Friday, August 6, 2021

आर बाल्‍की की थ्रिलर फिल्‍म में नजर आएंगे सनी देओल? साउथ के बड़े ऐक्टर से होगा सामना

'चीनी कम', 'पा' और 'पैडमैन' जैसी शानदार फिल्में बना चुके डायरेक्‍टर आर बाल्‍की (R Balki) अपनी अगली फिल्‍म में सनी देओल (Sunny Deol) को कास्‍ट कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों बाल्‍की अपनी अपकमिंग साइकलॉजिकल थ्रिलर के प्री-प्रॉडक्शन में बिजी हैं और फिल्‍म की कास्टिंग जोर-शोर से चल रही है। सनी देओल को फैंस ऐक्शन स्टार के रूप में जानते हैं और अब आर बाल्‍की की फिल्म उनकी इमेज बदल सकती है। इसकी वजह यह है कि सनी को कम ही थ्रिलर फिल्‍मों में देखा गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्‍म के लिए साउथ के मशहूर ऐक्‍टर दुलकर सलमान और ऐक्‍ट्रेस श्रेया धनवंतरि से भी बातचीत कर रहे हैं। बेटे करण के करियर को लेकर बिजी थे सनी बता दें, सनी पिछले कुछ वर्षों से अपने बेटे करण देओल के करियर को लेकर बिजी हैं। करण ने 'पल पल दिल के पास' से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था लेकिन फिल्‍म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में सनी अब करण के साथ 'अपने 2' की प्‍लानिंग कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। अनिल शर्मा पर देओल परिवार का भरोसा फिल्म 'अपने 2' का डायरेक्‍शन 'गदर: एक प्रेम कथा' फेम अनिल शर्मा करेंगे जो देओल परिवार के काफी करीबी हैं। अनिल ने सनी के साथ कई हिट फिल्में दी हैं और यही वजह है कि देओल परिवार ने उन पर भरोसा जताया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CoDF6P
via IFTTT

No comments:

Post a Comment