Friday, August 6, 2021

नरगिस फाखरी का खुलासा, डायरेक्‍टर के साथ नहीं सोई इसलिए बॉलिवुड में खोया काम

इम्‍तियाज अली की फिल्‍म 'रॉकस्‍टार' में रणबीर कपूर के ऑपोजिट बड़ा डेब्‍यू करने वाली ऐक्‍ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) रातों-रात स्‍टार बन गई थीं। हाल ही में उन्‍होंने अपने संघर्ष के दिनों पर बात की जब उन्‍होंने जॉब्‍स गवा दीं क्‍योंकि वह कुछ चीजें करने के लिए तैयार नहीं थीं। ऐक्‍ट्रेस ने और क्‍या कहा, आइए जानते हैं...

नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) लंबे वक्‍त से फिल्‍मों से दूर हैं। इस बीच उन्‍होंने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि वह कुछ चीजें करने के लिए कभी तैयार नहीं हुईं।


नरगिस फाखरी का खुलासा, डायरेक्‍टर के साथ नहीं सोई इसलिए बॉलिवुड में खोया काम

इम्‍तियाज अली की फिल्‍म 'रॉकस्‍टार' में रणबीर कपूर के ऑपोजिट बड़ा डेब्‍यू करने वाली ऐक्‍ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) रातों-रात स्‍टार बन गई थीं। हाल ही में उन्‍होंने अपने संघर्ष के दिनों पर बात की जब उन्‍होंने जॉब्‍स गवा दीं क्‍योंकि वह कुछ चीजें करने के लिए तैयार नहीं थीं। ऐक्‍ट्रेस ने और क्‍या कहा, आइए जानते हैं...



फेम की नहीं हूं भूखी
फेम की नहीं हूं भूखी

इस बारे में एक न्‍यूज पोर्टल से बात करते हुए नरगिस ने कहा कि अपनी नैतिक चीजों के लिए उन्‍होंने बाउंड्री सेट कर रखी है। उन्‍होंने कहा कि वह फेम की भूखी नहीं हैं और काम के लिए वह कुछ चीजें नहीं कर सकती हैं जैसे नेकेड पोज देना या डायरेक्‍टर के साथ सोना। यही नहीं, ऐक्‍ट्रेस ने कहा कि उन्‍होंने काम खोया क्‍योंकि वह ऐसी चीजें करने के लिए तैयार नहीं थीं।



नरगिस की ऐसी जगह रहने की कोशिश
नरगिस की ऐसी जगह रहने की कोशिश

नरगिस ने आगे कहा कि वह ऐसी जगह रहने की कोशिश कर रही हैं जहां उनके हाई स्‍टैंडर्ड्स और बाउंड्रीज हों और इससे परेशानी होती है क्‍योंकि उन्‍हें एक बार से ज्‍यादा बाहर किया जा चुका है। उस निराशा की वजह से वह खुद से कहती रहती हैं कि वैल्‍यू वाले लोग अपनी तरह से जीतेंगे।



खुद के प्रति ईमानदार
खुद के प्रति ईमानदार

नरगिस के मुताबिक, वह हमेशा खुद के प्रति ईमानदार रही हैं और किसी को किसी भी चीज के लिए कन्विंस नहीं करने दिया है। उनके लिए नैतिकता और मूल्यों से बढ़कर कुछ भी नहीं है।



बॉलिवुड में क्‍यों आईं नरगिस
बॉलिवुड में क्‍यों आईं नरगिस

ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा कि वह बॉलिवुड में आईं क्‍योंकि कोई सेक्‍स सीन्‍स नहीं थे। मॉडलिंग में वे अक्‍सर आपसे टॉपलेस शॉट्स या ऐड में नेकेड होने के लिए कहते हैं लेकिन वह ऐसे स्‍टफ के लिए कभी सहज नहीं रहीं।



मिल रहे थे पैसे, मगर कह दिया 'नो'
मिल रहे थे पैसे, मगर कह दिया 'नो'

नरगिस कहती हैं कि मॉडलिंग के दिनों में एक अडल्‍ट मैगजीन का कॉलेज एडिशन था। उनके एजेंट ने कहा कि लड़कियों की जरूरत है और क्‍या वह ऐसा कुछ करना चाहेंगी। मैगजीन बड़ी थी और पैसे बहुत मिल रहे थे लेकिन फिर भी उन्‍होंने ना कर दिया।



बॉयफ्रेंड के साथ इंजॉय कर रहीं लाइफ
बॉयफ्रेंड के साथ इंजॉय कर रहीं लाइफ

फिलहाल, नरगिस सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूर हैं और बॉयफ्रेंड Justin Santos के साथ लाइफ इंजॉय कर रही हैं। कपल की तस्‍वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्‍सर वायरल होते हैं जो फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होते हैं।



इन फिल्‍मों में नजर आईं नरगिस
इन फिल्‍मों में नजर आईं नरगिस

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो नरगिस 'मद्रास कैफे', 'किक', 'मैं तेरा हीरो', 'हाउसफुल 3' और 'तोरबाज' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें उनके काम की काफी सराहना हुई थी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jtk5NV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment