Monday, August 23, 2021

तीन बच्चों के पिता प्रकाश राज की उम्र में 13 साल छोटी लड़की से प्यार के पीछे है दर्दनाक कहानी, यूं टूटी पहली शादी

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऐक्ट्रेस ललिता से शादी रचाई थी, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हुए। एक वक्त आया जब उनकी लाइफ में पोनी वर्मा ने एंट्री मारी और उस वक्त काफी दर्द से गुजर रहे थे ऐक्टर। आज 24 अगस्त को दोनों अपना 11वां सालगिरह मना रहे हैं।

प्रकाश राज (Prakash Raj)अपनी दूसरी शादी का 11वां सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रकाश राज को उम्र में 13 साल छोटी लड़की से आखिर कैसे हुआ प्यार, जबकि तब वह ऑलरेडी तीन बच्चों के पिता थे।


तीन बच्चों के पिता प्रकाश राज की उम्र में 13 साल छोटी लड़की से प्यार के पीछे है दर्दनाक कहानी, यूं टूटी पहली शादी

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऐक्ट्रेस ललिता से शादी रचाई थी, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हुए। एक वक्त आया जब उनकी लाइफ में पोनी वर्मा ने एंट्री मारी और उस वक्त काफी दर्द से गुजर रहे थे ऐक्टर। आज 24 अगस्त को दोनों अपना 11वां सालगिरह मना रहे हैं।



45 की उम्र में प्रकाश राज को दूसरी बार हुआ प्यार
45 की उम्र में प्रकाश राज को दूसरी बार हुआ प्यार

प्रकाश राज (Prakash Raj), जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। कई नैशनल अवॉर्ड्स पाने वाले 'दबंग' के बच्चा भैया प्रकाश राज आज साउथ से लेकर बॉलिवुड फिल्मी दुनिया तक में अपने विलन वाले अंदाज के लिए खूब चर्चित हैं। प्रकाश राज की प्रफेशनल लाइफ जितनी मजबूत रही है, पर्सनल लाइफ में उतना ही उठापटक रहा है। प्रकाश राज आज 24 अगस्त को अपनी दूसरी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। 45 की उम्र में उनकी लाइफ में उनसे करीब 13 साल छोटी लड़की की एंट्री की कहानी जरा हटकर है। (All Pics: ponyprakashraj Instagram)



पिता हमेशा नशे में डूबे रहते थे
पिता हमेशा नशे में डूबे रहते थे

हालांकि, प्रकाश राज ने लाइफ की शुरुआत से ही काफी तकलीफें झेली हैं। बताया जाता है कि बेंगलुरु में 26 मार्च 1965 में जन्मे प्रकाश राज ने मां को ही घर संभालते देखा है क्योंकि उनके पिता हमेशा नशे में डूबे रहते। कन्नड़,तमिल,मराठी फिल्मों में काम कर चुके प्रकाश राज ने साल 2009 में सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से बॉलिवुड में एंट्री मारी। उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग 2', 'हीरोपंती' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया है।



लाइफ में अचानक एक तूफान आया
लाइफ में अचानक एक तूफान आया

प्रकाश राज ने साल 2010 में आज के ही दिन (24 अगस्त) को दूसरी शादी रचाई थी। इससे पहले साल 1994 में उन्होंने तमिल ऐक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां और एक बेटा था। पहली शादी टूटने की कहानी भी काफी दर्दनाक है। लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा था और फिर एक दिन उनकी लाइफ में अचानक एक तूफान आया।



बेटे ने मौत के सामने हार मान ली
बेटे ने मौत के सामने हार मान ली

ललिता से प्रकाश राज को 2 बेटियां मेघना और पूजा है। इसके अलावा एक बेटा सिद्धू था जिसने 5 साल की उम्र में ही 2004 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि पतंग उड़ाने के चक्कर में सिद्धू टेबल से गिर पड़ा। करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद आखिरकार उस नन्हे बच्चे ने मौत के सामने हार मान ली। ललिता और प्रकाश राज दोनों अपने जिगर के टुकड़े के जाने के ग़म में डूब गए। ललिता अपने बेटे को लेकर इस कदर टूट गईं कि उन्होंने प्रकाश राज से अलग होने तक का फैसला ले लिया। आखिरकार इस घटना के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए और उन्होंने तलाक ले लिया।



तभी प्रकाश की लाइफ में आईं पोनी
तभी प्रकाश की लाइफ में आईं पोनी

जब प्रकाश औऱ ललिता अलग हो रहे थे उस दौरान उम्र में 13 साल छोटी करीब 32 साल की कोरियॉग्रफर पोनी वर्मा उनकी लाइफ में आईं। एक तरफ जहां प्रकाश तलाक के लिए अप्लाई कर चुके थे, वहीं पोनी उनकी एक फिल्म को कोरियॉग्राफ कर रही थीं। उनके साथ काम करने के दौरान प्रकाश राज को महसूस होने लगा कि वही उनकी बिखरी हुई लाइफ को संवार सकती हैं। दूसरी तरफ पोनी भी प्रकाश राज से काफी प्रभावित थीं। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई और फिर एक दिन उन्होंने इसे वैवाहिक रिश्ते में बदलने का फैसला ले लिया।



बेटियों ने कहा- कूल डैड, आगे बढ़िए
बेटियों ने कहा- कूल डैड, आगे बढ़िए

कहते हैं कि प्रकाश ने अपनी मां और बेटियों से बात की थी और बताया था कि वह पोनी के साथ अपनी आगे की लाइफ बिताना चाहते हैं। इस शादी से पहले प्रकाश राज ने पोनी को अपनी एक्स वाइफ और बेटियों से मिलवाया भी था। बेटियों ने पापा से कहा था- कूल डैड, आगे बढ़िए।



इस शादी के 11 साल पूरे
इस शादी के 11 साल पूरे

प्रकाश और पोनी ने अपनी इस शादी के 11 साल पूरे कर लिए हैं। दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपने पार्टनर को विश करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा है। पोनी ने लिखा है, '11 साल हो गए और हमने एक-दूसरे की जान नहीं ली है, एक अनजान जो अब मेरा सबकुछ है।' प्रकाश ने भी पोनी के लिए डार्लिंग वाइफ लिखकर उन्हें शानदार फ्रेंड, लवर और अपनी लाइफ का को-ट्रैवलर बताया है। प्रकाश राज को पोनी से एक प्यारा सा बेटा है।



खूबसूरत है फैमिली की बॉन्डिंग
खूबसूरत है फैमिली की बॉन्डिंग

पोनी वर्मा ने रक्षा-बंधन पर यह तस्वीर शेयर की, जिसमें फैमिली की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। भाई-बहनों की यह बॉन्डिंग प्रकाश राज की लाइफ के सबसे खूबसूरत रिश्ते की कहानी कहती नजर आ रही है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mrZ49r
via IFTTT

No comments:

Post a Comment