Sunday, October 31, 2021

ऐक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता का निधन, आखिरी समय तक साथ रहे साजिद नाडियाडवाला

बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस रहीं का साल 1993 में बिल्डिंग से गिरकर निधन हो गया था। अब खबर आ रही है कि दिव्या के पिता का भी निधन हो गया है। ओम प्रकाश भारती का निधन शनिवार 30 अक्टूबर 2021 हुआ है। उनके निधन के समय दिव्या भारती से शादी कर चुके प्रड्यूसर मौजूद थे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो साजिद नाडियाडवाला हमेशा से दिव्या के पैरंट्स को अपने माता-पिता की तरह मानते रहे हैं। दिव्या भारती के निधन के बाद उनके पैरंट्स का साजिद ने पूरा ख्याल रखा था। दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। दिव्या के निधन के बाद साजिद हमेशा उनके पैरंट्स का हाल-चाल लेते रहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि दिव्या के पिता के निधन के बाद साजिद उनके अंतिम संस्कार में भी मौजूद थे। साजिद दिव्या के पैरंट्स को मां और पापा कहकर पुकारते थे। बता दें कि दिव्या भारती ने साल 1992 में सनी देओल के ऑपोजिट फिल्म 'विश्वात्मा' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। साल 1993 में उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' रिलीज हुई थी। दिव्या ने 10 मई 1992 के दिन साजिद नाडियाडवाला से मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक निकाह किया था। दिव्या ने शादी के बाद इस्लाम कुबूल कर अपना नाम सना नाडियाडवाला कर लिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GC0CW5
via IFTTT

ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कीं ये 8 बड़ी गलतियां!, आज भी होता होगा पछतावा

दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने नैशनल से लेकर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड फिल्मों तक में अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। भले ही ऐश्वर्या आज कम फिल्मों में नजर आती हैं, पर कभी वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। ऐश्वर्या को मॉडलिंग के दिनों से ही फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। पर तब वह फिल्में ठुकराती चली (movies rejected by Aishwarya Rai Bachchan) गईं, जिसका आज उन्हें कहीं न कहीं मलाल जरूर होता होगा।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) आज भले ही कम फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके पास फिल्मों का अंबार लगा रहता था। पर उस वक्त ऐश्वर्या ने इतनी फिल्में (films rejected by Aishwarya) रिजेक्ट कर दीं कि हर कोई हैरान था। 1 नवंबर को ऐश्वर्या का बर्थडे है। इस मौके पर एक नजर उन फिल्मों पर जो ऐश्वर्या ने रिजेक्ट कीं।


Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या ने अपने करियर में कीं ये 8 बड़ी गलतियां! आज भी होता होगा पछतावा

दुनिया की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने नैशनल से लेकर इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड फिल्मों तक में अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। भले ही ऐश्वर्या आज कम फिल्मों में नजर आती हैं, पर कभी वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। ऐश्वर्या को मॉडलिंग के दिनों से ही फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। पर तब वह फिल्में ठुकराती चली (movies rejected by Aishwarya Rai Bachchan) गईं, जिसका आज उन्हें कहीं न कहीं मलाल जरूर होता होगा।



राजा हिंदुस्तानी
राजा हिंदुस्तानी

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस 'राजा हिंदुस्तानी' (Raja Hindustani) ने करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के स्टारडम को दोगुना कर दिया था, वह फिल्म सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुई थी। इस फिल्म का ऑफर ऐश्वर्या को उनके मिस वर्ल्ड बनने से भी पहले दे दिया गया था। लेकिन ऐश्वर्या ने वह फिल्म रिजेक्ट कर दी।

फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि मॉडलिंग के दिनों में ही बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों लिए अप्रोच करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया था कि धर्मेश दर्शन ने उन्हें 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए अप्रोच किया था। लेकिन ऐश्वर्या ने वह फिल्म रिजेक्ट कर दी। चूंकि वह मणि रत्नम और राजीव मेनन के काम की फैन थीं, इसलिए उन्होंने डेब्यू के लिए उनकी फिल्म 'इरूवर' चुनी। जहां 'इरूवर' एवरेज रही, वहीं 'राजा हिंदुस्तानी' ब्लॉकबस्टर रही और उस फिल्म ने करिश्मा कपूर को स्टार बना दिया।



कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है

ऐश्वर्या राय को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के लिए भी अप्रोच किया गया था। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्हें इस फिल्म में रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर किया गया था। पर कुछ वजहों से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। ऐश्वर्या ने इस बारे में 1999 में 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'भले ही मैं उस वक्त नई थी पर मुझे सभी सीनियर ऐक्ट्रेसेस के साथ कंपेयर किया जाता था। अगर मैंने वह फिल्म की होती तो सब लोग यही कहते कि देखो ऐश्वर्या वही कर रही है, जो उन्होंने मॉडलिंग के दिनों में किया। मिनीज़ पहन रही हैं और कैमरे के सामने ग्लैमरस पाउट दे रही हैं। अगर तब मैंने 'कुछ कुछ होता है' की होती तो मुझे लिंच कर दिया जाता।'



दिल तो पागल है
दिल तो पागल है

ऐश्वर्या राय को फिल्म 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai) के लिए भी अप्रोच किया गया था। 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि यश चोपड़ा उन्हें फिल्म 'मैंने तो मोहब्बत कर ली' से लॉन्च करना चाहते थे। पर ऐश्वर्या ने फिल्म ठुकरा दी। बाद में उस फिल्म को 'दिल तो पागल है' नाम से रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में दिखीं।



मुन्नाभाई एमबीबीएस
मुन्नाभाई एमबीबीएस

क्या आप जानते हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt) और ग्रेसी सिंह स्टारर 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (Munnabhai MBBS) भी पहले ऐश्वर्या राय को मिली थी? लेकिन ऐक्ट्रेस ने बाद में इस फिल्म को ठुकरा दिया। तब यह रोल ग्रेसी सिंह को मिला था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और ग्रेसी सिंह की भी खूब तारीफें की गईं।



वीर ज़ारा
वीर ज़ारा

ऐश्वर्या को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'वीर ज़ारा' (Veer Zaara) के लिए अप्रोच किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख वीर के रोल में नजर आए, वहीं ज़ारा के रोल के लिए ऐश्वर्या को अप्रोच किया गया था। ऐसी भी चर्चा रही कि फिल्म में ऐश्वर्या को रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) वाले रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन ऐश्वर्या ने किन्हीं वजहों से फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया।



दोस्ताना
दोस्ताना

ऐश्वर्या को 'दोस्ताना' (Dostana) भी ऑफर की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूंकि ऐश्वर्या का शेड्यूल उस वक्त एकदम पैक था और डेट्स नहीं थीं, इसलिए उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। बाद में इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को साइन किया गया था।



बाजीराव मस्तानी
बाजीराव मस्तानी

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए ऐश्वर्या पहली पसंद थीं। भंसाली इस फिल्म को पहले सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप की कड़वी कहानी ने सारा खेल खराब कर दिया। सालों तक यह फिल्म अटकी रही और फिर संजय लीला भंसाली ने इसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ मनाया।



भूलभुलैया
भूलभुलैया

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि ऐश्वर्या राय को फिल्म 'भूलभुलैया' (Bhool Bhulaiya) में मंजुलिका के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन ऐश्वर्या ने यह रोल करने से मना कर दिया और तब विद्या बालन (Vidya Balan) को साइन किया गया।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jU37cD
via IFTTT

IND VS NZ:न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया के बचाव में उतरे अर्जुन कपूर, बोले-कोई भी हारना पसंद नहीं करता



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3buGNla

द कपिल शर्मा शो:राजकुमार राव ने किया खुलासा, बोले-पत्रलेखा को मैं अपनी फिल्म के कैरेक्टर की तरह 'नीच आदमी' लगता था



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3BvP0QH

अर्जुन कपूर ने किया इंडियन क्रिकेट टीम का सपोर्ट, T20 वर्ल्ड कप में दूसरी हार पर कही ये बात

में भारतीय टीम की हार न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे मैच में भी मिली हार से इंडियन फैन्स निराश हैं। इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने पहले मैच में भी बुरी तरह हारी थी। लगातार 2 हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी भारतीय टीम का बचाव कर रहे हैं और उनमें बॉलिवुड ऐक्टर भी शामिल हैं। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के सपोर्ट में एक मेसेज शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'अगर भारत एक मैच हार जाता है तो हमारा अहंकार टूट जाता है। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में यह टीम कितना बेहतरीन खेली है या इसने हमारे चेहरों पर कितनी मुस्कुराहट और उम्मीदें बिखेरी हैं।' अपनी पोस्ट में आगे अर्जुन ने लिखा, 'हमें नहीं भूलना चाहिए हमारे लोग पिछले एक साल से केवल आपके मनोरंजन के लिए एक बंद माहौल में खेल रहे हैं। भले ही आज उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है मगर एक फैन होने के नाते हमें उन्हें सोचने और हार से सीखने का वक्त देना चाहिए। कोई भी आदमी हारना पसंद नहीं करता है लेकिन जरूरी यह है कि कोई भी ऐसे हारने वालों को भी पसंद नहीं करता है जो दूसरे लोगों की हार पर बोलते हैं। थोड़ा समझदार बनें, हम लोग अपने अहंकार के लिए नहीं जीत रहे हैं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन पिछली बार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम के साथ हॉरर कॉमिडी फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे। अब अर्जुन जल्द ही मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनने वाली 'एक विलन रिटर्न्स' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CCJ3mn
via IFTTT

रजनीकांत को कैरोटिड सर्जरी के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, पोस्ट शेयर कर बोले- घर लौट आया

सुपरस्टार पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर उनके फैन्स काफी परेशान नजर आ रहे थे। अब फाइनली रविवार को रजनीकांत अपने घर लौट आए हैं। उनकी चेन्नई के एक हॉस्पिटल में कैरोटिड आर्टरी की सर्जरी हुई है। कैरोटिड आर्टरी के जरिए दिमाग में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। इसके सिकुड़ जाने पर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। रजनीकांत को गुरुवार के दिन चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी फैन्स के साथ साझा की थी। घर लौटने के बाद रजनीकांत ने अपनी घर वापसी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'घर लौट आया'। देखें, रजनीकांत की पोस्ट: बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2020 में रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तब उन्हें सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या थी। कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। 70 साल के सुपरस्टार रजनीकांत पिछली बार तमिल फिल्म 'दरबार' में नजर आए थे। अब रजनीकांत की अगली फिल्म 'अन्नाथे' रिलीज होने वाली है। यह तमिल फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GHwpVu
via IFTTT

20 साल बाद हिमाचल घूमने पहुंचे धर्मेंद्र, अटल टनल देख खुश हुए 'ही मैन' ने कही यह बात

बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर धर्मेंद्र () सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने फार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई बार वह फिल्म पुरानी फिल्मों के क्लिप्स और उनसे जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने उस जगह का वीडियो शेयर किया है, जहां वह बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का है। धर्मेंद्र करीब 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश (Dharmendra Himachal Pradesh trip) गए और वहां पुरानी यादों में खो गए। धर्मेंद्र अटल टनल (Atal Tunnel) भी गए और वह उसे देखकर बेहद खुश हो गए। उन्होंने वहां का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'दोस्तों, हम यहां बर्फ की चोटियों पर शूटिंग करते थे। और अब यह साढ़े 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल बहुत ही गजब है। यह किसी अजूब से कम नहीं। इस टनल के निर्माण में शामिल हर शख्स को मैं सैल्यूट करता हूं। 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश की ट्रिप बेहद खूबसूरत रही।' दुनिया का सबसे लंबा टनल बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल का उद्घाटन किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा टनल है। इसके कारण मनाली से लेह के बीच की दूरी करीब 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। इतना ही नहीं, यह टनल साल भर मनाली को लाहौल स्पीति वैली से भी जोड़े रखेगा। इन फिल्मों में दिखेंगे धर्मेंद्र धर्मेंद्र के प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'अपने 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे। फिलहाल वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं। करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w9ZgwX
via IFTTT

कमजोर दिल वाले न देखें शिल्पा शेट्टी का यह डरावना हैलोवीन लुक, खतरनाक है स्माइल

दुनियाभर में इस समय वीक का खुमार चढ़ा हुआ है। बहुत सारे सिलेब्रिटीज के हैलोवीन लुक्स सामने आ चुके हैं। अब ऐसे ही एक डरावने कॉस्ट्यूम में ऐक्ट्रेस का हैलोवीन लुक सामने आया है। शिल्पा ने अपना यह डरावना लुक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। शिल्पा का यह लुक इतना डरावना है कि कमजोर दिल वाले लोग इसे न ही देखें तो बेहतर है। शिल्पा शेट्टी ने रविवार 31 अक्टूबर की शाम को अपना यह लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरें इंस्टा रील में शेयर की हैं। इसमें शिल्पा बेहद डरावने मेकअप के साथ वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस मेकअप के साथ ही चुड़ैल के रूप में शिल्पा की स्माइल भी देखने लायक है। देखें, शिल्पा का हैलोवीन लुक: बता दें कि शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों अपने पति राज कुंद्रा के पॉर्न केस में जेल जाने को लेकर चर्चा में थीं। अब राज कुंद्रा जमानत पर रिहा हो चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा पिछली बार फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आई थीं जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। अब शिल्पा शेट्टी अपनी अगली फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CD8gx2
via IFTTT

कैंसर से ठीक होने के बाद महेश मांजरेकर को है इस बात का मलाल, बयां किया दर्द

डायरेक्टर और ऐक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने सोचा भी नहीं था कि जिस स्थिति को वह मामूली समझ रहे हैं, असल में वह इतनी घातक निकलेगी। महेश मांजरेकर को कुछ महीने पहले कैंसर ( cancer) होने के बारे में पता चला था और उस वक्त वह फिल्म 'अंतिम: द फाइल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि महेश मांजरेकर अब कैंसर फ्री हो चुके हैं और एकदम ठीक हैं। लेकिन उन्हें एक बात का मलाल है। महेश मांजरेकर को लगता है अगर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कैंसर का इलाज शुरू करवा लिया होता तो उनका ब्लैडर बच सकता था। बता दें कि महेश मांजरेकर को ब्लैडर में कैंसर हुआ था। इस बार में महेश मांजरेकर को तब पता चला था जब एक दिन शूट के दौरान ब्लीडिंग शुरू हुई। शूट के दौरान अचानक ही ब्लीडिंग, पता चला कैंसर है महेश मांजरेकर ने इस बारे में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बात की और साथ ही बताया कि आखिर उन्होंने कैंसर की बात को सबसे क्यों छिपाकर रखा। महेश मांजरेकर ने बताया, 'मेरा ब्लैडर ओवरऐक्टिव तरीके से काम कर रहा था और मैं इसका डेढ़ साल से इलाज करवा रहा था। लेकिन एक दिन 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग के दौरान, मुझे ब्लीडिंग होने लगी। इसलिए मैं डॉक्टर के पास गया और चेक करवाया। पता चला कि वो ओवरऐक्टिव ब्लैडर दरअसल कैंसर की वजह से था। मतलब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहा था। अगर डेढ़ साल पहले ही मैंने कैंसर का इलाज शुरू करवा लिया होता तो मैं अपने ब्लैडर को बचा लेता।' 3 महीनों तक चली कीमोथैरपी महेश मांजरेकर ने बताया कि 'अंतिम' की शूटिंग के दौरान उनकी तीन महीनों तक कीमोथैरपी चली। कीमो के साथ-साथ वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। महेश मांजरेकर ने बताया कि सलमान ने उनसे कहा कि वह विदेश जाकर इलाज करवाएंगे, लेकिन उन्होंने अपने देश के डॉक्टरों में भरोसा जताया और यहीं इलाज करवाया। महेश मांजरेकर ने कहा, 'मुझ पर कीमो का खास प्रभाव नहीं पड़ा। सर्जरी के बाद मुझे पूरी तरह ठीक होने में 3 महीने लगे।' महेश मांजरेकर ने यह भी बताया कि उन्होंने सबको हिदायत दे दी थी कि कोई भी उनके कैंसर के बारे में किसी को भी कुछ न बताए। महेश का कहना था कि बहुत से लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं, इसलिए वह कोई बड़ी बात नहीं थी। महेश को लग रहा था कि अगर वह अपने कैंसर के बारे में बताते तो कहीं लोग ये न सोच लेते कि वह सबकी दया चाहे रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले 'अंतिम' के ट्रेलर लॉन्च पर महेश मांजरेकर ने बताया था कि कैंसर के दौरान उन्होंने करीब 35 किलो वजन कम किया। लॉन्च पर ही सलमान खान () ने बताया था कि महेश मांजरेकर को कैंसर के बारे में तब पता चला था जब 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई थी। लेकिन उन्होंने यह बात सभी से छिपाकर रखी थी। 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की तो इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में जहां सलमान एक पुलिस अफसर के रोल में हैं, वहीं आयुष शर्मा एक विलन के रोल में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bvxNw6
via IFTTT

...तो इस साल शादी नहीं कर रहे हैं रणबीर कपूर-आलिया भट्ट? लेकिन अंगूठी वाली फोटो वायरल

बॉलिवुड में इस समय कई कपल के शादी की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि इस साल के नवंबर-दिसंबर के शादी के सीजन में और भी शादी कर सकते हैं। रणबीर और आलिया के अलावा कटरीना-विकी और राजकुमार-पत्रलेखा की शादी की चर्चा है। जहां कटरीना-विकी और राजकुमार-पत्रलेखा की शादी की खबरों को कन्फर्म माना जा रहा है वहीं रणबीर-आलिया की शादी की खबरें कुछ पक्की नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आलिया की अंगूठी वाली एक तस्वीर चर्चा में है। हमारे सहयोगी ETimes की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो भले ही कुछ दिनों पहले रणबीर और आलिया की शादी की सुर्खियां सामने आई हों मगर इनकी शादी इस साल नहीं होने जा रही है। रणबीर-आलिया के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि दोनों शादी तो करना चाहते हैं मगर यह इस साल शायद नहीं हो पाएगी। सूत्र ने बताया, 'आलिया और रणबीर के पास अपनी शादी के शानदार प्लान हैं और इसलिए वह इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वे अपनी शादी की प्लानिंग लंबे समय से कर रहे हैं।' इस सूत्र ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि शादी कब होनी है लेकिन इतना इशारा साफ दिया है कि यह 2021 नहीं बल्कि 2022 में ही होने वाली है। इसलिए अब ऐसा सोचना बंद कर देना चाहिए कि रणबीर और आलिया इस साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं। वैसे इससे पहले रणबीर के अंकल रणधीर कपूर भी साफ कर चुके हैं कि अभी तक उन्हें तो अपने भतीजे की शादी की कोई खबर नहीं है। वैसे आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी जो हालिया फोटो शेयर की है उससे बहुत सारी अटकलें लगने लगी हैं। दरअसल आलिया ने जो अपनी तस्वीर शेयर की है उसमें आलिया हाथ में रणबीर के लकी नंबर 8 की एक रिंग पहने दिखाई दे रही हैं। आलिया की एक दूसरी मिरर सेल्फी में भी उनके हाथ में यह रिंग नजर आ रही है। इसके बाद से अंदाजा लगाया जाने लगा कि आलिया-रणबीर की इंगेजमेंट हो चुकी है और अब शादी ही होना बाकी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर-आलिया की जोड़ी जल्द ही पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली है। इस फिल्म के अलावा आलिया की संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी जल्द ही रिलीज हो सकती है। इसके अलावा आलिया करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ भी काम कर रही हैं। रणबीर कपूर की बात करें तो वह 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'शमशेरा' और 'ऐनिमल' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह लव रंजन की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w4UAZ3
via IFTTT

बॉलीवुड ब्रीफ:रोहित शेट्‌टी की कॉप बेस्ड वेब सीरीज में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर की 'द लेडी किलर' में भूमि पेडनेकर की एंट्री



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/31dyRCZ

48 की हुईं ऐश्वर्या:मिस इंडिया बनने से के लिए ऐश्वर्या राय ने ठुकराया था राजा हिंदुस्तानी का ऑफर, 9वीं क्लास में मिला था पहला मॉडलिंग प्रोजेक्ट



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3GwSXs2

'पत्रलेखा ने पहली बार मिलने पर मुझे समझा था नीच आदमी', राजकुमार राव ने किया खुलासा

बॉलिवुड ऐक्टर () इस समय अपनी गर्लफ्रेंड () के साथ शादी की खबर को लेकर चर्चा में हैं। वह हाल ही में अपनी को-स्टार (Kriti Sanon) के साथ अगली फिल्म '' (Hum Do Humare Do) के प्रमोशन के लिए कमीडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे। 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से पूछा कि क्या उन्हें संयोग से फिल्में मिलती हैं या क्या फिल्ममेकर्स को लगता है कि वह वैवाहिक समस्याओं के लिए पर्फेक्ट फेस हैं। इस पर राजकुमार राव ने जवाब दिया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और इसलिए हर कोई चाहता है कि वह अनुभव करें कि भविष्य में किस तरह के मुद्दे सामने आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग चाहते हैं कि वह अपने प्रयासों के लिए तैयार रहें। राजकुमार राव ने ये भी बताया कि वह पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से कब मिले थे। राजकुमार राव ने खुलासा किया कि वे पत्रलेखा ने सोचा कि वह फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में उनके कैरेक्टर की तरह 'नीच आदमी' हैं और उनसे बात नहीं की। हालांकि, जब दोनों की बातचीत शुरू हुई तो दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। हाल ही में हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने बताया था कि राजकुमार राव और पत्रलेखा अगले महीने शादी करने जा रहे हैं। पत्रलेखा और राजकुमार राव की शादी के लिए जिस तारीख की चर्चा हो रही है, वह 10, 11 और 12 नवंबर हैं। कपल के कुछ करीबी सेलेब्स को पहले ही सूचित किया जा चुका है। बेशक, इंडस्ट्री से बाहर के दोस्त और रिश्तेदार भी शादी समारोह में होंगे। सूत्रों के अनुसार, यह एक करीबी समारोह होने जा रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव फिल्म 'हम दो हमारे दो' रिलीज हुई है। वह को-स्टार कृति सैनन के साथ इस फिल्म की रिलीज को इंजॉय कर रहे हैं। राजकुमार राव अब फिल्म 'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jS5U69
via IFTTT

मधुर भंडारकर ने जीनत अमान के साथ शेयर की तस्वीर, कुछ ऐसी दिखने लगी हैं गुजरे जमाने की दीवा

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने बॉलिवुड की दिग्गज और पुरानी ऐक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। दोनों की मुलाकात दुबई में आयोजित फिल्मफेयर (Filmfare event) इवेंट के दौरान हुई थी। इस तस्वीर में जीनत के चेहरे पर आज भी वही चमक नजर आ रही है, जिसके कायल हुआ करते थे दर्शक । मधुर भंडारकर ने जीनत अमान के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर लिखा, 'जब कभी भी जीनत अमान जी से मुलाकात हुई है काफी शानदार अनुभव रहा है। जीनत जी, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक ऑरिजनल दीवा के तौर पर आपकी कम्प्लीट पर्सनैलिटी सबके लिए हमेशा प्रेरणा रही है। खुशियां और अच्छे हेल्थ की हमेशा कामना करता हूं मैम।' जीनत अमान के साथ-साथ बॉलिवुड में गुजरे जमाने के कई बेहतरीन सितारे भी इस इवेंट में शामिल हुए, जिनमें प्रेम चोपड़ा, पद्मिनी कोल्हापुरे आदि भी शामिल हैं। इस मौके की कई और खूबसूरत झलकियों सोशल मीडिया पर नजर आई हैं, जो 70-80 के दशक के सितारों की यादें ताजा कर रही हैं। जीनत 'इंडियन आइडल सीज़न 12' के स्पेशल एपिसोड में भी नजर आई थीं। उनके सम्मान में कंटेस्टेंट्स ने जीनत अमान के पॉप्युलर गानों पर शानदार परफॉर्म किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GGufps
via IFTTT

कोरोना वायरस की चपेट में आईं उर्मिला मातोंडकर, खुद को किया घर में होम क्वॉरेंटीन

ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उर्मिला ने अपने पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैन्स से चिंता नहीं करने को कहा है। उर्मिला ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्होंने खुद को घर पर होम क्वॉरेंटीन कर लिया है। उर्मिला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और खुद को घर में आइसोलेट करके होम क्वॉरेंटीन कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोग तुरंत अपना टेस्ट करवा लें। साथ ही आप सभी प्यारे लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि दिवाली के त्योहार पर अपना ख्याल रखें।' इस बीच बता दें कि हाल उर्मिला पिछले दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में भी बयान दे चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख की तारीफ की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ऐसे कठिन समय पर शाहरुख का असली कैरेक्टर सामने आया है। उर्मिला ने कहा था कि शाहरुख ने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बेहद मैच्योर और सम्मानजनक व्यवहार किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jUOgi3
via IFTTT

एक्ट्रेस को हुआ कोरोना:उर्मिला मातोंडकर हुईं कोविड पॉजिटिव, बोलीं-मैं होम क्वारैंटाइन में ठीक हूं, दिवाली के मौके पर खास ख्याल रखें



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3Gvt4ZE

बातचीत:सिद्धांत चतुर्वेदी बोले- उम्मीद करता हूं कि मैं उत्तर प्रदेश में मौजूद टैलेंट्स का अच्छा रिप्रेजेंटेटिव हूं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3BuUtr8

सिद्धार्थ के फैंस नाराज:​​​​​​​शहनाज गिल के 'तू यहीं है' गाना रिलीज करने के बाद भड़के सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस, बोले- उसका नाम इस्तेमाल करना बंद करो



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3BsHciB

Video: कपड़े बदल रही थीं मीरा राजपूत, शाहिद कपूर की इस हरकत से हुईं नाराज

शाहिद कपूर (Shahid kapoor) ने वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना टॉप पहनने की कोशिश करती दिख रही हैं। हालांकि चुपके से बनाए गए इस वीडियो पर मीरा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और अपने हसबैंड को आगे के लिए सचेत भी किया है। वीडियो में शाहिद और मीरा के चारों ओर पेड़ ही पेड़ नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें मीरा ग्रीन कलर के कुर्ते को पहनने की कोशिश करती दिख रही हैं। शाहिद इस दौरान चुपके से मीरा राजपूत का वीडियो बना रहे हैं और कैमरे पर नजर पड़ते ही मारी चौक जाती हैं। अब यही वीडियो शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया है। शाहिद ने इस पोस्ट करते हुए मीरा राजपूत को लेजंड बताया है। हालाकि, मीरा की नाराजगी इस वीडियो पर साफ झलक रही है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है, 'क्या बकवास है। अब ठहरो और देखते जाओ।' यकीनन शाहिद के इस वीडियो का मीरा के पास कुछ अच्छा जवाब होगा। अब देखते हैं कि मीरा उन्हें किस तरह से जवाब देती हैं। बता दें कि शाहिद और मीरा हाल ही में अपने बच्चों के साथ मालदीव ट्रिप पर गए थे। पिछले वीक दोनों इस शानदार वकेसन से लौट भी आए हैं। शाहिद और मीरा ने इस वकेशन की कई खूबसूरत झलकियां पहले भी शेयर की हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GAf54X
via IFTTT

Drugs case: आर्यन खान के बाद मॉडल मुनमुन धमेचा भी हुईं जमानत पर जेल से रिहा

में फंसे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे शनिवार को आर्थर रोड जेल से जमानत पर रिहा हो गए। आर्यन तो शनिवार को रिहा हो गए थे मगर उनके साथ गिरफ्तार हुए और की रिहाई नहीं हो सकी थी। अब आर्यन के बाद उनके साथ गिरफ्तार हुईं मॉडल मुनमुन धमेचा रविवार को जेल से रिहा हो गई हैं। मुनमुन भायखला की महिला जेल में कैद थीं। रविवार को मुनमुन के वकीलों ने जमानत की कार्रवाई पूरी कर ली जिसके बाद जेल अधिकारियों ने उन्हें रिहा कर दिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन के साथ ही मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। मुनमुन और अरबाज दोनों की जमानत 15 हजार रुपये प्रत्येक के हिसाब से 7-7 लोगों ने दी है। इसके लिए मुनमुन के भाई के अलावा रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहे। एक वकील ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 15 हजार की श्योरिटी के लिए हर जमानतदार को इतनी रकम की अचल संपत्ति का सर्टिफिकेट देना पड़ा। 15 हजार से कम की श्योरिटी के लिए इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड और अड्रेस प्रूफ काफी होता है। शनिवार को मुनमुन के वकीलों ने जमानत की कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि शनिवार को कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने में 7:30 बज गए जिसके बाद मुनमुन को रिहा नहीं किया जा सकता था। इसलिए रविवार सुबह 8:30 बजे मुनमुन को जेल से रिहा किया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EysFno
via IFTTT

हैलोवीन पार्टी:अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका बनी परी, हार्दिक पंड्या का बेटा भूत वाली ड्रेस में आया नजर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZFUyuw

एक्शन डायरेक्टर से बात:हिंदुस्‍तान के दो सुदूर इलाकों में हो रही दो पेट्र‍ियोटिक वॉर फिल्‍मों की शूटिंग, पोर्ट ब्‍लेयर में शूट हुआ ‘तेजस’ का आखिरी शेड्यूल



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZET7wI

खास बातचीत:धीरज मिश्रा ने कहा-'हीरो ऑफ नेशन चंद्रशेखर आजाद' में दिखाएंगे उनके अनछुए पहलू



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZMtWZt

Saturday, October 30, 2021

रुबीना ने गांव में मां के साथ बैठकर लकड़ी के चूल्हे पर बनाया आलू पराठा, किचन वाला वीडियो वायरल

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इस वक्त अपने गांव में हैं और हिमाचल की वादियों का मजा ले रही हैं। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) मां के साथ घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर मां के साथ पराठा बनाती नजर आई हैं। अपने घर के किचन का यह वीडियो रुबीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रुबीना इस वक्त शहर के शोर-शराबे से दूर पहाड़ की वादियों में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं। रुबीना घर में मां का हाथ भी खूब बटाती हैं, जिसका नजारा इस वीडियो में साफ दिख रहा है। घर के किचन में बने लकड़े के चूल्हे के पास एक तरफ मां बैठी दिख रही हैं और दूसरी तरफ रुबीना बैठी हैं। उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां काफी ठंड है, वह मौजे और स्वेटर में किचन में मां के साथ बैठी हैं। मां आलू के पराठे की तैयारी करती दिख रही हैं, वहीं बेटी चूल्हें की आग में पराठा सेंकती दिख रही हैं। रुबीना के इस वीडियो पर फैन्स अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने इसे 'पहाड़ी स्वैग' बताया है। कइयों ने उन्हें इस तरह घर में काम करते देख हैरानी जताई है। रुबीना पिछले काफी समय से लगातार वकेशंस इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में रुबीना हसबैंड अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव ट्रिप पर थीं, जहां से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GB8FCC
via IFTTT

सिकंदर खेर के बर्थडे पर पापा अनुपम खेर ने किया विश, पूछा- शादी कब कर रहा है?

और के बेटे 31 अक्टूबर 2021 को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर पिता अनुपम ने सिकंदर को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बर्थडे विश किया है। अनुपम ने किरण और सिकंदर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन के मौके पर बेटे से शादी को लेकर भी सवाल पूछ लिया है। इसके साथ ही ने सिकंदर के साथ अपनी एक हालिया सेल्फी भी शेयर की है। अनुपम ने बर्थडे विश करते हुए पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्रिय सिकंदर हैपी बर्थडे। भगवान तुमको दुनियाभर की खुशियां, सफलता, शांति, स्वस्थ और लंबा जीवन दे। मुझे खुशी है कि हम दोनों कभी टिपिकल पिता-बेटे जैसे रिश्ते में नहीं रहे। एक व्यक्ति के तौर पर तुम्हारे साथ जीना शानदार रहा है। मैं अक्सर खुलेतौर पर नहीं कहता मगर मैंने तुमसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं और ऐक्टर के तौर पर तुमने जो फैसले लिए हैं उन पर मुझे गर्व है। तुम्हारा साल शानदार हो।' इस पोस्ट के साथ अनुपम ने अपनी मां दुलारी की तरफ से सवाल पूछते हुए लिखा, 'पर शादी कब कर रहा है?' देखें, अनुपम की पोस्ट: वैसे अनुपम से पहले किरण खेर भी सिकंदर की शादी की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी इच्छा है कि उनकी भी एक बहू हो जिसे वह साड़ियां और जूलरी गिफ्ट कर सकें। इस पर सिकंदर ने कहा था कि उन्हें बुरा लगता है कि उनकी मां की कोई बेटी नहीं है। इस पर किरण खेर ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगता है कि तुम शादी नहीं कर रहे हो। मैं कई दफा सोचती हूं कि मैं क्या करूं, किसको दूं और कौन पहनेगा।' इसके जवाब में सिंकदर ने कहा, 'मैं पहनूंगा आपकी साड़िया और जूलरी। मैं पहनूंगा, मां कसम।' बता दें कि सिकंदर खेर ने सोनम कपूर की कजन प्रिया सिंह से साल 2016 में सगाई की थी। हालांकि सगाई के तुरंत बाद ही दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ लिया था। उसके बाद से सिकंदर ने कभी रिलेशनशिप के बारे में पब्लिकली कुछ नहीं कहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GC9ScR
via IFTTT

Bigg Boss 15 Promo:तेजस्वी प्रकाश पर फूटा सलमान का गुस्सा, नहीं पसंद आई उनकी तल्ख आवाज

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत तो सीरियस नोट से हुई, लेकिन इसका अंत काफी मजेदार और फ़न से भरा रहा। शो में कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की। 'संडे का वार' भी ड्रामे से भरा रहने वाला है, जिसमें कुछ बातें फैन्स को हैरान भी कर सकती हैं। पिछले एपिसोड की तरह आनेवाले एपिसोड में भी घर के सदस्यों को सलमान खान के सान टास्क पर परफॉरम करना है। ऐसा लग रहा है कि आज की रात तेजस्वी प्रकाश को शो के होस्ट सलमान खान से डांट पड़ने वाली है। 'बिग बॉस 15' के प्रोमो वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आया है। इस वीडियो में सलमान खान उमर रियाज से पूछते नजर आ रहे हैं कि मुश्किल समय में वह किसकी मदद मागेंगे? वह तेजस्वी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि उनका फन लविंग नेचर को वजह बताते हैं। इस जवाब से वह संतुष्ट नहीं नजर आते हैं। इसपर सलमान खान कहते हैं कि वह किसी सीरियस सिचुएशन में किसी फन लविंग के पास क्यों जाएंगे? इस बात से नाराज होकर तेजस्वी सलमान की तरफ निशाना साधते हुए कहती हैं कि आप उससे ऐसे क्यों पूछ रहे हैं, क्या वह मुश्किल समय में मेरे पास नहीं आ सकते हैं क्या? तेजस्वी का तल्ख टोन सलमान खान को लगता है पसंद नहीं आया। सलमान ने फौरन तेजस्वी की तरफ रुख किया और उनके इस टोन को लेकर उन्हें सुना डाला। उन्होंने कहा, 'और आप मुझसे ऐसे क्यों बातें कर रही हैं? मुझसे इस तरह से बातें न करें मैडम। किसी की जान जा रही है, वह आपके पास कॉमिडी के लिए आना चाहता है, इसलिए कि आप फन लविंग हो।' तेजस्वी के साथ सलमान खान की नाराजगी भरी इन बातों ने हंसते-खिलखिलाते माहौल को पूरी तरह से शांत कर दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZyjDYu
via IFTTT

बर्थडे पर छोटी पार्टी रखेंगे शाहरुख खान! अगले महीने से कर सकते हैं शूटिंग पर वापसी

ड्रग्स केस में फंसे बॉलिवुड सुपरस्टार के बेटे शनिवार को फाइनली जमानत पर रिहा होकर घर पहुंच गए हैं। आर्यन के गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख खान ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स पर काम रोक दिया था। अब आर्यन के घर आने के बाद शाहरुख नवंबर में एक बार फिर काम पर वापस लौट सकते हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म 'पठान' और डायरेक्टर एटली की टीम को इस बारे में इन्फॉर्म भी कर दिया है। कुछ न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान 2 नवंबर को अपने बर्थडे पर एक छोटी सी पार्टी रखेंगे। इसके बाद 13 नवंबर को आर्यन के बर्थडे के बाद वह अपनी फिल्मों की शूटिंग पर दोबारा वापस आ जाएंगे। आर्यन के गिरफ्तार होने से पहले शाहरुख को 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना होना था मगर आर्यन के केस के बाद उन्होंने इस पूरे शेड्यूल को टाल दिया था। बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनैशनल ड्रग सिंडिकेट से उनके संबंध हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर को इस मामले में उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pOAt0l
via IFTTT

सवाई के तीसरे सॉन्ग ने मचाई धूम, VIDEO:रिलीज के बाद 3 दिन में 35 लाख से ज्यादा व्यूज, टॉप म्यूजिक में 10वें नंबर पर पहुंचा 'मौजूद है तू मेरी रग-रग में'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CvsetB

परी बनी नजर आई अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की बेटी वामिका, देखें तस्वीरें और वीडियोज

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और क्रिकेटर इस समय दुबई में हैं। अभी विराट में इंडियन टीम के कैप्टन हैं। दुबई में इसी बीच वीकेंड पर सभी क्रिकेटर्स और उनके फैमिली मेंबर्स ने हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया। दुबई के होटल में शनिवार को हुए इस आयोजन में क्रिकेटर्स के बच्चे अलग-अलग कॉस्ट्यूम्स में नजर आए। इनके बीच अनुष्का की बेटी वामिका भी परी बनी नजर आई है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वामिका परी की ड्रेस में यूनिकॉर्न हेयरबेंड लगाए दिखाई दे रही है। वामिका के अलावा तस्वीरों में हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविक का बेटा अगस्त्य भी भूत वाली ड्रेस में बेहद क्यूट नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा की बेटी समायरा और आर अश्विन की बेटियां आद्या और अकीरा भी नजर आ रही हैं। देखें, तस्वीरें और वीडियोज: बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका को जन्म दिया था। वामिका अब 10 महीने की हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक वामिका का चेहरा अनुष्का और विराट ने सामने नहीं लाया है। फिर भी उन्होंने बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। अभी तक उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायॉपिक में काम कर सकती हैं। प्रड्यूसर के तौर पर अनुष्का इरफान के बेटे बाबिल के लीड रोल वाली फिल्म 'काला' को प्रड्यूस कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BwbJfi
via IFTTT

Drugs Case: फिर खारिज हुई सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका

बॉलिवुड के मरहूम ऐक्टर से जुड़े में उनके फ्लैटमेट रहे की जमानत याचिका को एक बार फिर शनिवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इसी साल 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था और वह अभी जेल में बंद हैं। सिद्धार्थ पर ड्रग्स खरीदने के आरोप हैं। सिद्धार्थ ने एक नई जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की थी जिसे स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के जज डीबी माने ने खारिज कर दिया। इससे पहले भी सिद्धार्थ की जमानत याचिका खारिज की गई हैं। हालांकि अगस्त के महीने में उन्हें शादी करने के लिए कोर्ट ने अंतरिम राहत दे दी थी। शुक्रवार को पिठानी ने एक नई जमानत याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उनके ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाए गए हैं और उनके पास से बहुत कम मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था। कोर्ट में एनसीबी की तरफ से पैरवी करते हुए वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी ने हालिया तर्कों के आधार पर पहले भी जमानत मांगी है जिन्हें खारिज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी ने पिछली जमानत याचिका को भी हाई कोर्ट में दाखिल नहीं किया है और एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 27A के तहत एनसीबी के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिनों का वक्त होता है जो अभी तक खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले साल 14 जून के दिन सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद ईडी की जांच में ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने ड्रग्स ऐंगल से इस मामले में जांच शुरू कर दी थी। इस जांच में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कई लोगों के ड्रग्स चैट सामने आए थे। अभी मामले में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपी जमानत पर रिहा किए जा चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bnLnln
via IFTTT

फैंस की दीवानगी:पुनीत राजकुमार की आखिरी झलक पाने उमड़े लाखों फैंस, कई का रो-रोकर बुरा हाल, रातभर खड़े रहे स्टेडियम के बाहर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nGEtND

आज पुनीत राजकुमार की अंतिम विदाई:माता-पिता की समाधि के पास ही होगा अंतिम संस्कार, समाज सेवा में भी सुपरहीरो थे अप्पू



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3BH4VvP

बॉलीवुड ब्रीफ:राजकुमार-भूमि की 'बधाई दो' अगले साल रिपब्लिक डे विकेंड पर होगी रिलीज, सीमा पाहवा की 'ये मर्द बेचारा' का ट्रेलर आउट



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZErjZm

बिग बॉस 15:​​​​​​​गौतम गुलाटी- डाएंड्रा से लेकर राजा चौधरी-संभावना सेठ तक, बिग बॉस के घर में शुरू होते ही खत्म हो चुके हैं इन सेलेब्स के अफेयर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZHprPG

आर्यन को जेल से घर लेकर आए शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह, खान फैमिली की सुरक्षा के लिए लेते हैं इतनी रकम

बॉलिवुड ऐक्टर () के बेटे () ड्रग्स केस में जेल जाने के चलते लगातार सुर्खियों में रहे हैं। इसी बीच () भी चर्चा में आ गए हैं। आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई के दौरान वह शाहरुख खान की मैनजेर पूजा ददलानी के साथ थे। इससे पहले को अक्सर शाहरुख खान के साथ स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं भरोसेमंद रवि सिंह के बारे में... बॉलिवुड सिलेब्स अपने प्रेफेशन के कारण अक्सर बॉडीगार्ड के साथ नजर आते हैं। रवि सिंह सुपरस्टार शाहरुख खान के निजी सहयोगी हैं जो ये सुनिश्चित करते हैं कि शाहरुख खान जब भी बाहर निकले तो पूरी तरह से सुरक्षित रहें। फिल्म प्रमोशन हो, बर्थडे सेलिब्रेशन या पब्लिक अपीयरेंस रवि सिंह को हमेशा खान फैमिली की सुरक्षा में लगे रहते हैं। शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार की सुरक्षा एक कठिन काम है और रवि सिंह इसके लिए काफी अच्छी कीमत लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान से रवि सिंह अपने मेहनताने का सालाना 2.7 करोड़ लेते हैं। इस तरह से रवि सिंह बॉलिवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं। साल 2014 में शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह मुश्किल में पड़ गए थे। दरअसल, उन्हें बांद्रा कुर्ला पुलिस स्टेशन में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रवि सिंह ने कथित तौर पर एक ऐक्ट्रेस को एक अवॉर्ड फंक्शन में भीड़ को संभालते हुए स्टेज के पीछे एंट्री करने से रोक दिया था। उस समय उन्हें शाहरख खान के साथ जुड़े हुए 6 साल हुआ था। पुलिस ने बाद में रवि सिंह को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। रवि सिंह न सिर्फ शाहरुख खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए हुए हैं, बल्कि वह आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम की भी सुरक्षा करते हैं। 30 अक्टूबर को जब आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा तो रवि सिंह ही उनको लेने गए थे। वह आर्यन खान को सुरक्षित तरह से कार तक ले गए और जल्द ही मन्नत के लिए रवाना हो गए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pOgxuB
via IFTTT

रोहित शेट्टी की फिल्‍म में 'चुलबुल पांडे' और 'सिंघम' एकसाथ! सलमान खान-अजय देवगन मचाएंगे धमाल

एक दिल से 'दबंग' (Dabangg), दूसरा दिमाग से। एक दिलेर 'सिंघम' (Singham) तो दूसरा चुलबुला रॉबिनहुड पांडे। पुलिसिया फिल्‍मों के शौकीन दर्शकों के लिए इससे बड़ा सरप्राइज कुछ और नहीं होने वाला, जो () प्‍लान कर चुके हैं। कल्‍पना कीजिए, उस नजारे का जब बड़े पर्दे पर 'दबंग' () और 'सिंघम' () एकसाथ नजर आएंगे। वो भी पुलिस की वर्दी में। एक अपने दुश्‍मनों में इतने छेद करता है कि सब कन्‍फ्यूज हो जाते हैं... और दूसरा आता माझी सटकली। जी हां, इस ब्‍लॉकबस्‍टर आइडिया पर जल्‍द ही डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी काम करने वाले हैं। वह अपनी अगली फिल्‍म में सलमान खान और अजय देवगन को कास्‍ट करेंगे। फिल्‍म में सलमान जहां 'दबंग' के चुलबुल पांडे बनेंगे, वहीं अजय 'सिंघम' के बाजीराव सिंघम। इस फिल्‍म को लेकर शनिवार को 'बिग बॉस 15' में कमिटमेंट हो गई है। 'दबंग' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी का होगा मेल! शनिवार को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी और () गेस्‍ट बनकर पहुंचे थे। मौका था 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन का। लेकिन जाते-जाते रोहित, अपने सलमान सर से एक कमिटमेंट लेकर गए। यह कमिटमेंट है 'दबंग' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी के मेल का। पर्दे पर दो बड़ी सुपरहिट फ्रेंचाइजी एकसाथ। जाहिर तौर यह कारनामा रोहित शेट्टी ही कर सकते हैं। शो के सेट पर ही सलमान ने रोहित से वादा किया है कि वह उनकी इस फिल्‍म में काम करेंगे। यदि ऐसा होता है तो भारतीय सिनेमाई पर्दे पर यह पहली बार होगा, जब दो सुपर-डुपर हिट फ्रेंचाइजी के हीरोज एकसाथ स्‍क्रीन पर नजर आएंगे। 'बिग बॉस' के सेट पर ऐसे बढ़ी और बनी बात शो के सेट पर क्‍या हुआ, पहले ये जान लीजिए। रोहित शेट्टी ने सलमान से कहा, 'सर, आप मुझे कब से जानते हो।' सलमान बोले, 'बहुत साल से।' रोहित शेट्टी ने आगे पूछा, 'मैं इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के सेट पर आ चुका हूं, हर बार हमारी बात होती है। लेकिन आज मैं जानना चाहूंगा, आप बताएं कि चुलबुल पांडे और सिंघम एकसाथ कब आ रहे हैं। आज मैं वादा लेकर जाऊंगा।' इस पर सलमान हंसते हुए कहते हैं, 'ठीक है, वादा रहा।' रोहित इसके बाद कहते हैं, 'आपने वादा किया है और मैं जानता हूं कि आप अपना वादा जरूर निभाते हैं।' सलमान इस पर कहते हैं, 'हां, एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया, उसके बाद मैं किसी की नहीं सुनता।' ...तो फिल्‍म में कटरीना होंगी हीरोइन! कुल मिलाकर दोनों दिग्‍गजों की बात से यह तो पक्‍का है कि 'दबंग' और 'सिंघम' को साथ लाने की ख‍िचड़ी पक रही है। सलमान अपने वादे के पक्‍के हैं, इसलिए यह भी लगभग तय है कि इस फिल्‍म पर जल्‍द ही काम शुरू हो जाएगा। वैसे फिल्‍म में हीरोइन कौन होंगी, इसको लेकर भी हल्‍का इशारा कर दिया गया है। बहुत संभव है कि फिल्‍म में कटरीना कैफ भी नजर आएं। ऐसा इसलिए कि जब यह बात हो रही थी, तब कटरीना ने कहा, 'तो शूटिंग कब से शुरू हो रही है इस फिल्‍म की?' रोह‍ित शेट्टी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'आप तो सूर्यवंशी में हो, सूर्यवंशी की हीरोइन उसमें कैसे आ सकती है।' रोहित ने आगे कहा, 'ये तो मेरे और सलमान सर के बीच की बात है, अब हम फाइनल कर लेंगे कब से शूट करेंगे।' क्‍या मार्वल यूनिवर्स जैसी है तैयारी? हॉलिवुड के पर्दे पर सुपरहीरोज की टोली 'एवेंजर्स' से हम सभी वाकिफ हैं। पहले ये सुपरहीरोज भी अलग-अलग फिल्‍मों में थे। लेकिन बाद में मार्वल स्‍टूडियो को सभी को एकसाथ मिलाया और एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की शुरुआत की। रोहित शेट्टी साइंटिफिक फिक्‍शन से इतर रील लाइफ ऐक्‍शन के साथ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने पहले अजय देवगन के साथ 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्‍स'बनाई। फिर रणवीर सिंह के साथ 'सिम्‍बा' लेकर आए। अब अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' में सिंघम और सिम्‍बा को भी ला रहे हैं। ऐसे में अब अगर 'दबंग' चुलबुल पांडे की भी एंट्री होती है तो रोहित शेट्टी का अपना 'पुलिसिया यूनिवर्स' होगा। सुपरहीरोज जैसा नहीं, तो उससे कम भी नहीं। अजय और सलमान की जोड़ी सलमान खान और अजय देवगन असल जिंदगी में बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं। सिनेमाई पर्दे पर भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' और 2009 में 'लंदन ड्रीम्‍स' में दोनों ने साथ में काम किया है। इसके अलावा अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' में सलमान ने कैमियो किया था, जबकि सलमान खान की 'रेडी' में अजय देवगन कैमियो में नजर आए थे। इसके अलावा 1998 में रिलीज फिल्‍म 'सर उठा के जियो' में दोनों ही ऐक्‍टर्स के कैमियो थे। कुल मिलाकर यदि रोहित शेट्टी की योजना सफल हो जाती है कि पर्दे पर छठी पर अजय और सलमान एकसाथ नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mwd5Tn
via IFTTT

अवसान:कन्नड़ पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया शोक, बोले- 'इस खबर ने हमें सदमे में डाल दिया है'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pSTM8K

आ गई राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो' की रिलीज डेट

पिछले काफी समय से बॉलिवुड ऐक्टर और की आने वाली फिल्म '' काफी चर्चा में है। अब फाइनली इस कॉमिडी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। जंगली पिक्चर्स के प्रॉडक्शन तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है और यह अगले साल यानी 2022 के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रिलीज डेट की घोषणा करते हुए डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने कहा, 'हम लोग काफी उत्साहित हैं, बधाई दो गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक ऐसी कॉमिडी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों इसे देखते हुए उतना ही इंजॉय करेंगे जितना हमने इसे बनाते हुए किया।' इस फिल्म में पहली बार राजकुमार और भूमि की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में राजकुमार राव महिला थाने के एक पुलिसकर्मी जबकि भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे. शशि भूषण जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mqDIsx
via IFTTT

आर्यन खान की रिहाई पड़ी भारी, आर्थर रोड के बाहर से चोरी हुए 10 मोबाइल फोन

बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे ड्रग्स केस में जमानत पर से रिहा हो गए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार शाम को आर्यन को जमानत दिए जाने के आदेश दिए थे। हालांकि अदालती कार्रवाई और जमानत के कागज तैयार होने में इतना समय लगा कि आर्यन शनिवार को ही जेल से बाहर निकल पाए। इस दौरान 2 दिनों तक आर्थर रोड जेल के बाहर काफी तमाशबीन और फैन्स इकट्ठे रहे। हालांकि यह तमाशा देखना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। खबर है कि आर्यन की रिहाई से पहले शुक्रवार को आर्थर रोड जेल के बाहर खड़ी तमाशबीनों की भीड़ में लगभग 10 लोगों के फोन जेबकतरों ने पार कर लिए हैं। इस बारे में लाइव लॉ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया है। इसमें बताया गया है कि शुक्रवार को आर्थर रोड जेल के बाहर से लगभग 10 फोन चोरी कर लिए गए हैं। बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। लगभग 25 दिन जेल में रहने के बाद आर्यन खान अब अपने घर 'मन्नत' पहुंच गए हैं। आर्यन के साथ ही उनके साथ गिरफ्तार किए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। एनसीबी ने इन सभी पर ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3GEmH6C
via IFTTT

आर्यन खान ड्रग केस:आर्यन खान को जमानत मिलने से खुश हैं जूही चावला, बोलीं- 'ये हर किसी के लिए बड़ी राहत की बात है'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nEOISQ

Friday, October 29, 2021

सलमान खान दिवाली पर रिलीज करना चाहते थे 'अंतिम'? रोहित शेट्टी की रिक्‍वेस्‍ट पर टला 'सूर्यवंशी' से क्लैश

पिछले एक साल से ज्यादा समय से बहुत सी बड़ी फिल्मों के रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और फिर थिअटर्स बंद रहने के कारण कई फिल्मों में रिलीज टाल दी गई थी। इन फिल्मों में से एक की फिल्म '' भी शामिल थी। अब फाइनली यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। दिवाली के मौके पर कई अन्य मेकर्स भी अपनी फिल्में रिलीज करना चाहते थे मगर अब किसी भी बड़ी फिल्म का 'सूर्यवंशी' से क्लैश नहीं होगा। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो सूर्यवंशी से किसी फिल्म का क्लैश न हो इसकी जिम्मेदारी सुपरस्टार ने ली है। एक सूत्र ने बताया है कि पहले सलमान खान अपनी फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' को दिवाली के मौके पर रिलीज करने वाले थे जिसमें मुख्य भूमिका में उनके बहनोई आयुष शर्मा नजर आने वाले हैं। लेकिन इसी मौके पर ने अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को रिलीज करने की घोषणा कर दी थी। खबर की मानें तो इसके बाद रोहित शेट्टी ने सलमान खान से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि दिवाली के मौके पर वह अपनी फिल्म रिलीज न करें। रोहित शेट्टी ने कहा कि 'सूर्यवंशी' के लिए यह सही होगा कि उससे किसी बड़ी फिल्म का क्लैश न हो। इसके बाद सलमान खान इस बात के लिए राजी हो गए क्योंकि वह भी अपनी फिल्म 'अंतिम' का किसी बड़ी फिल्म से क्लैश नहीं चाहते थे। अब सलमान की यह फइल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी। वैसे सूर्यवंशी के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद यानी 12 नवंबर तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Gyk1XT
via IFTTT

जेल के बाहर आर्यन खान की पहली झलक, 28 दिन बाद रिहा हुआ शाहरुख-गौरी का लाडला

आखिरकार जिस पल का इंतजार था, वह आ ही गया। क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को 28 दिन बाद जेल से रिहाई मिल गई। आर्यन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दी थी, जिसके अगले दिन यानी शुक्रवार को रिहाई होनी थी। लेकिन पेपर वर्क में देरी के कारण रिहाई टल गई। शनिवार को सारा पेपर वर्क होने के बाद आर्यन को आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया। आर्यन के साथ-साथ दो अन्य आरोपियों-अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी रिहा कर दिया गया है। शाहरुख खान लाडले आर्यन को लेने आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने अपनी कार रेंज रोवर आर्यन को लाने के लिए जेल भेजी। आर्यन को सुबह 11 बजे जेल से रिहा किया गया। जेल से बाहर निकलने के बाद आर्यन, बॉडीगार्ड रवि के साथ रेंज रोवर में सवार हो गए। इससे पहले रवि, आर्यन का हैंडओवर लेने के लिए जेल के अंदर गए थे। पढ़ें: आर्यन के रिलीज का ऑर्डर शनिवार सुबह ही जेल पहुंच गया था, जिसके बाद रिहाई की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई थी। सुबह से ही आर्थर रोड जेल के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। शाहरुख के फैन्स भी भारी संख्या में आर्थर रोड जेल के बाहर जमा हो गए। जेल से रिहा होने के बाद गाड़ियों का काफिला आर्यन को लेकर सीधा मन्नत के लिए निकला। उधर 'मन्नत' में जश्न का माहौल है। आर्यन के जोरदार स्वागत के लिए 'मन्नत' को लाइटों और दीयों से पूरी तरह जगमग कर दिया गया। बता दें कि आर्यन खान की रिहाई शुक्रवार को होनी थी, लेकिन बेल ऑर्डर आर्थर रोड जेल देरी से पहुंचा और इस कारण रिहाई टल गई। लेकिन वकील सतीश मानशिंदे शनिवार सुबह-सुबह आर्यन की रिलीज का ऑर्डर लेकर जेल पहुंच गए। आर्यन की रिहाई की सारी जरूरी औपचारिकताएं शुक्रवार को ही पूरी हो गई थीं। ऐक्ट्रेस जूही चावला, उनकी जमानती बनीं। जूही चावला ने शुक्रवार को एनडीपीएस कोर्ट पहुंचकर आर्यन के लिए 1 लाख का बेल बॉन्ड भरा। आर्यन को कोर्ट ने 13 शर्तों के साथ जमानत दी है। अगर ये शर्तें नहीं मानीं तो जमानत रद्द भी हो सकती है। इनमें से कुछ शर्तें हैं- आर्यन खान को 11 से 2 बजे के बीच हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी। वह कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नही जा सकते। वह दूसरे आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश नहीं कर सकते। इसके अलावा एनसीबी जब बुलाएगी पेश होना होगा। एनडीपीएस कोर्ट में पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। कोर्ट की कार्यवाही पर कोई बयानबाजी नहीं होगी। वहीं 'मन्नत' पहुंचते ही आर्यन का जोरदार स्वागत हुआ। सुबह से ही जमा फैन्स ने आर्यन के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZxoKbl
via IFTTT

हैलोवीन पार्टी में काउबॉय बना सैफ-करीना का तैमूर, देखें तस्वीरें और वीडियोज

हॉलिवुड के बाद अब पर भी वीक का बुखार चढ़ता नजर आ रहा है। हर साल इस हफ्ते में बॉलिवुड के सिलेब्स और स्टारकिड्स हैलोवीन में अलग-अलग रूप में नजर आते हैं। अब हैलोवीन पार्टी में और के साहबजादे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। तैमूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायलर हो गई हैं। तैमूर की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें यह छोटा नवाब एकता कपूर और तुषार कपूर की बच्चों को दी गई हैलोवीन पार्टी में काउबॉय बना नजर आ रहा है। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें तैमूर अन्य बच्चों के साथ खेलता नजर आ रहा है। तस्वीरों में तैमूर के अलावा तुषार का बेटा लक्ष्य और एकता का बेटा रवी भी नजर आ रहा है। देखें, तस्वीरें और वीडियो: वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। सैफ अली खान हाल में फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे। अब सैफ अली खान सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा सैफ अली खान रानी मुखर्जी के साथ 'बंटी और बबली 2' में और तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में रितिक रोशन के साथ नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wbShDX
via IFTTT

Ananya Panday Birthday: करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे 30 अक्टूबर 2021 को अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही अनन्या पांडे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ही दिन पुरानी हैं मगर उनका रुतबा अभी से किसी टॉप सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। आइए, अनन्या के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

खूबसूरत ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का 30 अक्टूबर को बर्थडे है। अनन्या पांडे 2021 में 23 साल की हो गई हैं। अनन्या पांडे की इतनी कम उम्र में कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे।


Ananya Panday Birthday: करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे 30 अक्टूबर 2021 को अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही अनन्या पांडे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ही दिन पुरानी हैं मगर उनका रुतबा अभी से किसी टॉप सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। आइए, अनन्या के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।



2019 में किया था डेब्यू
2019 में किया था डेब्यू

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद अनन्या ने कार्तिक आर्यन के साथ 'पत्नी पत्नी और वो' और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में काम किया है।



करोड़ों रुपये है अनन्या पांडे की कमाई
करोड़ों रुपये है अनन्या पांडे की कमाई

भले ही अनन्या अभी फिल्म इंडस्ट्री में नई हों मगर उनकी फीस करोड़ों रुपये में हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये मेहनताने के रूप में लेती हैं। इसके अलावा अनन्या पांडे कई ब्रैंड के एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं।



केवल 22 साल में खड़ी कर ली करोड़ों की संपत्ति
केवल 22 साल में खड़ी कर ली करोड़ों की संपत्ति

भले ही अनन्या अभी केवल 23 साल की हों पर मगर उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। खबरों की मानें तो अनन्या की इस समय नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये के आसपास है। मतलब इतनी कम उम्र में ही उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बना ली है।



ड्रग्स केस में आया अनन्या पांडे का नाम
ड्रग्स केस में आया अनन्या पांडे का नाम

हाल में ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में भी अनन्या पांडे का नाम सामने आया था। इसके बाद एनसीबी ने अनन्या से पूछताछ भी थी। एनसीबी का दावा है कि अनन्या और आर्यन के बीच ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी।



इन फिल्मों में आएंगी नजर
इन फिल्मों में आएंगी नजर

अनन्या अभी तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह डायरेक्टर शकुन बत्रा की एक अनाम फिल्म में भी काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jPQD5X
via IFTTT

ग्रेट सन ऑफ कर्नाटक:पुनीत राजकुमार ने निधन के बाद दान की आंखें, उनसे इंस्पायर होकर अब एक्टर चेतन भी करेंगे नेत्रदान, फैंस से भी की अपील



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3nEOA5H

कोविड से एक्टर की डेथ:यूसुफ हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन, दामाद हंसल मेहता बोले-आज मैं सच में अनाथ हो गया



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CtRxML

27 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे आर्यन LIVE:कुछ देर में आर्यन की रिहाई की उम्मीद, शाहरुख के बॉडीगार्ड आर्थर रोड जेल के बाहर मौजूद



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3bqOtFg

क्या जूही की तस्वीर बनी आर्यन की रिहाई में रोड़ा:जमानती बनने पहुंचीं एक्ट्रेस के पास नहीं थीं उनकी दो तस्वीरें, कोर्ट ने लगाई फटकार



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZxgFn1

खास बातचीत:आहना कुमरा ने कहा-अमिताभ और नसीर से सीखा कि समय पर आइए और शिद्दत से काम कीजिए



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pRgvlG

भास्कर इंटरव्यू:भूमिका चावला बोलीं-मेरी मां की तबियत खराब देख सलमान खान खुद डॉक्टर बुलाकर लाए थे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3EAeyOJ

आर्यन खान की बेल पर बोलीं जूही चावला- अब बच्चा घर आ जाएगा, बहुत खुश हूं

क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में पिछले 27 दिनों से जेल में मुश्किल दिन काट रहे आर्यन खान (Aryan Khan) को आज रिहाई नसीब होगी। आर्यन को गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी। जमानत का ऑर्डर जारी होते ही जूही चावला () एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और आर्यन के लिए जमानती बनीं। उन्होंने आर्यन की जमानत के लिए 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा करवाया। जूही चावला से जब कोर्ट के बाहर पूछा गया कि जमानत के लिए क्या प्रक्रिया हुई तो उन्होंने बस यही कहा कि 'वो सब छोड़िए...बस अब बच्चा घर आ जाएगा।' आर्यन की जमानत में जूही का अहम रोल आर्यन खान की जमानत में जूही चावला का बेहद अहम रोल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर आर्यन के लिए बेल बॉन्ड साइन किया। इसका मतलब है कि अगर आर्यन 1 लाख रुपये नहीं चुका पाते हैं तो इसके लिए कानूनी तौर पर जूही चावला जिम्मेदार होंगी। जूही चावला ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। कोर्ट में जब जज ने जूही चावला से पूछा कि वह किसकी जमानत ले रही हैं तो उन्होंने आर्यन खान का नाम लिया और कहा कि वह उन्हें बचपन से जानती हैं। जूही बोलीं- बहुत खुश हैं, बच्चा घर आ जाएगा इसके बाद ही आर्यन की रिलीज के पेपर आर्थर रोड जेल भेजे गए। आर्यन की घर वापसी की खुशी जूही चावला के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। उन्होंने कहा भी कि यह फैमिली के लिए बहुत ही राहत की बात है। हम सभी बहुत खुश हैं कि यह अब खत्म हो गया है। शाहरुख और जूही का पुराना रिश्ता जूही चावला और शाहरुख खान का रिश्ता बेहद पुराना है। दोनों न सिर्फ पेशेवर तौर पर एक-दूसरे के परिवारों से जुड़े हुए हैं। जूही और शाहरुख ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। फिल्मों के अलावा दोनों ने बाद में क्रिकेट की दुनिया में भी एंट्री की और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी बने। वहीं, आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद पकड़ा था। उनके साथ दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था। आर्यन ने तब से लेकर 30 अक्टूबर तक का वक्त जेल में बड़ी मुश्किल से गुजारा। जो आर्यन कभी शानो-शौकत वाली जिंदगी जी रहा था, वहीं आर्यन जेल में कैदी नंबर 956 के नाम से रहा। लेकिन अब आर्यन 'मन्नत' लौट रहे हैं। कुछ ही देर में उनकी आर्थर रोड जेल से रिहाई हो जाएगी। शाहरुख खान अपने लाडले को लाने पहले ही आर्थर रोड जेल पहुंच चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nJ7uZe
via IFTTT

ड्रग्स केस में आर्यन खान की बेल पर बोले पीयूष मिश्रा- जो किया है वो भुगतेंगे, बच्चों को संभालें

क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan bail) की जमानत पर जहां 'मन्नत' में जश्न का माहौल है और फैन्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं ऐक्टर पीयूष मिश्रा () ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो किया है, वो आप भुगतेंगे।' आर्यन खान का एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद आर्यन को कस्टडी में लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, पीयूष मिश्रा से जब इस मामले में आर्यन की जमानत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा रिऐक्शन क्या होगा? किया उसने, उसको बेल मिल गई, बाहर आ गया वो।' पीयूष मिश्रा बोले- जो किया है, वो भुगतेंगे आप पीयूष मिश्रा ने आगे कहा, 'अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने या समीर वानखेड़े जाने। मुझे उससे क्या मतलब है? ठीक है हो गया। जो किया है, वो भुगतेंगे आप। आप अपने बच्चों को संभालें, बस यही है।' पढ़ें: शाहरुख संग इस फिल्म में किया काम बता दें कि पीयूष मिश्रा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिल से' में काम किया था। इसमें जहां शाहरुख लीड रोल में थे तो वहीं पीयूष मिश्रा सीबीआई अफसर के रोल में थे। पढ़ें: शाहरुख-गौरी का इन सेलेब्स ने बढ़ाया हौसला आर्यन खान के साथ-साथ एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के बाद उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी पकड़ा था। आर्यन के साथ-साथ हाई कोर्ट ने अरबाज और मुनमुन को भी जमानत दे दी है। हाई-कोर्ट में आर्यन का केस पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने लड़ा था। एनसीबी ने आर्यन पर ड्रग्स के सेवन और इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के आरोप लगाए थे। आर्यन के अरेस्ट के बाद जहां कई बॉलिवु स्टार्स ने चुप्पी साधे रखी, वहीं सलमान खान से लेकर संजय गुप्ता, करण जौहर, रवीना टंडन, सुजैन खान और रितिक रोशन समेत कई सेलेब्स इस मुश्किल वक्त में शाहरुख के साथ खड़े रहे। 27 दिन बाद रिहाई वहीं आर्यन खान आज यानी 30 अक्टूबर को रिहा हो जाएंगे। आज करीब 27 दिन बाद उन्हें रिहाई नसीब होगी। आर्यन की घर वापसी की खुशी में पूरे 'मन्नत' को रोशनी से जगमग कर दिया गया है। शाहरुख अपने लाडले को जेल से घर लाने सुबह 8 बजे ही आर्थर रोड जेल के लिए निकल गए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jRFfpX
via IFTTT

कुछ ही देर में आर्थर रोड जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान, रिहाई की प्रक्रिया शुरू

शाहरुख खान () के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में आज करीब 27 दिन बाद रिहाई मिलेगी। बताया जा रहा है कि आर्यन की रिहाई सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगी। जेल के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त और भी कड़े कर दिए गए हैं। बैरीकेडिंग भी कर दी गई है। वहीं आर्यन के पिता शाहरुख खान भी अपने गाड़ियों के काफिले के साथ सुबह 8 बजे ही आर्थर रोड जेल के लिए निकल गए थे। उधर, बेल ऑर्डर की (Aryan Khan bail order) कॉपी आर्थर रोड जेल पहुंच चुकी है। आर्यन की रिहाई की सारी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे बेल ऑर्डर की कॉपी आने के बाद सेशंस कोर्ट ने रिलीज ऑर्डर भी जारी कर दिया था। लेकिन समय रहते कागज आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच पाए। इस कारण शुक्रवार को आर्यन की रिहाई नहीं हो पाई थी। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने आज सुबह 5:30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली और उसमें रखे बेल ऑर्डर की कॉपी निकाली। अबसे कुछ ही देर में आर्यन को रिहा कर दिया जाएगा। आर्यन को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। ऐक्ट्रेस जूही चावला, आर्यन की जमानती बनी हैं। आर्यन को गुरुवार (28 अक्टूबर) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जमानत के लिए जस्टिस नितिन सांब्रे की अदालत ने ऑपरेटिव ऑर्डर दिया था। चूंकि बेल ऑर्डर की कॉपी शुक्रवार को आनी थी, इसलिए आर्यन को गुरुवार की रात भी जेल में ही बितानी पड़ी। वहीं शुक्रवार को कोर्ट से बेल ऑर्डर की कॉपी जारी होने के बावजूद आर्यन की रिहाई नहीं हो पाई। ऑर्डर की कॉपी दोपहर करीब 3:30 बजे मिली, लेकिन यह शाम 5:30 बजे तक भी आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच पाई। इस कारण शुक्रवार को भी आर्यन की रिहाई टल गई। जेल के नियम के मुताबिक, रिलीज ऑर्डर की कॉपी को शाम 5:30 बजे तक जेल के बाहर बने बॉक्स या जमानत पेटी में डाला जाता है, पर शुक्रवार को इसमें देरी हो गई। 13 शर्तों के साथ मिली जमानत हाई कोर्ट ने आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत तो दी, पर साथ में 13 शर्तें भी लगा दीं। अगर ये शर्तं नहीं मानीं तो जमानत रद्द भी हो सकती है। इनमें से कुछ शर्तें हैं- आर्यन खान को 11 से 2 बजे के बीच हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी। वह कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नही जा सकते। वह दूसरे आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश नहीं कर सकते। इसके अलावा एनसीबी जब बुलाएगी पेश होना होगा। एनडीपीएस कोर्ट में पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। कोर्ट की कार्यवाही पर कोई बयानबाजी नहीं होगी। पढ़ें: आर्यन के स्वागत के लिए 'मन्नत' तैयार उधर आर्यन खान के स्वागत के लिए 'मन्नत' को रोशनी से जगमग कर दिया गया है। दिवाली पर पूरे 'मन्नत' को लाइटों और दीया से रोशन किया गया है। मां गौरी खान, बहन सुहाना और भाई अबराम पलकें बिछाएं आर्यन के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। आर्यन पूरे 27 दिन परिवार से दूर रहे हैं और ऐसे में परिवार अपने चिराग की घर वापसी के जश्न में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mqgRgJ
via IFTTT

जमानत के बाद आर्यन खान का वादा, कुछ कैदियों की करेंगे आर्थिक और कानूनी मदद

ड्रग्स केस में फंसे सुपरस्टार के बेटे शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को 28 दिनों बाद जेल से जमानत पर रिहा हो सकते हैं। आर्यन को गुरुवार शाम बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। शनिवार को जमानत के कागजात जेल अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद आर्यन को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। वैसे ऐसा नहीं है कि आर्यन को जेल में रहते हुए कोई सबक नहीं मिला है। खबर है कि जेल में रहने के दौरान आर्यन ने जेल में बंद कुछ कैदियों की मदद करने का फैसला लिया है। कुछ रिपोर्ट्स में जेल अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि अपनी जमानत की खबर सुनने के बाद आर्यन खान काफी खुश हो गए थे। उन्होंने अपनी देखभाल के लिए जेल के स्टाफ को शुक्रिया भी कहा है। इसके बाद आर्यन ने वादा किया है कि वह जेल में बंद कुछ कैदियों के परिवारों की आर्थिक मदद पहुंचाएंगे। इसके अलावा उन्होंने इन कैदियों को कानूनी मदद देने का भी वादा किया है। बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक छापेमारी के दौरान 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनसीबी ने आर्यन पर ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। आर्यन के साथ गिरफ्तार किए गए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। अरबाज अभी आर्यन के साथ ही आर्थर रोड जेल में बंद हैं जबकि मुनमुन धमेचा भायखला के महिला कारावास में बंद हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZIOrGf
via IFTTT

दिग्गज ऐक्टर यूसुफ हुसैन का इंतकाल, डायरेक्टर हंसल मेहता बोले- आज सच में अनाथ हो गया

बॉलिवुड फिल्मों और टीवी के दिग्गज कलाकार का इंतकाल हो गया है। यूसुफ के इंतकाल की खबर मशहूर डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शेयर की है। हंसल ने यूसुफ के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। हंसल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं परेशानी में था। फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था। तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक पर साइन किया और शाहिद पूरी हो गई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे पिता समान थे। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।' हंसल ने आगे लिखा, 'आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिर में सिर्फ कहें 'लव यू लव यू लव यू'। यूसुफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया। अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं बुरी तरह आपको याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।' बता दें कि यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई है। उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर में रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vYyM1o
via IFTTT

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार की अंतिम विदाई:कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया पार्थिव शरीर, बेटी के अमेरिका से लौटने पर होगा अंतिम संस्कार



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pU6uUG

बॉलीवुड ब्रीफ:नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने OTT शो नहीं करेंगे, बोले- बेकार शो का डंपिंग ग्राउंड बना प्लेटफाॅर्म, सिद्धांत और शरवरी होस्ट करेंगे दिवाली पार्टी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3pMg6Rr

अभिजीत भट्‌टाचार्य का जन्मदिन:चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स करने के लिए कानपुर से मुंबई आए थे अभिजीत, आरडी बर्मन ने दिया सिंगिंग में ब्रेक और बदल गई किस्मत



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3mzwoeB

पुनीत राजुकमार की मौत से सदमे में फैंस:एमजीआर, जे जयललिता से लेकर करुणानिधि तक, जब सेलेब की मौत के सदमे से चाहनेवालों ने लगा लिया मौत को गले



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3mt9yoG

आर्थर जेल में खुश आर्यन:जमानत की खबर सुनकर बहुत खुश हुए थे, बैरक में दूसरे कैदियों की आर्थिक मदद करने का किया वादा

,

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3GALt7i

ड्रग्स केस:असलम मर्चेंट ने बताया जेल में अरबाज और आर्यन खान का हाल, बोले- आर्यन बाहर निकलने के लिए मिनट गिन रहे हैं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3vTgQ8c

भास्कर इंटरव्यू:विवादों में घिर रहे स्टारकिड्स पर विवेक वासवानी ने दिया रिएक्शन, बोले- 'आर्यन को शाहरुख की सफलताओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3mlGC1U

आर्यन खान को बेल:शेखर सुमन बोले, 'शाहरुख खान ने अब राहत की सांस ली होगी लेकिन उन्हें ये भी मालूम चला होगा कि इंडस्ट्री में कौन उनका सच्चा दोस्त है और कौन नहीं'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3mnyGx2

हम दो हमारे दो

हिरेन कोटवानीबॉलिवुड में आजकल हल्की-फुल्की फैमिली कॉमिडी ड्रामा फिल्मों का चलन चल रहा है। इन फिल्मों की खासियत यह होती है कि इन्हें हर तरह की ऑडियंस पसंद करती है। अगर ऐसी फिल्म में जमे हुए ऐक्टर्स हों तो इन्हें सफलता की गारंटी माना जाता है। ऐसी ही फिल्म '' है जिसमें , , और रत्ना पाठक शाह कॉमिडी का जबर्दस्त तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। कहानी: ध्रुव शिखर (राजकुमार राव) एक अनाथ लड़का है जो अपनी कठिनाइयों से लड़ते हुए एक सफल आदमी बन जाता है। वह अन्या मेहरा (कृति सैनन) से शादी करना चाहता है। अन्या एक ऐसे आदमी से शादी करना चाहती है जिसके पास एक प्यारी फैमिली और क्यूट डॉगी हो। अन्या की फैमिली एक एक्सिडेंट में खत्म हो गई थी जिसके बाद उसे भी अंकल ने अडॉप्ट कर लिया था। अब अन्या से शादी करने के लिए ध्रुव को अपना नकली परिवार बनाना है। इसके लिए वह पुरुषोत्तम मिश्रा (परेश रावल) को अपना पिता और दीप्ति कश्यप (रत्ना पाठक शाह) को अपनी मां बनने के लिए तैयार कर लेता है। हालांकि पुरुषोत्तम और दीप्ति की भी अपनी एक अलग कहानी है। रिव्यू: फिल्म की कहानी बहुत बढ़िया तरीके से शुरू होती है। डायरेक्टर अभिषेक जैन इससे पहले कई गुजराती हिट फिल्मों को डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले प्रशांत झा ने लिखा है जो उतना दमदार नहीं है जितना हो सकता था। फिल्म का फर्स्ट हाफ फास्ट है मगर सेकंड हाफ थोड़ा बोझिल है क्योंकि आपको सब कुछ पहले से ही पता होता है। फिर ऐसा लगता है कि फिल्म को जल्दबाजी में हैपी एंडिंग के साथ खत्म कर दिया गया। ऐक्टिंग: ऐक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव कहीं से भी कम पड़ते नहीं नजर आते। राजकुमार राव बिना किसी ज्यादा कोशिश के अपने किरदार को जी जाते हैं। कृति सैनन ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। देखा जाए तो फिल्म की जान परेश रावल और रत्ना पाठक शाह हैं जो एक समय के बाद फिल्म में लीड ऐक्टर्स की तरह नजर आने लगते हैं। दोनों की केमिस्ट्री फइल्म में गजब की दिखाई देती है। अपारशक्ति खुराना को हीरो के दोस्त के किरदार में टाइपकास्ट कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है। सानंद वर्मा, मनु ऋषि चड्ढा और प्राची शाह पंड्या सपोर्टिंग रोल्स में जंचे हैं। क्यों देखें: कुल मिलाकर यह एक अच्छी कॉमिडी फिल्म है। पूरे परिवार के साथ वीकेंड पर इसे देखा जा सकता है।


from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2ZE275u
via IFTTT

Tu Yaheen Hai... इमोशनल कर देगा सिद्धार्थ शुक्‍ला की याद में शहनाज गिल का सॉन्‍ग

टीवी ऐक्टर () के अचानक निधन ने फैन्स का दिल तोड़कर रख दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन उनकी गर्लफ्रेंड रहीं () के लिए एक बहुत बड़ा झटका था। काफी समय तक बिल्कुल अकेले रहने के बाद शहनाज वापस काम पर लौट आई हैं और उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सॉन्ग है का वीडियो रिलीज कर दिया है। बता दें कि हाल में शहनाज ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया था कि वह इस गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देंगी। अब उनके इस गाने के वीडियो को देखकर फैन्स काफी इमोशनल हो रहा हैं। गाने का वीडियो बिग बॉस के घर में शूट हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के एक सीन के साथ शुरू होता है। शहनाज ने इस गाने को खुद अपनी आवाज दी है। देखें, इस गाने का वीडियो: शहनाज के इस गाने के रिलीज होने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर इमोशनल हो रहे हैं। यूट्यूब पर फैन्स शहनाज की तारीफ कर रहे हैं और कॉमेंट्स में कह रहे हैं कि सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी कभी नहीं टूट सकती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल में अपनी पंजाबी फिल्म 'होंसला रख' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bjzigL
via IFTTT

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने आर्यन खान के लिए लिखा नोट, बेल मिली तो जोड़े हाथ

शाहरुख खान और गौरी खान की 'मन्‍नत' पूरी हो गई है। उनके लाडले को क्रूज ड्रग्‍स केस में 26 दिनों बाद जमानत ( Granted Bail) मिल गई है। एक इंतजार.... अब खत्‍म हुआ, क्‍योंकि 2 अक्‍टूबर की रात आर्यन को हिरासत में लिए जाने के बाद से ही शाहरुख और गौरी दुनिया के सामने आने से बच रहे थे। इस मुश्‍क‍िल घड़ी में तमाम सितारों के बीच एक शख्‍सि‍यत ऐसी भी थी, जो कोर्टरूम से लेकर NCB के दफ्तर तक एक पैर पर खड़ी रही। शाहरुख की मैनेजर () वकीलों के दफ्तर से कोर्ट की कार्यवाही तक 26 दिनों से दौड़ लगा रही थीं। ऐसे में जब आर्यन को बेल मिली तो पूजा ने इंस्‍टाग्राम पर 'हाथ जोड़' लिए। पूजा ने भेजा मेसेज, शेयर किया पोस्‍टबॉम्‍बे हाई कोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिली तो पूजा ददलानी ने ही शाहरुख को तुरंत मेसेज भेजा। वकीलों की टीम के साथ दफ्तर में बैठे शाहरुख की आंखें छलक उठीं। पूजा ने इसके बाद इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर आर्यन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, साथ ही एक नोट भी लिखा। 'सच की जीत हुई...'पूजा ने लिखा, 'ऊपर एक भगवान है... आप सभी का प्‍यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। सच की जीत हुई।' इतना लिखकर पूजा ने हाथ जोड़ लिए। 'मन्‍नत' के बाहर जश्‍न और वो मुस्‍कुराता चेहरा गुरुवार शाम आर्यन की जीत के बाद जहां शाहरुख खान के घर 'मन्‍नत' के बाहर जश्‍न का माहौल दिखाई दिया, वहीं देर शाम लीगल टीम के साथ शाहरुख की एक मुस्‍कुराती हुई तस्‍वीर भी सामने आ गई। 26 दिनों से चेहरे पर फैली मायूसी अब सिमट चुकी थी। शाहरुख को हंसता हुआ देख, उनके फैंस को भी सुकून मिला। 'न ड्रग्‍स का सेवन, न बरामदगी'बॉम्‍बे हाई कोर्ट में आर्यन को जमानत मिलने के बाद उनक लीगल टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, 'आर्यन शाहरुख खान को आख‍िरकार बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। पहले दिन जब से उन्‍हें हिरासत में लिया गया, उनके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। कोई सबूत नहीं हैं। न कोई सेवन हुआ है और न ही कोई साजिश की बात साबित हुई।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3k7sDeL
via IFTTT