Tuesday, August 24, 2021

अहान शेट्टी-तारा सुतारिया की फिल्म Tadap की नई रिलीज डेट, जानें कब आ रही है सिनेमाघरों में

सुनील शेट्टी () के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया () के साथ 'तड़प' () से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म पहले सितंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट जारी कर दी है। फिल्म अब 3 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'पर्दे पर देखें 'तड़प' का जादू।' अहान और तारा ने इस साल मार्च में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अहान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट भी शेयर की थी और अपनी पहली फिल्म की रैपिंग पर अपनी फीलिंग्स शेयर की थी। उन्होंने लिखा था,'यह मेरी पहली फिल्म का रैप है। इन यादों को हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा। TADAP की पूरी टीम और उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना मोटिवेट किया।' इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने फिल्म में अहान के किरदार के बारे में बात की थी। मिलन ने कहा- 'अहान का किरदार इस फिल्म में थोड़ा अलग है जो थियेटर चलाता है। जिस सीन से शेड्यूल शुरू हो रहा है उसमें काफी ड्रामा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने तेलुगु कहानी को हिंदी दर्शकों के अनुकूल बनाया है। उन्होंने कहा, "मुझे इसकी ऑरिजिनल फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई है कि हमने इसे हिंदी दर्शकों के हिसाब से ढ़ाला है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gvwPmz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment