Sunday, April 4, 2021

वरुण धवन ने अपने अंदाज में बताया, इन दिनों कोरोना हमसे क्‍या कह रहा है, देखें मजेदार वीडियो

बॉलिवुड ऐक्‍टर वरुण धवन (Varun Dhawan) सोशल मीडिया (Social Media) पर सबसे ज्‍यादा ऐक्‍टिव रहने वाले सिलेब्रिटीज में से एक हैं। वह अक्‍सर फैंस को अपने फोटोज और वीडियोज के साथ ट्रीट देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। दरअसल, वरुण ने जो वीडियो क्‍लिप शेयर की है, वह उनकी फिल्‍म 'मैं तेरा हीरो' (Main Tera Hero) की है। इसमें उनका पॉप्‍युलर डायलॉग सुना जा सकता है, 'जब मैंने शहर छोड़ा था ना, पूरा शहर मुझको छोड़ने आया था। मैं दिखता हूं स्‍वीट, इनोसेंट, स्‍वामी टाइप का ना लेकिन मैं हूं बहुत बड़े (बीप) टाइप का...।' वीडियो में मजेदार ट्विस्‍ट अब इस वीडियो में छोटा सा मजेदार ट्विस्‍ट है। इसमें एडिट करते हुए लिखा गया है कि इस तरह कोरोना वायरस (Coronavirus) हमसे बात कर रहा है। अब वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और हंसने वाले इमोजी कॉमेंट सेक्‍शन में पोस्‍ट कर रहे हैं। 'भेड़िया' की शूटिंग कर रहे वरुणप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो वरुण इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में कृति सैनन (Kriti Sanon) के साथ अपकमिंग फिल्‍म 'भेड़िया' (Bhediya) की शूटिंग कर रहे हैं। बीते दिनों सेट से एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वरुण को कृति पानी की तरफ धक्‍का देती नजर आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dA2bWH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment