Saturday, April 3, 2021

कंगना ने शेयर किया 16 साल की जयललिता का वीडियो, पहली बार कैमरे को ऐसे किया था फेस

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिवंगत जयललिता (J. Jayalalithaa) की डेब्यू फिल्म की वो झलकियां शेयर की हैं, जिसमें वह पहली बार कैमरा फेस करती दिखी थीं। उस वक्त जयललिता मात्र 16 साल की रही थीं। कंगना अपनी अगली फिल्म 'थलाइवी' में दिवंगत ऐक्ट्रेस जयललिता का ही किरदार निभाने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना 'चली चली' रिलीज़ हुआ, जिसमें वह जयललिता के किरदार में बड़ी खूबसूरती से ढली दिख रही हैं। अब कंगना ने अपने इसी गाने पर एडिट किया हुआ वीडियो शेयर किया है, जिसमें जयललिता भी डांस करती दिख रही हैं। कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'शानदार एडिट, इसमें जया मां 16 की थीं, पहली बार न चाहते हुए भी उन्होंने कैमरे को फेस किया था, क्योंकि वह अपने परिवार के लिए इकलौती कमाने वाली बच्ची थी। इस गाने की शूटिंग करते हुए मेरा दिल इन ब्राइट यंग माइनर के बारे में सोचकर तड़प रहा है जिसके पास स्कॉलरशिप थी लेकिन पढ़ न सकीं।' इस वीडियो में जयललिता अपने उसी अंदाज और स्टाइल में दिख रही हैं, जिसमें कंगना अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'चली चली' में नजर आई हैं। कंगना के लटके-झटके हूबहू जयललिता के इस गाने की कॉपी नजर आ रहे हैं। बता दें कि कंगना की फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल 2021 को रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। कंगना की 'थलाइवी' के अलावा 'धाकड़' और 'तेजस' भी आनेवाली है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sQU2DR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment