Friday, August 6, 2021

Raj Kundra Case में शर्लिन चोपड़ा से हुई पूछताछ, ऐक्‍ट्रेस ने सौंपे कई कागजात, कहा- मैं तो गवाह हूं

ऐक्‍ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से आख‍िरकार शुक्रवार को केस (Raj Kundra Case) में क्राइम ब्रांच ने पूछताछ कर ही ली। कुछ हफ्ते पहले ही पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को में समन जारी जारी किया था। समन मिलने के फौरन बाद शर्लिन ने कोर्ट का रास्‍ता अपनाया और अग्र‍िम जमानत की अर्जी डाल दी। हालांकि, शर्लिन की याचिका खारिज हो गई। ऐसे में शुक्रवार को जब शर्लिन क्राइम बांच के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचीं तो उनके हाथों में बहुत सारे कागजात दिखे। यही नहीं, पूछताछ शुरू होने से पहले शर्लिन ने यह भी दावा किया कि वह एक गवाह के तौर पर बयान देने (Sherlyn Chopra Questioned) के लिए पहुंची हैं। शर्लिन को सता रहा गिरफ्तारी का डरशुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे शर्लिन चोपड़ा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान उनके हाथों में ढेर सारे कागजात दिखे। शर्लिन ने बताया कि वह ये कागजात प्रॉपर्टी सेल को देने के लिए आई हैं। शर्लिन को जाहिर तौर पर मामले में गिरफ्तारी का डर सता रहा था, क्‍योंकि उन्‍होंने अग्र‍िम जमानत की अर्जी दी थी। शर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल महीने में राज कुंद्रा के ख‍िलाफ सेक्‍सुअल असॉल्‍ट को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। राज कुंद्रा की कंपनी से चल रही थी डील पर बातहालांकि शर्लिन से पुलिस ने क्‍या पूछताछ की, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन समझा जा रहा है कि उनसे सेक्‍सुअल असॉल्‍ट केस के साथ ही उन दावों को लेकर भी पूछताछ हुई है, जिसमें शर्लिन ने राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के फौरन बाद शर्लिन ने एक बयान जारी यह कहा था कि राज कुंद्रा के साथ उनकी कुछ बिजनस डीलिंग को लेकर बात हुई थी। हालांकि, शर्लिन ने यह भी कहा था कि यह हॉटशॉट्स ऐप के लिए नहीं था। शर्लिन ने दर्ज करवाया है मुकदमाशर्लिन चोपड़ा की श‍िकायत पर राज कुंद्रा के ख‍िलाफ सेक्‍सुअल असॉल्‍ट के मामले में आईपीसी की धारा 376, 384, 415, 420, 504 और 506, 354 (ए) (बी) (डी), के साथ ही 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है। इसके अलावा उनके ख‍िलाफ आईटी ऐक्‍ट की धारा 67, 67 (ए) और महिलाओं के गलत चित्रण की धारा 3 और 4 के खि‍लाफ भी केस दर्ज है। शर्लिन ने राज कुंद्रा पर लगाए हैं आरोपअपनी श‍िकायत में शर्लिन ने कहा था कि वह राज कुंद्रा के बिजनस मैनेजर के साथ एक बिजनस डील को लेकर बात कर रही थीं, लेकिन मेसेज पर बहस हो गई थी। बात 27 मार्च, 2019 की है। इसके बाद राज कुंद्रा उनके घर आए थे और उन्‍होंने जबरन शर्लिन को किस किया। शर्लिन ने बताया कि वह उस वक्‍त बहुत डर गई थीं। उन्‍होंने राज कुंद्रा को रोकने की भी कोश‍िश की थी, लेकिन वह नहीं रुके। बाद में शर्लिन ने राज कुंद्रा को धक्‍का दिया और भागकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। शर्लिन बोलीं- शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं राज कुंद्राशर्लिन ने अपनी श‍िकायत में यह भी कहा कि जब उन्‍होंने राज कुंद्रा को रोकने की कोश‍िश की थी, तब उन्‍होंने यह कहा था कि पत्‍नी के साथ उनके रिश्‍ते अच्‍छे नहीं हैं। राज कुंद्रा ने कथ‍ित तौर पर शर्लिन से कहा कि वह अपने घर पर अध‍िकतर वक्‍त परेशान रहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fzft80
via IFTTT

No comments:

Post a Comment