Thursday, April 22, 2021

Shravan's demise: वाइफ और बेटा नहीं कर पाएंगे श्रवण राठौर के अंतिम दर्शन, नदीम बोले- असहाय हूं

बॉलिवुड म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) की जोड़ी भी अब हमेशा के लिए टूट गई। 22 अप्रैल की रात ठीक 8:30 बजे श्रवण कुमार राठौर () ने अंतिम सांस ली और वह अलविदा कह गए। कोविड से पीड़ित श्रवण राठौर (Shravan Kumar Rathod ) को मुंबई, माहिम के रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। श्रवण कुमार की हाल ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें पिछले 48 घंटे से वेंटिलेटर पर रखा गया था। काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स की टीम उन्हें बचा नहीं पाई। श्रवण के जाने से जहां पूरी बॉलिवुड शॉक्ड है, वहीं उनके घर वालों का हाल बेहाल है। हाल ये है कि श्रवण कुमार के अंतिम स्संकार से पहले उनकी वाइफ और बेटा उनके आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएंगे। दरअसल दोनों खुद कोविड की चपेट में हैं। श्रवण राठौर की वाइफ और बड़ा बेटा दोनों अंधेरी के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। सीनियर लिरिसिस्ट समीर अनजान ने बताया की श्रवण का निधन मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है। उन्होंने कहा, 'इससे बुरा और क्या हो सकता है कि जब आप मौत की दलहीज पर हों या दुनिया छोड़ चुके तब आपके अपने ही आसपास न हों। नदीम-श्रवण की पॉप्युलर जोड़ी हमेशा के लिए खत्म हो गई है, जिसपर नदीम ने दुख जताया है। नदीम बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए रो पड़े और उन्होंने कहा, 'मेरा शानू नहीं रहा। हम लोगों ने साथ में पूरी जिंदगी देखी। हमने अपनी सफलता और अपनी असफलताएं साथ देखीं। हम लोग एक-दूसरे के साथ बड़े हुए थे। हमारा संपर्क कभी नहीं टूटा था और हमें कभी कोई अलग भी नहीं कर सकता। मैं बहुत दुखी हूं। मैं खुद को बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं श्रवण के परिवार की मदद करने और उसे आखिरी विदाई देने के लिए भी नहीं पहुंच सकता।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sNyE1s
via IFTTT

No comments:

Post a Comment