Sunday, August 1, 2021

बाप रे! वीकेंड पर कितना खाती हैं करीना और करिश्मा, दिखाया वीडियो कि बाद में कैसा होता है हाल

करीना कपूर (kareena kapoor) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब वह प्रॉडक्डिव वीकेंड की बात करती हैं तो इसका मतलब क्या है। इस वीडियो में करिश्मा कपूर (Karisma kapoor) के साथ जी भर कर खाती नजर आ रही हैं और फिर 10 सेकंड के बाद जो उनका हाल होता है वह भी कैमरे में कैद है। करीना कपूर ने यह वीडियो फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) और सिस्टर्स डे (National Sisters Day) के मौके पर शेयर किया और दिखाया कि वीकेंड को वह घर में कैसे इंजॉय करती हैं। इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है, 'जब मैं कहती हूं कि लोलो और मेरा प्रॉडक्टिव वीकेंड रहा तो इसका मतलब ये होता है।' शेयर किए इस वीडियो में दोनों लंच और डेज़र्ट का मजा उठाती दिख रही हैं और फिर 10 सेकंड के बाद ही सोफे पर दोनों खर्राटे मारती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर रिया कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने भी कॉमेंट किए हैं। करिश्मा कपूर ने भी इस मौके पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें करीना करिश्मा के बाल बनाती दिख रही हैं और उनके हाथ में ड्रायर नजर आ रहा है। करीना कपूर की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' है, जिसकी शूटिंग उन्होंने मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले ही खत्म कर ली थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में आमिर खान नजर आनेवाले हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ होनी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ykpxsO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment