Sunday, August 1, 2021

जान्‍हवी कपूर करेंगी भारत के इस शहर में शादी, श्रीदेवी से कनेक्‍शन, लड़की ढूंढ रहे लोग ध्‍यान दें

जान्‍हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ड्रीम वेडिंग कैसी होगी, इसका खुलासा उन्‍होंने खुद कर दिया है। डेकोर से वेन्‍यू से लेकर फन बैचलरेट तक, ऐक्‍ट्रेस ने एक मैगजीन के शूट के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की जो कि सिंपल और बेसिक होगी। जान्‍हवी वीडियो में कहती हैं कि वह दो दिन में अपनी शादी खत्‍म करना चाहती हैं। उन्‍हें आश्‍चर्य होता है कि क्‍या रिसेप्‍शन जैसी चीज भी जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि उनकी बैचलरेट पार्टी yacht पर कैपरी में होगी और शादी तिरुपति में होगी। उनकी शादी के फंक्‍शन्‍स में श्रीदेवी का कनेक्‍ट भी होगा। शादी पर साड़ी पहनेंगी जान्‍हवी जान्‍हवी के मुताबिक, उनकी मेहंदी और संगीत सेरिमनी Mylapore स्थित घर पर होगी जो कि श्रीदेवी का पैतृक घर है। उनकी शादी की सजावट में मोगरे के फूल और मोमबत्तियां होंगी। दुलहन के रूप में वह कांजीवरम या pattu pavadai साड़ी पहनेंगी जो गोल्‍ड और आइवरी थीम पर बेस्‍ड होगी। समझदार इंसान की तलाश में जान्‍हवी जान्‍हवी ने यह भी बताया कि उनकी बहन अंशुला सारी चीजों पर नजर रखेंगे तो उनके पिता बोनी कपूर शादी के दौरान काफी इमोशनल हो सकते हैं। दूल्‍हे की बात पर ऐक्‍ट्रेस कहती हैं कि वह एक समझदार इंसान होगा क्‍योंकि वह अब तक किसी ऐसे शख्‍स से नहीं मिली हैं। अब इन फिल्‍मों में दिखेंगी जान्‍हवी वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्‍हवी ने हाल ही में 'गुड लक जेरी' की शूटिंग पूरी की है जिसे आनंद एल राय ने प्रड्यूस किया है। इसके अलावा वह 'दोस्‍ताना 2' में भी नजर आएंगी। वह अपने पिता बोनी कपूर के साथ भी एक फिल्‍म कर रही हैं। यह मलयालम फिल्‍म 'हेलेन' का रीमेक होगी जिसमें वह लीड रोल में दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A00NXg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment