Friday, August 6, 2021

Raj Kundra Case: राज कुंद्रा की जमानत पर आज भी नहीं आ सकेगा फैसला, सुनवाई टली

पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में जेल में बंद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () के पति और बिजनसमैन (Raj Kundra) की जमानत याचिका पर 7 अगस्त शनिवार को भी कोई फैसला नहीं आ सकेगा। राज कुंद्रा की जमानत याचिका () पर 7 अगस्त को मुंबई का सेशंस कोर्ट सुनवाई करने वाला था मगर अंतिम समय पर इसे टाल दिया गया है। राज की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज शनिवार को उपलब्ध नहीं हैं। राज कुंद्रा को () की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर 2 अगस्त को सुनवाई हुई थी और अदालत ने इस पर फैसला 7 अगस्त तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प की जमानत याचिका को 4 अगस्त को खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने दावा किया था कि राज कुंद्रा और उनके सहयोगी कुछ जरूरी वॉट्सऐप चैट्स और वीडियोज को डिलीट कर रहे थे। मुंबई पुलिस ने जबरन पॉर्न वीडियो बनाने का मामला फरवरी में दर्ज किया था। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की गईं और जांच में राज कुंद्रा का नाम सामने आया। पुलिस का दावा है कि पॉर्न वीडियो परोसने वाले हॉटशॉट्स ऐप को राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सपाइन चलाती थी। इस ऐप को बाद में लंदन के केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया गया जिसके मालिक राज के बहनोई प्रदीप बख्शी हैं। पुलिस का आरोप है कि पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स के जरिए 1.17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AeGzce
via IFTTT

No comments:

Post a Comment