Monday, November 18, 2019

हैपी बर्थडे तारा सुतारिया: ये 10 सबसे बोल्ड तस्वीरें, जो इंटरनेट मचा सकती हैं बवाल

मल्टी टैलंटेड, खूबसूरत और बॉलिवुड की नई-नवेली हॉट ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पुनीत मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में कदम रखने वाली तारा ने अपनी पहली ही फिल्म में यह साबित कर दिया कि वह यहां लम्बी रेस के लिए आई हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ औऱ अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन पर नजर आनेवाली तारा अपनी फिल्मों और फैशनेबल अंदाज़ की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। बर्थडे गर्ल तारा हाल ही में मिलाप जावेरी की फिल्म 'मरजावां' में नजर आई हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं। तारा ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर जादू कर गईं। बता दें कि मुंबई में जन्मीं तारा एक शानदार सिंगर, ऐक्टर और बेहतरीन डांसर भी हैं। तारा क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस में लंदन के रॉयल अकैडमी ऑफ डांस से ट्रेनिंग ली है। 7 साल की उम्र से तारा बतौर प्रफेशनल सिंगर काम कर रही हैं और कई नैशनल और इंटरनैशनल कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं। तारा ने साल 2010-11 में डिज़्नी चैनल के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट विडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया था। इन्हें पहचान मिली सिटकॉम के 'द सूट लाइफ ऑफ करण ऐंड कबीर' (2012) और 'ओए जस्सी (2013) से। तारा की जुड़वा बहन है, जिसका नाम पिया सुतारिया है। तारा फिल्मों, विज्ञापन आदि के लिए देश-विदेश में म्यूज़िक की शूटिंग किया करती हैं। तारा टीवी पर परफॉर्म करने के अलावा अलावा लुईस बैंक्स, मिकी मैकलिरी के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं और नैशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में सालों से अपना परफॉर्मेंस दे रही हैं। फिल्मों के अलावा तारा के अफेयर की खबरें छाई रहीं। विनोद मेहरा के बेटे रोहण और फिर आदर जैन को डेट करने को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं तारा। सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल अंदाज़ और स्टाइल को लेकर छाई रहती हैं तारा। तारा फिलहाल 'मरजावां' के सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं और अपनी अगली फिल्म मिलन लूथरिया की 'तड़प' की तैयारी में लगी हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी दिखेंगे। बताया ज्यादा है कि यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'RX 100' की रीमेक है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2CXWgJq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment