सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने फैशन सेंस को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने एक मैगजीन (magazine cover) के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनके बोल्ड आउटफिट (bold outfit) को देखकर लोग भड़क गए हैं। (Sonam Kapoor harshly trolled)
इसमें कोई दोराय नहीं है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलिवुड की 'फैशन क्वीन' हैं। उनके कपड़ों का अंदाज (bold outfit) हमेशा दूसरों से जुदा होता है। लेकिन कई बार 'फैशन डिजास्टर' भी हो जाता है। कुछ ऐसा ही सोनम के साथ इस बार हुआ है। उन्होंने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट (magazine cover) करवाया है। बड़े शौक से उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की। लेकिन फैन्स और यूजर्स को उनके कपड़े पसंद नहीं आए। लिहाजा, हुआ ये कि सोनम कपूर बुरी तरह ट्रोल (Sonam Kapoor harshly trolled) हो रही हैं। सभी उनके आउटफिट का मजाक बना रहे हैं।
लोग 'कबूतर' से कर रहे आउटफिट की तुलना
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलिवुड डेब्यू करने वाली सोनम कपूर ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। ऐक्ट्रेस ने बड़े शौक से इसकी कवर फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। लेकिन जैसे ही तस्वीर सामने आई, यूजर्स सोनम के कपड़े देखकर भड़क गए। सोनम ने ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन पहना है, जबकि उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है। किसी यूजर ने सोनम के आउटफिट की तुलना 'कबूतर' से भी कर दी, जबकि किसी ने इसे बेकार बता दिया।
यूजर ने लिखा- ऐसा कौन पहनता है, छी
सोनम की फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा आउटफिट कौन पहनता है छी।' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ओह माय गॉड, ये क्या था।'
सोनम के कपड़े को 'वल्गर' बता रहे लोग
सोनम के कपड़ों का खूब मजाक बन रहा है। बहुत से यूजर इस आउटफिट को वल्गर भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'तुम क्या करना चाहती हो सोनम कपूर... ये वल्गैरिटी की नई सीमा है।'
पहले भी कई बार हो चुकी हैं ट्रोल
सोनम कपूर इससे पहले भी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि, वह रिप्लाई करने में भी काफी एग्रेसिव रही हैं। लेकिन अब वह ट्रोल्स को इग्नोर करना सीख गई हैं।
सोनम बोलीं- मुझे किसी की परवाह नहीं
सोनम ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अपने बारे में एक स्ट्रॉन्ग ओपिनयन रखती हूं। कोई मुझे यह नहीं बता सकता कि मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। मैं ऐसे लोगों की परवाह नहीं करती।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39Akni6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment