Saturday, April 3, 2021

रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूजा संग शेयर किया पुराना वीडियो, शक्ल देख छूट जाएगी हंसी

बॉलिवुड के सबसे स्वीट कपल की बात की जाए तो उसमें () और () को जरूर गिना जाएगा। रितेश और जेनेलिया के वीडियोज (Riteish Genelia Videos) सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर होते हैं। ऐसा ही एक मजेदार पुराना टिक-टॉक (TikTok Video) वीडियो रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी और लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। रितेश और जेनेलिया पिछले काफी समय से अपने मजेदार वीडियोज बना रहे हैं। इसके वीडियोज पहले ही तरह अभी भी पॉप्युलर हैं। यह काफी पुराना टिकटॉक वीडियो है जिसमें रितेश देशमुख के फेशल एक्सप्रेशंस देखकर निश्चित तौर पर आप लोटपोट हो जाएंगे। सोशल मीडिया यूजर्स भी रितेश-जेनेलिया के इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं। देखें, वीडियो: बता दें कि इससे पहले होली के दिन भी रितेश और जेनेलिया ने अपना एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उस वीडियो को भी काफी पसंद किया गया था। जेनेलिया तो अक्सर ही अपने मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नीचे देखें, जेनेलिया के कुछ मजेदार वीडियोज: बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने साल 2003 में एक साथ फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए और इनके 2 बेटे रियान और राहिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R3R2Gj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment