पंजाबी म्यूजिक वर्ल्ड के पॉप्युलर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने दिखाया है की दादी मां (Grandparents) का प्यारा कैसा होता है। गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम पर मौजूद यह वीडियो फैन्स के दिलों को छू रहा है। कहते हैं न कि इस दुनिया में कोई आपको अपने पैरंट्स से अधिक प्यार करता है तो वह ग्रैंड पैरंट्स ही होते हैं। गुरु रंधावा ने इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिश की है। गुरु रंधावा भी अपनी दादी के लाडले हैं और वह उनपर अपने स्टारडम की परछाई कभी नहीं पड़ने देते। गुरु रंधावा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सबके ग्रैंड पैरंट्स ऐसे ही होते हैं।' वीडियो पर लिखा भी है, 'आज मैंने अपनी दादी से 100 रुपये मांगे, उन्होंने मुझे 200 दे दिए।' वीडियो में बूढ़ी दादी मां अपने पोते की 100 रुपये की डिमांड पर दूसरे कमरे में जाती हैं और वहां रखे संदूक मके अंदर झोले से अपना छोटा सा पर्स निकालती दिख रही हैं। इसके बाद वह 100 की जगह 200 रुपये अपने बच्चे के हाथ में थमा देती हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक 31 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। गुरु रंधावा ने इससे पहले अपनी दादी के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है और उसे अपना बेस्ट फोटो बताया था। उन्होंने उस तस्वीर के साथ लिखा था कि वह बिना ग्रैंड पैरंट्स के आशीर्वाद के इतनी स्माइल नहीं कर पाते। हाल ही में गुरु रंधावा दुबई ट्रिप पर थे, जहां से उन्होंने कई खूबसूरत वीडियोज़ भी पोस्ट किए थे। उर्वशी रौतेला के साथ गुरु रंधावा का 'डूब गए' गाना काफी हिट रहा और लोगों को दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jeTxRN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment