ऐक्ट्रेस जरीन खान (Zarine Khan) वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को छिपाकर रखती हैं, लेकिन हाल ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने उनकी डेटिंग लाइफ की पोल खोल दी है। जरीन खान शिवांश मिश्रा (Shivansh Mishra) को डेट कर रही हैं। शिवांश मिश्रा 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। जरीन खान इस वक्त शिवांश के साथ गोवा (Zarine Khan Shivansh Goa vacation) में छुट्टियां मना रही हैं और उनकी कुछ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि शिवांश मिश्रा ने हाल ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। एक वीडियो में शिवांश, ज़रीन खान को 'स्वीटी' कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। वहीं शिवांश मिश्रा के बर्थडे पर ज़रीन खान ने उनके लिए बहुत ही प्यारा पोस्ट लिखा था। उन्होंने शिवांश के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'टेढ़ा है पर मेरा है, हैपी बर्थे मेरे शिव। भगवान तुम पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे। जो चाहो तुम्हें वो मिले।' बता दें कि जरीन खान और शिवांश मिश्रा में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर अभी तक ऑफिशली कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन ये वायरल तस्वीरें, वीडियो और जरीन का पोस्ट काफी हिंट दे रहा है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जरीन खान इस साल 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आई थीं, जो मई में रिलीज हुई थी। इससे पहले वह साल 2019 में एक पंजाबी फिल्म में नजर आई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Bboexg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment