Sunday, April 4, 2021

कार्तिक आर्यन इस तरह से अपनी कोविड-19 रिपोर्ट का कर रहे हैं इंतजार, देखें तस्‍वीर

बॉलिवुड ऐक्‍टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों सेल्‍फ-क्‍वारंटीन हैं। 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के सेट पर शूटिंग के दौरान उन्‍हें कोरोना (Coronavirus) हो गया था। अब ऐसा लग रहा है कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और अब नई टेस्‍ट रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की। इसमें वह पोज देते दिख रहे हैं। इसके साथ ऐक्‍टर ने कैप्‍शन दिया, 'अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं।' अब फैंस उनकी इस तस्‍वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। रोक दी गई शूटिंगबता दें, हॉरर कॉमिडी फिल्‍म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग हाल ही में फिर से शुरू हुई जब लॉकडाउन के बाद तब्‍बू (Tabu) ने टीम को जॉइन किया। हालांकि, कोरोना की वजह से ही शूट एक बार फिर रुक गया। कार्तिक के ऑपोजिट कियारा आडवाणी डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी के मुताबिक, एक बार कार्तिक ठीक हो जाएं, उसके बाद आगे के प्‍लान के बारे में सोचा जाएगा। बात करें फिल्‍म की तो 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के ऑपोजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3um80y4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment