अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) उन स्टार किड्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहा करती हैं। आलिया फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड के साथ बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं, जो उन्होंने बर्थडे विश करते हुए पोस्ट किया है। अनुराग कश्यप और आरती बजाज की बेटी आलिया सोशल मीडिया पर काफी बिंदास है औऱ उनका यह अंदाज केवल इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि उनके व्लॉग पर भी नजर आ जाता है। आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर (Shane Gregoire) को उनके 22वें बर्थड पर विश करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट में आलिया ने शेन के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और उन्हें पाने के लिए खुद को दुनिया की सबसे लकी गर्ल बताया है। इन तस्वीरो को पोस्ट करते हुए आलिया ने लिखा है, 'मेरे प्यार, तुम्हें 22 वें जन्मदिन की बधाई। तुमने मुझे एहसास कराया है कि मैं दुनिया की सबसे किस्मत वाली लड़की हूं। मैं खुशनसीब हूं कि तुमसे मिली। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी।' इस पोस्ट में कुछ तस्वीरों में आलिया और शेन काफी इंटीमेट नजर आ रहे हैं। आलिया ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें दोनों लिप लॉक करते दिख रहे हैं। आलिया के इस पोस्ट पर उनके दोस्त बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। आलिया इससे पहले भी बॉयफ्रेंड के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज़ पोस्ट कर चुकी हैं। इससे पहले आलिया के एक वीडियो की काफी चर्चा रही थी, जिसमें वह Beach पर बॉयफ्रेंड के साथ किस करती दिख रही हैं और शेन ने उन्हें गोद में उठा लिया था। बता दें कि अनुराग और आरती की शादी साल 1997 में हुई थी और 2009 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बावजूद आरती अपने एक्स हसबैंड के सपॉर्ट में तब उतर आई थीं जब पायल घोष ने फिल्ममेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। आलिया कश्यप के बॉलिवुड एंट्टी को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। पापा अनुराग ने कुछ समय पहले इस सवाल पर कहा भी था कि आलिया अडल्ट हैं और अपना फैसला खुद ले सकती हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mxgqld
via IFTTT
No comments:
Post a Comment