Thursday, April 22, 2021

'कौआ बिरयानी' फेम विजय राज को यौन उत्पीड़न केस में फौरी राहत, कोर्ट से आया निर्देश

फिल्म 'रन' में कौआ बिरयानी वाले डायलॉग से लोगों को जमकर गुदगुदाने वाले ऐक्टर विजय राज (Vijay Raaz) को सेक्शुअल हैरसमेंट केस में थोड़ी राहत मिली है। पिछले दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने ऐक्टर के इस केस में फौरी तौर पर राहत दी है। इसी के साथ कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि आपराधिक मामले में जो भी कार्यवाही लंबित थी, उन सभी पर रोक लगाई जाए। बता दें कि विजय राज पर नवंबर 2020 में एक महिला एक्टर ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था। विजय राज के खिलाफ फिल्म 'शेरनी' के असिस्टेंट डायरेक्टर की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाया गया था। हालांकि, इसके बाद विजय राज ने भी उनके खिलाफ जवाबी एफआईआर दायर करवाया था। इस छेड़छाड़ के केस में विजय राज को नवंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि इसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। रिपोर्ट (लोकमत) के मुताबिक, विजय राज ने अपनी याचिका में इस बात का जिक्र किया है कि महिला ने जो अपनी शिकायत में कहा है वह उनकी बीमार मानसिकता और कल्पना पर बेस्ड है। उन्होंने कहा है कि महिला इन आरोपों के सहारे उनका इमेज खराब कर सीनियर ऐक्टर के नाम पर पॉप्युलैरिटी पाना चाहती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज का कहना है कि उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है। ऐक्टर ने यह भी कहा है कि सेक्सुअल हैरसमेंट का मामला केवल तभी साबित होता है जब कोई फिजिकल कॉन्टैक्ट जैसी बात शामिल हो। विजय राज ने महिला के आरोपों को बेसलेस और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि महिला ने अपनी शिकायत वापस भी ले ली है। विजयराज ने कहा कि फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए वह पहली बार गोंदिया गए थे। उन्होंने बताया कि यह असिस्टेंट का काम होता है कि वह शूटिंग के कॉल टाइम का बारे में बताए। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2020 को उस महिला ने उनके साथ शेड्यूल शेयर किया। महिला के आरोपों के मुताबिक, राज ने मॉर्निंग वॉक से आते हुए होटेल के गेट पर लिफ्ट के पास उनके कंधे पर हाथ रखा था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि प्रॉडक्शन हाउस ने कहा है कि एक्टर और वह महिला होटल से 125 किलोमीटर दूर थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sHC4CM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment