Thursday, April 22, 2021

Radhe ट्रेलर देख दिशा पाटनी के दीवाने हुए टाइगर श्रॉफ, पप्‍पा जैकी को बताया 'हैंडसम हीरो'

सलमान खान (Salman Khan)की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर ( out)आज रिलीज हो गया है। सलमान की फिल्म राधे के ट्रेलर को हर तरफ वाहवाही मिल रही है। फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सलमान, दिशा, जैकी और रणदीप की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्राफ ने भी फिल्म राधे का ट्रेलर देखने के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म की कई फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने पिता जैकी श्राफ, दिशा पटानी और सलमान खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। राधे का ट्रेलर देखने के बाद टाइगर ने सलमान, पिता जैकी और दिशा की तारीफ टाइगर श्राफ ने पिता जैकी श्राफ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, अभी भी सबसे हैंडसम हीरो... अपना बीरू। वहीं उन्होंने दिशा पटानी की ग्लैमरस फोटो शेयर कर लिखते हैं, बधाई हो... बहुत ही खूबसूरत लग रही हो दिशा। साथ ही टाइगर श्राफ, सलमान खान की भी फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, बधाई हो बीइंग सलमान खान... ट्रेलर के लिए ढ़ेर सारा प्यार। आपको बता दें कि ट्रेलर में सलमान खान का दमदार ऐक्‍शन है, तो वहीं रणदीप हुड्डा का स्वैग भी फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म राधे के ट्रेलर में दिशा पटानी का स्टाइलिश अंदाज और शानदार डांस फिल्म के ट्रेलर चार चांद लगा दे रहा है। ट्रेलर देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में ऐक्शन, ड्रामा, स्टोरी के साथ- साथ दिशा पटानी अपनी खास डांस स्टाइल से तड़का लगाने का काम बखूबी से करती दिखाई देंगी। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, फिल्म अब 13 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मल्टीफॉर्मेट और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी रिलीज़ होगी। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xg8wjj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment