बांग्ला फिल्मों की ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद (Nusrat Jahan) अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बताया जा रहा है कि डिलिवरी के लिए नुसरत जहां हॉस्पिटल में भर्ती हो गई हैं। माना जा रहा है कि गुरुवार को नुसरत अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं। कुछ महीने पहले ही नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो नुसरत की डिलिवरी डेट अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले सप्ताह की है। नुसरत के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि ऐक्ट्रेस कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आ सकी है। नुसरत जहां पिछले दिनों ऐक्टर यश दासगुप्ता को डेट करने के चलते काफी चर्चा में रही थीं। नुसरत जहां ने 2019 में बिजनसमैन से तुर्की में शादी की थी। पिछले साल से नुसरत अपने पति निखिल से अलग रह रही हैं और उन्होंने अपनी शादी को मानने से ही इनकार कर दिया है। ऐसी खबर आई थी कि निखिल ने भी नुसरत के इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zkn0zd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment