेंट का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें एक प्रसिद्ध टीवी रिऐलिटी शो के जज की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। हाल ही में शो में उनकी वापसी हुई है। उनकी वापसी को लेकर तनुश्री ने चैनल पर सवाल खड़े किए थे। अब सोना का तनुश्री के बयान पर रिऐक्शन आया है। तनुश्री दत्ता ने कहा था कि मैं खड़ी होकर, हाथ उठाकर सोना महापात्रा की उनकी हिम्मत के लिए तारीफ करती हूं। तनुश्री के इस बयान पर सोना महापात्रा ने अपनी बात कही है। सोना ने कहा, 'मैंने तनुश्री का इंटरव्यू पढ़ा और उनकी बातें देखीं कि कैसे चैनल अपने आप को फैमिली चैनल कहता है और दूसरी तरफ सेक्शुल हैरैसमेंट के आरोपियों को अपने शो में शामिल करता है। मैंने तनुश्री का इंटरव्यू पढ़ा और मैं बहुत खुश हूं। केरल में महिलाओं द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद वह पहली महिला थीं जिन्होंने भारत में मीटू मूवमेंट की शुरुआत की। वह काफी बहादुर हैं।' सोना ने आगे कहा, 'मेरी लड़ाई किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे सिस्टम के खिलाफ है जहां सेक्शुअल हैरैसमेंट को सामान्य बना दिया गया है। मैं उनमें से नहीं हूं जो आसानी से हार मान लूंगी। हो सकता है हम छोटी-छोटी लड़ाइयां हार जाएं लेकिन आखिर में जंग जीत लेंगे।' अनु मलिक की शो में वापसी पर सोना ने कहा, 'अनु मलिक को शो से हटाना उन लोगों की सांकेतिक जीत होगी जो बदलाव के लिए लड़ रहे हैं और बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। यह कोई छोटा मुद्दा नहीं है, यह ऐसी बात है जिससे पता चलता है कि आने वाले सालों में किस तरह का भारत चाहते हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2O1vs0U
via IFTTT

No comments:

Post a Comment