Sunday, April 25, 2021

'बदसूरत हो गया था मेरा चेहरा, भर गया था पानी' कोएना मित्रा ने बताया सर्जरी के बाद का हाल

सभी जानते हैं कि कोएना मित्रा ने कुछ साल पहले अपने लुक्स को और बेहतर करने के लिए सर्जरी करवाई थी, लेकिन इसका उन पर गलत असर हुआ और चेहरा ही बिगड़ गया। कोएना मित्रा ने हाल ही अपनी उस सर्जरी पर बात की और बताया कि कहां क्या गड़बड़ हुआ था और बाद में उन्हें किस तरह की चीजें झेलनी पड़ीं।

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में 'साकी साकी गर्ल' (saki saki girl) कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने बताया कि सर्जरी के बाद उनके चेहरे का (Koena Mitra on her surgery and side effects) क्या हाल हुआ था और उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा। (Pics: Instagram/socialmedia)


'बदसूरत हो गया था मेरा चेहरा, भर गया था पानी' कोएना मित्रा ने बताया सर्जरी के बाद का हाल

सभी जानते हैं कि कोएना मित्रा ने कुछ साल पहले अपने लुक्स को और बेहतर करने के लिए सर्जरी करवाई थी, लेकिन इसका उन पर गलत असर हुआ और चेहरा ही बिगड़ गया। कोएना मित्रा ने हाल ही अपनी उस सर्जरी पर बात की और बताया कि कहां क्या गड़बड़ हुआ था और बाद में उन्हें किस तरह की चीजें झेलनी पड़ीं।



कोएना ने करवाई थी Rhinoplasty
कोएना ने करवाई थी Rhinoplasty

'मुसाफिर' फिल्म के 'साकी साकी' गाने से स्टारडम पाने वालीं कोएना मित्रा जब 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं तो उस वक्त भी उनकी सर्जरी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कोएना मित्रा ने करेक्शन सर्जरी करवाई थी, जिसका नाम है 'Rhinoplasty', जिसके बाद उन्हें कुछ साइड इफेक्ट्स हो गए। (फोटो: Voot)



'मेरे चेहरे पर सूजन आ गई'
'मेरे चेहरे पर सूजन आ गई'

'जूम' टीवी को दिए इंटरव्यू में कोएना मित्रा ने इस बारे में बात करते हुए बताया, 'हर एक बॉडी अलग तरह से रिऐक्ट कर सकती है। सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर सूजन आ गई थी। आप देखो तो एक फ्रैक्चर हुई टांग को ठीक होने में 6 महीने लग जाते हैं। हड्डी जुड़ने के बाद फिर टांग सुन्न हो जाती है और सूजन आ जाती है। रिकवर होने में ही एक-डेढ़ साल लग जाता है। तो मेरा केस भी कुछ ऐसा ही था।'



'चीकबोन्स पर सूजन, चेहरे पर पानी भर गया और...'
'चीकबोन्स पर सूजन, चेहरे पर पानी भर गया और...'

कोएना मित्रा ने आगे कहा, 'मेरे चीकबोन्स बुरी तरह प्रभावित हुए। उन पर बुरी तरह सूजन आ गई थी। चेहरे पर पानी भर गया था। उसकी वजह से चेहरा बहुत ही अजीब और बदसूरत दिखता था। सबको लगता कि कुछ तो गड़बड़ हुई है कहीं। लेकिन गलत जो हुआ था वह था मेरी बॉडी का सर्जरी के प्रति रिऐक्शन। सर्जरी गलत नहीं थी। यह कोई बड़ी इम्प्लांट सर्जरी नहीं थी। करेक्शन सर्जरी थी, लेकिन मेरी बॉडी ने कुछ अलग तरह से रिऐक्ट किया। मेरा पहला एक्सपीरियंस था, इसलिए मालूम नहीं था कि बॉडी किस तरह रिऐक्ट करेगी।'



'सर्जरी गलत नहीं थी..गलत रिऐक्शन था'
'सर्जरी गलत नहीं थी..गलत रिऐक्शन था'

कोएना मित्रा ने इस बात पर दुख जताया कि बहुत से लोगों ने बिना कुछ जाने ही उनकी सर्जरी को लेकर अजीब बातें फैलानी शुरू कर दीं। वह बोलीं, 'कुछ भी गलत नहीं हुआ था। बहुत से लोग बिना कुछ जाने या पड़ताल किए ही पीछे पड़ जाते हैं और बातें बनाने लगते हैं। उस वक्त मैं बहुत यंग भी थी, इसलिए मैंने सर्जरी करवाने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल की थी कि मेरी बॉडी किस तरह से रिऐक्ट करेगी। राइनोप्लास्टी कोई बड़ी चीज नहीं है। यह बहुत ही आम है और आप डॉक्टर से भी इसके बारे में पता कर सकते हैं। वो आपको बता देंगे कि सिर्फ ऐक्टर्स ही नहीं, अन्य प्रफेशन और नौकरीपेशा लोग भी इस सर्जरी को करवाते हैं।'



मॉडलिंग से करियर शुरू, 'मुसाफिर' से स्टारडम
मॉडलिंग से करियर शुरू, 'मुसाफिर' से स्टारडम

कोएना मित्रा ने स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी और उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स में भी हिस्सा लिया। कोएना मित्रा कई म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रहीं। साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रोड' के जरिए कोएना मित्रा को बॉलिवुड में ब्रेक मिला। हालांकि उन्हें स्टारडम फिल्म 'मुसाफिर' से मिला। 'ओ साकी साकी' गाने के बाद कोएना बॉलिवुड में सबकी फेवरिट बन गईं। फिल्मों के अलावा कोएना मित्रा टीवी पर भी दिखीं। 2009 में उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया और फिर 2019 में 'बिग बॉस 13' में नजर आईं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gBXijl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment