राजकुमार राव (Rajkummar Rao lavish home) ने पहली बार अपने घर के अंदर की झलकियां फैन्स को दिखाई हैं, जो बेहद लाजवाब है। राजकुमार राव ने अपने इस घर को लेकर ढेरों बातें भी कही हैं।
राजकुमार राव (Rajkummar Rao lavish home) ने मुंबई में हाल ही में दो फ्लोर वाला अलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। गुड़गांव में जन्मे और 16 लोगों की जॉइंट फैमिली में रह चुके राजकुमार राव का सपनों के इस शहर में काफी समय से अपनी खुद का आशियाना चाह रहे थे, जो आखिरकार उन्होंने पूरा कर लिया है। अब इस घर के अंदर की कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं, जिसमें उनका घर किसी महल से कम नहीं दिख रहा है। आइए, राज कुमार राव के खूबसूरत घर के अंदर की झलकियां देखते हैं।
राजकुमार राव के घर के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं
दरअसल एक पेंड ब्रैंड ने राजकुमार राव के घर के अंदर का नजारा शूट किया है और अब ये झलकियां इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। राजकुमार राव ने अपने इस घर को लेकर ढेर सारी बातें भी बताई हैं और कहा है कि यह पहला मौका है जब वह घर के अंदर की झलकियां दिखाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने इस घर को पाने के लिए जमकर मेहनत की है। (All Pics: Asian Paints youtube video grab)
उन्हें ज्यादा जैज़ी और शाइनी चीजें पसंद नहीं
राजकुमार राव का कहना है कि घर ऐसा होना चाहिए जहां आपको आकर सुकून और शांति महसूस हो। उन्हें ज्यादा जैज़ी और शाइनी चीजें पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घर ऐसा होना चाहिए कि आप किसी भी कोने मैं बैठें आपको सुकून फील होना चाहिए और उन्हें घर लौटना काफी अच्छा लगता है।
घर को तैयार करने में करीब 2 साल
उन्होंने बताया कि लिविंग रूम मैं बैठकर उन्हें पढ़ना, कॉफी पीना और बालकनी से बाहर का नजारा देखना बहुत पसंद है। राजकुमार राव ने बताया कि घर के अंदर की हर छोटी से छोटी चीज, चाहे फर्नीचर हो, रग्स हो, आर्ट वर्क हो काफी सोच-समझकर इसका चुनाव किया गया है। इस घर को तैयार करने में करीब 2 साल लगे हैं।
खुद हर जगह हर स्टोर्स पर गए
घर का सामान खरीदने के लिए वे खुद हर जगह हर स्टोर्स पर गए और एक-एक चीज चुना है। इनफैक्ट कलर, टेक्सचर और पेंट्स हर चीज को लेकर बारीकी से काम किया गया है।
घर को लेकर भी किया एक्सपेरिमेंट्स
उनका कहना है कि जिस तरह उन्होंने अपने कैरक्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स किया है, वैसे ही घर के रंगों को लेकर भी। कहीं डार्क ब्लू है तो उसके कॉम्बिनेशन के लिए ग्रे शेड्स भी मौजूद है। उन्होंने कहा- एक्सपेरिमेंट्स से डरना नहीं चाहिए, यह हमें करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया को इस घर को डिजाइन करने में उन्होंने डिजाइनर की भी मदद ली।
ऊपर वाला फ्लोर मीटिंग और पार्टी के लिए
उन्होंने बताया कि घर में ऊपर वाला फ्लोर मीटिंग और पार्टी के लिए है, जबकि लोअर फ्लोर प्राइवेट स्पेस है। उन्होंने दिखाया है कि वह कहां बैठकर पढ़ते हैं और कहां अपने डॉगी गागा के साथ बैठकर टाइम स्पेंड किया करते हैं।
काम से सीधे भागकर अपने घर पहुंचा करते हैं
राजकुमार राव ने बताया है कि वह ज्यादा पार्टियों में नहीं जाते और घर पर रहना पसंद करते हैं। इसलिए वह काम से सीधे भागकर अपने घर पहुंचा करते हैं और यहां अपनी स्पेशल दुनिया को जीना पसंद करते हैं।
अवॉर्ड्स के लिए अलग कॉर्नर
उन्होंने दिखाया कि नैशनल अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स तक के लिए घर को कौन सा कॉर्नर कैसे तैयार किया है।
2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलिवुड में डेब्यू
राज कुमार राव ने साल 2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलिवुड में डेब्यू किया। हालांकि, इन्हें पॉप्युलैरिटी मिली साल 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' से। 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'स्त्री', 'बरेली की बर्फी', 'ट्रैप्ड' राजकुमार राव की बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं।
'द वाइट टाइगर' हाल ही में हुई रिलीज़
हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'द वाइट टाइगर' रिलीज़ हुई जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के ऑपोजिट नजर आ रहे हैं। फिल्म पिछले दिनों ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wkvs0m
via IFTTT
No comments:
Post a Comment